Nawazuddin Siddiqui के बंगले में है थियेटर हॉल, 7 कमरे और 2 बड़े ड्रॉइंग रूम, देखें हर कोने की तस्वीर

142
Nawazuddin Siddiqui के बंगले में है थियेटर हॉल, 7 कमरे और 2 बड़े ड्रॉइंग रूम, देखें हर कोने की तस्वीर


Nawazuddin Siddiqui के बंगले में है थियेटर हॉल, 7 कमरे और 2 बड़े ड्रॉइंग रूम, देखें हर कोने की तस्वीर

बॉलिवुड ऐक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में तो रहते ही हैं, लेकिन पिछले कई दिनों से वो अपने नए आशियाने को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने ‘सपनों की नगरी’ मुंबई में अपना ‘सपनों का महल’ बना लिया है। इस आलिशान घर के अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं। ये घर बाहर से देखने में जितना सिंपल और खूबसूरत है, अंदर से भी उतना ही शानदार है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी का कहना है कि उन्होंने कभी मुंबई में एक भव्य बंगले के मालिक होने का सपना नहीं देखा था, फिर भी मुंबई के पॉश एरिया में वो एक बड़ी संपत्ति के मालिक हैं। इस शहर में वो करीब 20 साल रहे। अब वो अपने आलिशान घर में शिफ्ट हो गए हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, ‘मेरा ऐसा कोई इन्टेंशन नहीं था। ये सभी सुविधाएं, मेरी कड़ी मेहनत का फल है। मैंने कभी बंगले में रहने का सपना नहीं देखा था। ये मेरा भाई है, जिसने मुझे प्लॉट दिखाया। फिर मेरी दिलचस्पी बढ़ी और उसके बाद नतीजा सामने है।’ नवाज के इस भव्य महल को बनने में 3 साल लगे। वो इसके निर्माण में भी पूरी तल्लीनता से लगे रहे। इस बंगले में उनके बुढ़ाना वाले घर की झलक दिखती है। इसके डिजाइन में भी ऐक्ट का भी काफी योगदान है। उन्होंने बताया था, ‘मैंने NSD (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) में रहते हुए आर्किटेक्चर की पढ़ाई की थी। साथ ही फिल्मों में काम करने वाले एक क्रिएटिव शख्स के रूप में मेरे पास Aesthetical सेंस भी था।’

महल में अभी और काम होना है बाकी

Nawazuddin Siddiqui lavish bungalow Inside pics


नवाज कहते हैं, ‘पिछले तीन सालों में मैं काम और इस प्रॉपर्टी को डिजाइन करने के बीच जुगलबंदी कर रहा था। मैं शूट पर जाता था, फिर आकर देखता था, फिर तुड़वा देता था… फिर कुछ नया बनवा देता था। अंत में, ये ऐसा दिखता है।’ नवाजुद्दीन के मुंबई में कई घर हैं, लेकिन अब वो इस महल में शिफ्ट हो गए हैं। हालांकि, अभी भी इस बंगले में कुछ फाइनल टच बाकी है।

छत पर बनवाएंगे लकड़ी का केबिन

Nawazuddin Siddiqui lavish bungalow Inside pics

वो बताते हैं, ‘घर के बाहर एक दीवार है, जहां मैंने नौ फ्रेम्स बनाए हैं। मैं उनमें ‘नवरस’ मास्क लगाने की प्लानिंग कर रहा हूं। फिर एक कोना भी है, जहां मैं दुनिया के कुछ महान ऐक्टर्स और डायरेक्टर्स की ब्लैक एंड व्हाइट फोटोज लगाने का प्लान कर रहा हूं। ऐसा लगना चाहिए कि ये एक कलाकार का घर है। इसी तरह सबसे ऊपर वाली जो छत है, वहां मैं एक लकड़ी का केबिन बनाने की प्लानिंग कर रहा हूं। बंगले के चारो ओर बहुत हरियाली है, इसलिए मैं इस केबिन का यूज अपनी स्क्रिप्ट पर बैठने, सोचने और काम करने के लिए करना चाहता हूं।’

हर खिड़की से दिखती है हरियाली

Nawazuddin Siddiqui lavish bungalow Inside pics

जगह के डिजाइन और लुक के बारे में नवाजुद्दीन ने डिटेल्स में बताते हुए कहा, ‘मैं लकी हूं कि मुझे घर की सभी खिड़कियं से हरियाली पूरी तरह से दिखती है। मैं जमीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति हूं, जिसे अपनी जड़ों से जुड़े रहना पसंद है। आप इस बंगले के बाहरी डिजाइन से भी देखेंगे, जिसमें बहुत देसी वाइब है। यहां सात कमरे और दो बड़े ड्रॉइंग रूम हैं। एक थियेटर हॉल भी है। जब इसके लुक की बात आती है तो मैंने इसमें अपनी आत्मा और दिल दोनों डाल दिया है… जैसे मैंने रंगों को चुना है… मैंने जो लकड़ी चुनी है… आप घर में एंट्री करें और आपको लगेगा कि आपने एक पुराने ब्रिटिश घर में कदम रखा है।’

