Bhilwara News: SDM ने बजरी भरे 2 ट्रैक्टर पकड़े, पटवारी ने छोड़ने के बदल मांगी ₹50000 की रिश्वत, दलाल संग अरेस्ट

177
Bhilwara News: SDM ने बजरी भरे 2 ट्रैक्टर पकड़े, पटवारी ने छोड़ने के बदल मांगी ₹50000 की रिश्वत, दलाल संग अरेस्ट

Bhilwara News: SDM ने बजरी भरे 2 ट्रैक्टर पकड़े, पटवारी ने छोड़ने के बदल मांगी ₹50000 की रिश्वत, दलाल संग अरेस्ट

Rajasthan News: 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी और दलाल को एसीबी ने गुरुवार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी और दलाल ने परिवादी से दो ट्रैक्टर ट्रोली छोड़ने की एवज़ 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। लेकिन बाद में सौदा 25 हजार रुपये में तय हुआ।

 

हाइलाइट्स

  • पटवारी और दलाल रिश्वत लेते गिरफतारी
  • बजरी ले जाने वाले दो ट्रैक्टर ट्रोली एसडीएम ने जब्त की थी
  • छुड़वाने के लिए पटवारी ने मांगी 50 हजार रुपये की रिश्वत
प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा: राजस्‍थान के भीलवाड़ा जिले में भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरों ने एक पटवारी और उसके दलाल को 25 हजार रूपये की रिश्‍वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही इन दोनों के आवास और अन्‍य ठिकानों पर तलाशी जारी है। भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो बूंदी के पुलिस निरिक्षक ताराचन्‍द ने बताया कि जहाजपुर उपखण्‍ड के परिवादी नेमराज मीणा ने इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई थी।

शिकायत के अनुसार 19 फरवरी को जहाजपुर उपखण्‍ड अधिकारी ने दो ट्रेक्‍टर-ट्रोली को रोक लिया था। ऊंचा ग्राम के पटवारी भैरू सिंह गुर्जर और उसका दलाल महेन्‍द्र मीणा ने परिवादी से प्रति ट्रेक्‍टर 25 हजार रुपये के हिसाब से 50 हजार रुपये की रिश्‍वत मांगी। परिवादी की शिकायत के बाद एसीबी ने इनका गोपनीय सत्‍यापन करवाया। पटवारी भैरू सिंह गुर्जर और उसका दलाल महेन्‍द्र मीणा ने परिवादी को बुलाकर कहा कि हमारे कहने पर एसडीएम साहब तुम्‍हारा ट्रेक्‍टर छोड़ देंगे।
राजस्थान में खाकी फिर दागदार, जयपुर में रिश्वतखोर थानेदार और करौली में ASI रंगे हाथ गिरफ्तार
रिश्वत मांगने के सत्‍यापन के बाद एसीबी ने ट्रेप की कार्यवाही की। परिवादी 50 हजार रुपए का इंतजाम नहीं कर पाया। इसलिए 25 हजार रुपये की रिश्‍वत लेते दलाल महेन्‍द्र मीणा को गिरफ्तार कर लिया गया। और प‍टवारी को देवली कस्‍बे में उसके कार्यालय से गिरफ्तार कर लिया। जहाजपुर उप खंड अधिकारी की ओर से बजरी भरी दो ट्रैक्टर ट्रोली 19 फरवरी से 24 फरवरी तक पांच दिनों तक पुलिस को सुपुर्द नहीं की गई। खनिज विभाग को सूचित करने में देरी की जांच भी भ्रस्टाचार निरोधक ब्यूरो कर रहा है। ये दोनों ट्रैक्टर ट्रोली पांच दिनों से पकड़े गए पटवारी की निगरानी में ही थी।

Rajasthan News: ढाई लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार अफसर का बेशर्म बयान

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : patwari-dalal-arrested-red-handed-taking-alleged-bribe-of-25-thousand-rupees in bhilwara
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News