गांव-ढाणियों तक पहुंचाया जाएगा राज्य का पहला कृषि बजट, जानें Gehlot सरकार की ‘ख़ास’ व्यवस्था | Rajasthan Budget CM Ashok Gehlot first farm budget latest news update | Patrika News h3>
Rajasthan State Finance and Farm Budget Latest News and Updates – राज्य बजट के साथ कल पेश होगा पहला कृषि बजट, सीएम अशोक गहलोत पेश करेंगे राज्य और कृषि बजट, बजट भाषण का सुबह 11 बजे से होगा लाइव प्रसारण, सीएम गहलोत के यूट्यूब-फेसबुक पेज पर होगा प्रसारण, ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तर पर की गई व्यवस्था, राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर दिखाया जाएगा लाइव प्रसारण, सभी जिला कलक्टर कार्यालयों में भी रहेगी प्रसारण व्यवस्था
जयपुर
Published: February 22, 2022 10:48:55 am
जयपुर।
राज्य बजट के साथ कल प्रदेश का पहला कृषि बजट ( State and Farm Budget ) पेश होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट भाषण ( Budget Speech ) पढ़ना शुरू कर देंगे। इस महत्वपूर्ण दिवस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बजट भाषण के लाइव प्रसारण ( Live Telecast ) की व्यवस्था की है। खासतौर से पहले कृषि बजट को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तर पर भी बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य बजट और कृषि बजट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण का लाइव प्रसारण सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा। इसे मुख्यमंत्री गहलोत के ऑफिशियल यूट्यूब और फेसबुक पेज पर प्रसारित किया जाएगा। साथ ही सभी राजीव गांधी सेवा केंद्रों के ज़रिये ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तर पर भी बजट भाषण के लाइव प्रसारण की व्यवस्था होगी। इसी तरह से प्रदेश के सभी ज़िलाधीश कार्यालयों में भी बजट भाषण लाइव प्रसारित किया जाएगा।
किसान हितैषी राजस्थान सरकार का क्रांतिकारी कदम
राज्य बजट के साथ अलग कृषि बजट
23 फरवरी 2022, प्रातः 11 बजे
बजट के लाइव प्रसारण से जुड़ें:https://t.co/j6iuLHiMxC https://t.co/ztTFGVXGLR pic.twitter.com/MexxOPVmXS
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 22, 2022
पहली बार होगा किसान बजट
बड़ी बात यह है कि केंद्र के तीन कृषि कानून भले ही प्रधानसमंत्री रद्द कर दिए हों, लेकिन कृषि कानूनों को लेकर किसानों में अभी भी केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी बनी हुई हैं जिसे भुनाने के लिए गहलोत सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए बाकायदा विधानसभा के बजट सत्र में पहली बार किसानों के लिए अलग से बजट घोषणा की जाएगी, जिसमें साल 2023 में होने वाले विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए लोकलुभावन वादे किसानों से किए जाएंगे। राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब विधानसभा में किसानों के लिए अलग से बजट घोषणा की जाएंगी।
पांचवें बजट को माना जाता है चुनावी बजट
दरअसल चौथे बजट की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि पांचवे और अंतिम बजट को चुनावी बजट माना जाता है और बजट घोषणा करने के बाद सरकार चुनावी मोड में चली जाती है। उन घोषणाओं पर ज्यादा फोकस और काम नहीं हो पाता। ऐसे में सरकारों के पास ले-देकर चौथा बजट ही ऐसा होता जिसमें सरकार अपना पूरा दमखम लगा दिखाती है और बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणा करके आम जनता को रिझाने का प्रयास करती है।
अगली खबर

Rajasthan State Finance and Farm Budget Latest News and Updates – राज्य बजट के साथ कल पेश होगा पहला कृषि बजट, सीएम अशोक गहलोत पेश करेंगे राज्य और कृषि बजट, बजट भाषण का सुबह 11 बजे से होगा लाइव प्रसारण, सीएम गहलोत के यूट्यूब-फेसबुक पेज पर होगा प्रसारण, ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तर पर की गई व्यवस्था, राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर दिखाया जाएगा लाइव प्रसारण, सभी जिला कलक्टर कार्यालयों में भी रहेगी प्रसारण व्यवस्था
जयपुर
Published: February 22, 2022 10:48:55 am
राज्य बजट के साथ कल प्रदेश का पहला कृषि बजट ( State and Farm Budget ) पेश होने जा रहा है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ( CM Ashok Gehlot ) सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट भाषण ( Budget Speech ) पढ़ना शुरू कर देंगे। इस महत्वपूर्ण दिवस को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बजट भाषण के लाइव प्रसारण ( Live Telecast ) की व्यवस्था की है। खासतौर से पहले कृषि बजट को ध्यान में रखते हुए ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तर पर भी बजट के लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार राज्य बजट और कृषि बजट पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बजट भाषण का लाइव प्रसारण सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा। इसे मुख्यमंत्री गहलोत के ऑफिशियल यूट्यूब और फेसबुक पेज पर प्रसारित किया जाएगा। साथ ही सभी राजीव गांधी सेवा केंद्रों के ज़रिये ग्राम पंचायत और पंचायत समिति स्तर पर भी बजट भाषण के लाइव प्रसारण की व्यवस्था होगी। इसी तरह से प्रदेश के सभी ज़िलाधीश कार्यालयों में भी बजट भाषण लाइव प्रसारित किया जाएगा।
किसान हितैषी राजस्थान सरकार का क्रांतिकारी कदम
राज्य बजट के साथ अलग कृषि बजट
23 फरवरी 2022, प्रातः 11 बजे
बजट के लाइव प्रसारण से जुड़ें:https://t.co/j6iuLHiMxC https://t.co/ztTFGVXGLR pic.twitter.com/MexxOPVmXS— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 22, 2022
पहली बार होगा किसान बजट
बड़ी बात यह है कि केंद्र के तीन कृषि कानून भले ही प्रधानसमंत्री रद्द कर दिए हों, लेकिन कृषि कानूनों को लेकर किसानों में अभी भी केंद्र सरकार के खिलाफ नाराजगी बनी हुई हैं जिसे भुनाने के लिए गहलोत सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके लिए बाकायदा विधानसभा के बजट सत्र में पहली बार किसानों के लिए अलग से बजट घोषणा की जाएगी, जिसमें साल 2023 में होने वाले विधानसभा और 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए लोकलुभावन वादे किसानों से किए जाएंगे। राजस्थान के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है जब विधानसभा में किसानों के लिए अलग से बजट घोषणा की जाएंगी।
पांचवें बजट को माना जाता है चुनावी बजट
दरअसल चौथे बजट की अहमियत इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि पांचवे और अंतिम बजट को चुनावी बजट माना जाता है और बजट घोषणा करने के बाद सरकार चुनावी मोड में चली जाती है। उन घोषणाओं पर ज्यादा फोकस और काम नहीं हो पाता। ऐसे में सरकारों के पास ले-देकर चौथा बजट ही ऐसा होता जिसमें सरकार अपना पूरा दमखम लगा दिखाती है और बड़ी-बड़ी चुनावी घोषणा करके आम जनता को रिझाने का प्रयास करती है।
अगली खबर