Abhijit Bichukale ने सलमान के बाद Karan Kundrra पर किया वार, कहा- मेरे पेड़े का एड करेगा, 150 रुपये दूंगा

125
Abhijit Bichukale ने सलमान के बाद Karan Kundrra पर किया वार, कहा- मेरे पेड़े का एड करेगा, 150 रुपये दूंगा


Abhijit Bichukale ने सलमान के बाद Karan Kundrra पर किया वार, कहा- मेरे पेड़े का एड करेगा, 150 रुपये दूंगा

रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) के कंटेस्टेंट रहे अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। शो से बाहर निकलने के बाद उन्होंने होस्ट सलमान खान (Salman Khan) को बहुत भला-बुरा कहा था। अब इस बार उन्होंने BB15 के सेकंड रनरअप करण कुंद्रा (Karan Kundrra) पर तंज कसा है। उन्होंने करण को ‘बेरोजगार’ कहा है और उनकी मिठाई बेचने का ऑफर दिया है। ये भी बोला है कि इसके लिए वो 150 रुपये मजदूरी भी देंगे। अभिजीत ने अपने ट्वीट में करण की गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), प्रतीक सहेजपाल (Pratik Sehajpal) और उमर रियाज (Umar Riaz) का भी नाम लिया है।

अभिजीत बिचुकले ने ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है, ‘प्रतीक शमिता तेजस्वी उमर सारे अच्छे कलाकार तो बिजी हैं। सुन करण कुंद्रा तू मेरे पेड़े का एड करेगा क्या? 150 रुपये दूंगा।’

अभिजीत बिचुकले ने ‘बिग बॉस 15’ में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। घर में अजीब हरकतों की वजह से हर सदस्य उनसे परेशान था। होस्ट सलमान खान के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी। उन्होंने ये तक कह दिया था कि ‘बाल पकड़कर घसीटता हुआ बाहर ले जाऊंगा’।

शो से बाहर आने के बाद अभिजीत बिचुकले ने सलमान खान के खिलाफ खूब जहर उगला था। उन्होंने कहा था कि सलमान ने अब तक 14 सीजन चलाए हैं, 15वां सीजन मेरा रहा। मैं उसे दिखाऊंगा कि मैं क्या हूं। उसके जैसे 100 सलमान मैं गली में खड़ा करूंगा।

करण कुंद्रा की बात करें तो वो जल्द ही सिंगर और ‘बिग बॉस 15’ की को-कंटेस्टेंट अकासा सिंह के साथ एक म्यूजिक वीडिोय में नजर आएंगे। वो इस समय गोवा में हैं और वहां से कई शानदार फोटोज शेयर की हैं। वहीं, उनकी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश उन्हें बहुत मिस कर रही हैं और उनसे जल्द लौटने को कहा है।


यहां दिलचस्प बात ये है कि तेजस्वी प्रकाश भी करण कुंद्रा के साथ गोवा में थीं। दोनों ने म्यूजिक वीडियो के लिए शूट किया और इसके बाद वो ‘नागिन 6’ की शूटिंग के लिए फ्लाइट से वापस मुंबई आ गईं।


तेजस्वी प्रकाश ने हमारे सहयोगी ई-टाइम्स से बात करते हुए कहा था, ‘मैं ब्रेक लेना मिस कर रही हूं और कौन गोवा छोड़ना चाहेगा, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो काम करना अच्छा है और मुझे बहुत खुशी है कि मैं एक सेट से दूसरे सेट जा रही हूं। वास्तव में भले ही मैं ‘बिग बॉस’ से बाहर हूं, लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि मैं अभी भी हर समय कैमरों के आसपास हूं, लेकिन कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि मुझे अपना काम पसंद है।’

वहीं, ‘बिग बॉस 15’ से निकलने के बाद करण कुंद्रा सोशल मीडिया पर कुछ बड़े ब्रांड्स को प्रमोट कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में फोटोशूट भी कराया। उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई हैं। वहीं, प्रतीक सहेजपाल और उमर रियाज के भी म्यूजिक वीडियो जल्द ही रिलीज होने वाले हैं।





Source link