पहली मंजिल पर गार्डन

Nawazuddin Siddiqui lavish bungalow Inside pics

कोरोना वायरस महामारी के दौरान नवाजुद्दीन ने अपना ज्यादातर समय होमटाउन बुढ़ाना में बिताया, जहां उन्होंने खेती की। इसलिए जब उन्हें मुंबई में जमीन खरीदने का मौका मिला तो उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि ये ऐसी जगह हो, जहां वे अपने हाथों से पेड़-पौधे लगा सकें। उन्होंने कहा, ‘पहली मंजिल पर मैंने गार्डनिंग के लिए जगह बनाई है। हालांकि, मैं अपने गांव की तरह बड़े पेड़ नहीं उगा सकता। इसलिए मैंने एक एक्सपर्ट से बात करी कि ऐसी जगह पर किस तरह के पौधे लगाए जा सकते हैं, क्योंकि मैं प्लांटिंग करके इंजॉय करना चाहता हूं।’

पहले था बाथरूम जितना कमरा

Nawazuddin Siddiqui lavish bungalow Inside pics

नवाज आज अपनी सफलता का फल पा रहे हैं। उन्होंने एक लंबा सफर तय किया है, जिसमें उन्होंने खूब संघर्ष किया है। चाहे वो किसी फिल्म में कोई रोल हो या फिर रहने के लिए आधा-अधूरा अपार्टमेंट। वो कहते हैं, ‘आज जितना बड़ा मेरा पर्सनल बाथरूम है, उतना सा मेरा घर हुआ करता था। जब मैं मुंबई शिफ्ट हुआ तो मैं बहुत छोटी-सी जगह पर रहता था, जिसे चार और लोगों के साथ शेयर करना होता था। वो कमरा इतना छोटा था कि अगर मैं दरवाजा खोलूं तो किसी के पैरों में लग जाता था, क्योंकि हम सोने के लिए फर्श पर ही बिस्तर बिछाते थे। धीरे-धीरे मैंने अपना कमरा तीन लोगों के साथ शेयर करना शुरू किया। फिर दो के साथ और साल 2005 से ही मैंने अकेला रहना शुरू कर दिया।’

पिता का नहीं लगता था मन

Nawazuddin Siddiqui lavish bungalow Inside pics

नवाज ने अपने बंगले का नाम अपने पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा है, जिसे उन्होंने अपना नया घर समर्पित किया है। उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है, जब मेरे पिता कुछ साल पहले मुंबई में मुझसे मिलने आए थे तो वो बहुत अपसेट हो गए थे और कहा, ‘ये किस तरीके के कबूतरखाने में रहते हो तुम लोग।’ मैं उस समय 3 BHK अपार्टमेंट में रह रहा था, जो हमारे होमटाउन वाले घर की तुलना में बहुत छोटा था, जिससे पिताजी बहुत प्यार करते थे। उनका मन मुंबई के घर में नहीं लगता था। इसलिए मेरे मन में हमेशा ये बात रहती थी कि मैं एक दिन उन्हें मुंबई में एक बड़ी जगह पर ले जाऊंगा, लेकिन उससे पहले ही उनका निधन हो गया। काश मेरे पिताजी इस बंगले को देख पाते।’

ज्यादातर वैनिटी वैन में रहते हैं नवाज

Nawazuddin Siddiqui lavish bungalow Inside pics

हालांकि, नवाज यहां ढेर सारी यादें बनाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। फिर भी उन्होंने कहा, ‘बंगलो-वंगलो की बातें सब ठीक हैं, लेकिन हकीकत में अगर देखें तो मैं रहूंगा ही कितना? बतौर ऐक्टर्स हम अपना ज्यादातर समय वैनिटी वैन में बिताते हैं। मेरी आधी जिंदगी तो वैनिटी वैन में गुजर गई।’

Nawazuddin Siddiqui lavish bungalow Inside pics

वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाजुद्दीन ने हाल ही में अनाउंस किया कि वो ‘अफवाह’ फिल्म में नजर आएंगे, जिसमें भूमि पेडनेकर भी हैं। इसके अलावा वो कंगना रनौत के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ में भी हैं, जिसमें उनके अपोजिट अवनीत कौर हैं।

Inside pics of Nawazuddin Siddiqui lavish bungalow



Source link