यूक्रेन पर जीत पुतिन के लिए सबकुछ; 50 हजार सैनिक खोने को तैयार, मेडिकल इमरजेंसी की तैयारी: रिपोर्ट

218
यूक्रेन पर जीत पुतिन के लिए सबकुछ; 50 हजार सैनिक खोने को तैयार, मेडिकल इमरजेंसी की तैयारी: रिपोर्ट

यूक्रेन पर जीत पुतिन के लिए सबकुछ; 50 हजार सैनिक खोने को तैयार, मेडिकल इमरजेंसी की तैयारी: रिपोर्ट

यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने सैनिकों को मरने देंगे… एक रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस लड़ाई में रूस अपने 50,000 सैनिकों को खोने के लिए तैयार है। इसमें कहा गया है कि यह तनाव और अधिक बढ़ने वाला है। कुछ लीक हुए दस्तावेजों के आधार पर, रिपोर्टों में दावा किया गया है कि रूस मेडिकल इमरजेंसी की तैयारी कर रहा है, जिसके लिए देश भर से डॉक्टरों को तैयार किया जाना है।

आईटीवी पत्रकार एम्मा बरोज ने 25 फरवरी को उप स्वास्थ्य मंत्री की ओर से साइन किए गए दस्तावेज को ट्वीट किया। इसमें रूस के मेडिकल ऑर्गनाइजेशन्स को जीवन बचाने और लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के उद्देश्य से तुरंत शामिल होने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। डॉक्युमेंट के मुताबिक, सरकार को ट्रॉमा, हृदय, मैक्सिलोफेशियल और बाल रोग सर्जन, एनेस्थेटिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, नर्स (ऑपरेटिंग रूम सहित) और संक्रामक रोगों के एक्सपर्ट्स की विशेष रूप से जरूरत है। 

‘लड़ाई जीतना पुतिन के लिए सबसे ज्यादा अहम’

मिरर ने खुफिया प्रमुखों के हवाले से दावा किया कि रूस 50,000 सैनिकों को खोने के लिए तैयार है, क्योंकि यह लड़ाई जीतना पुतिन के लिए सबसे ज्यादा अहम है। ऐसे में वह मरने वालों की संख्या से चिंतित नहीं हैं। हथियार विशेषज्ञ हामिश डी ब्रेटन-गॉर्डन ने मिरर से कहा, “अगर रूस फंस जाता है तो मुझे आश्चर्य नहीं होगा कि वे रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल करते हैं।”

यूक्रेन से आने वाले भारतीय यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर छूट, बिना कोविड-19 वैक्सीनेशन के भी मिलेगा प्रवेश

रूस को इस तरह के प्रतिरोध की नहीं थी उम्मीद

यूक्रेन के एक सैन्य अधिकारी ने आईटीवी को बताया कि पत्र से पता चलता है कि रूस को इस तरह के प्रतिरोध की उम्मीद नहीं थी। यूक्रेनी सेना के अनुसार, उन्होंने 3,000 से अधिक रूसी सैनिकों को मार डाला है और 200 को बंधक बनाया हुआ है। शनिवार को रूस ने सभी दिशाओं से हमले को व्यापक बनाने का आदेश दिया, क्योंकि यूक्रेन आत्मसमर्पण नहीं कर रहा है। 

यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में घुसे रूसी सैनिक

रविवार को रूसी सैनिक यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में घुस गए। खारकीव क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेह सिनेहुबोव ने बताया कि यूक्रेनी सेना शहर में रूसी सैनिकों से लड़ रही है और उन्होंने नागरिकों से घरों से बाहर नहीं निकलने को कहा है।

यूक्रेन में भारतीय छात्रों की ‘ढाल’ बना तिरंगा, तिरंगे के साये में वापस लौट रहे वतन

खारकीव की सड़कों पर गाड़ियां जल रहीं

खारकीव रूस की सीमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर है और रूसी सैनिक खारकीव में घुस गए हैं। इससे पहले तक वे शहर के बाहरी इलाके में ही थे और उन्होंने शहर में घुसने की कोशिश नहीं की थी। सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में रूसी वाहन खारकीव में चक्कर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं और एक वाहन सड़क पर जलता दिख रहा है।





Source link