ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 से आएगी कोरोना की एक और लहर? एक्‍सपर्ट ने दिया जवाब

125
ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट  BA.2 से आएगी कोरोना की एक और लहर? एक्‍सपर्ट ने दिया जवाब

ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 से आएगी कोरोना की एक और लहर? एक्‍सपर्ट ने दिया जवाब

Another Wave of Coronavirus: ओमीक्रोन के सब-वेरिएंट BA.2 (BA.2 Sub-Variant of Omicron) को लेकर अलग-अलग तरह की आशंकाएं और अटकलें लगने लगी हैं। बताया जाता है कि कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का सब-वेरिएंट BA.2 मूल वेरिएंट (BA.1 Sub-Variant) से भी ज्यादा तेजी से फैलने वाला है। इस सब-वेरिएंट के डेल्टा से भी खतरनाक होने की आशंका जताई जा चुकी है। हालांकि, भारत के वरिष्‍ठ स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी और नेशनल आईएमए कोविड टास्‍क फोर्स (National IMA COVID Task Force) के को-चेयरमैन डॉ राजीव जयदेवन ने सुकून देने वाली बात कही है। उनका कहना है कि BA.2 सब-वेरिएंट से एक और लहर आने की आशंका नहीं है। इतना ही नहीं, जो लोग पहले ही BA.1 सब-वेरिएंट के संपर्क में आ चुके हैं, उन्‍हें भी शायद दोबारा इसका इन्‍फेक्‍शन न हो।

राजीव ने इस बात पर भी जोर दिया कि BA.2 न तो नया वायरस है और न ही नया स्‍ट्रेन है। हालांकि, BA.1 सब-वेरिएंट के मुकाबले यह ज्‍यादा ट्रांसमिसिबल है। यानी यह कहीं ज्‍यादा तेजी से फैल सकता है। हालांकि, इससे एक और लहर नहीं आएगी।

नए कोरोना को विशेषज्ञ क्यों कह रहे हैं बुरी खबर? ओमीक्रोन का सब- वेरिएंट BA.2 डेल्टा से भी घातक
टॉप महामारी विज्ञानी की चेतावनी के बाद आया है बयान
राजीव का बयान जाने-माने महामारी विज्ञानी डॉ एरिक फीगल-डिंग की चेतावनी के बाद आया है। उन्‍होंने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) से BA.2 सब वेरिएंट को ‘वेरिएंट ऑफ कन्‍सर्न’ घोषित करने के लिए कहा था। एरिक ने यह भी कहा था कि BA.2 सब-वेरिएंट में गंभीर बीमारी करने की क्षमता है।

जापान में हुए लैब एक्‍सपेरिमेंट का हवाला देते हुए डॉ एरिक ने यह भी कहा था कि BA.2 सब-वेरिएंट कोरोना के डेल्‍टा वेरिएंट जितना खतरनाक हो सकता है। उन्‍होंने BA.2 सब-वेरिएंट को एक बुरी खबर करार दिया था।

Omicron in India : ओमीक्रोन का ही दूसरा रूप BA.2 तेजी से पकड़ रहा रफ्तार, जानिए कितने टेंशन की है बात

WHO ने क्‍या कहा था?
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने पहले कहा था कि BA.2 सब-वेरिएंट पहले के सब-वेरिएंट की तुलना में अधिक ट्रांसमिसिबल, लेकिन गंभीर नहीं है। WHO में COVID-19 टेक्निकल लीड मारिया वैन केरखोवा ने एक वीडियो में कहा था, ‘सभी सब-वेरिएंट्स में BA.2 BA.1 की तुलना में ज्‍यादा ट्रांसमिसिबल है। हालांकि, गंभीरता के मामले में कोई अंतर नहीं है।’

जापान के वैज्ञानिकों ने पाया है कि BA.2 वैसे तो ओमीक्रोन वेरिएंट माना जाता है। लेकिन, इसका जीनोमिक सीक्‍वेंस BA.1 से बहुत अलग है। यह बताता है कि BA.2 की वायरोलॉजिकल विशेषताएं BA.1 से अलग हैं।

sub variant



Source link