‘राहुल को नहीं पता देश का इतिहास…’ अमित शाह ने पूछा, प्रोटोकॉल तोड़ चीनी प्रतिन‍िध‍िमंडल से क्‍या चर्चा करते हैं?

201
‘राहुल को नहीं पता देश का इतिहास…’ अमित शाह ने पूछा, प्रोटोकॉल तोड़ चीनी प्रतिन‍िध‍िमंडल से क्‍या चर्चा करते हैं?

‘राहुल को नहीं पता देश का इतिहास…’ अमित शाह ने पूछा, प्रोटोकॉल तोड़ चीनी प्रतिन‍िध‍िमंडल से क्‍या चर्चा करते हैं?

नई दिल्‍ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कांग्रेस के पूर्व अध्‍यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला किया है। उन्‍होंने कहा है कि राहुल गांधी को देश के इतिहास का पता नहीं है। उन्‍हें संसद में अनाप-शनाप के बयान देने से बचना चाहिए। हाल में राहुल ने संसद में महंगाई बेरोजगारी से लेकर विदेश और आर्थिक नीति तक केंद्र सरकार पर हमला किया था। शाह ने (Amit Shah attacks Rahul Gandhi) उन आरोपों का भी जवाब दिया जिसमें कांग्रेस नेता ने कहा था कि मोदी सरकार की कश्‍मीर नीति के कारण पाकिस्‍तान और चीन करीब आए।

टीवी चैनल न्यूज18 को दिए साक्षात्कार में अमित शाह ने कहा, ‘राहुल गांधी इस देश का इतिहास नहीं जानते। वह नहीं जानते कि 1962 में क्या हुआ और किसके कारण हुआ। नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन की हर चुनौती का कड़ा जवाब दिया है।

राहुल गांधी ने 3 फरवरी को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान लोकसभा में बयान दिया था।

Hijab Row : स्कूल का ड्रेस कोड सबको मानना चाहिए, हिजाब विवाद के बीच बोले अमित शाह
नहीं देने चाहिए ऐसे बयान
शाह ने कहा, ‘नरेंद्र मोदी सरकार ने देश की सीमाओं और संप्रभुता की रक्षा की है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी राष्ट्रीय नेता को पड़ोसी देशों के बारे में इस तरह के बयान देने चाहिए। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप संसद में यह सब कह रहे हैं। लेकिन, आप एक चीनी प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए सभी प्रोटोकॉल तोड़ते हैं। आप उनके साथ क्या चर्चा करते हैं? इस तरह के बयान दिखाते हैं कि गंभीर राजनेताओं की कमी है।’

कांग्रेस के भविष्‍य पर उठाए सवाल
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ कैंपेन और उत्तर प्रदेश में महिलाओं के लिए आरक्षण के वादे के बारे में पूछे जाने पर अमित शाह ने पिछले साल पश्चिम बंगाल चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन को याद किया। उन्‍होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल चुनाव में कांग्रेस ने कोई सीट नहीं जीती थी। यह उनके भविष्य का संकेत दे रहा है।’

Explained: देश में कितनी तरह की सिक्‍योरिटी कैटेगरी, कुमार विश्‍वास को मिली Y श्रेणी का क्‍या है मतलब?

बीजेपी नेता ने एक चुनावी रैली में प्रियंका गांधी की मौजूदगी में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ‘भैयाओं को प्रवेश नहीं करने देंगे’ वाली टिप्पणी की भी निंदा की। शाह ने कहा, ‘यह कांग्रेस पार्टी की शैली है। वो अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग बयान देते हैं। मुझे नहीं लगता कि यह बयान स्वस्थ समाज के लिए ठीक है। भारत एक राष्ट्र है। जो कोई भी अपनी आजीविका कमाने के लिए गुजरात, यूपी या पंजाब जाना चाहता है, वह ऐसा कर सकता है। मैं वोट के लिए इस तरह के बयानों या राजनीति का समर्थन नहीं करता। इस बयान पर प्रियंका गांधी मंच पर अपनी स्वीकृति व्यक्त कर रही थीं। दो दिनों के भीतर उत्तर प्रदेश में उन्होंने कहा कि पार्टी यूपी के गौरव के लिए लड़ रही है। मैंने दो दिनों के भीतर ऐसा विरोधाभास कभी नहीं देखा।’



Source link