Amritsar East Assembly Seat: अमृतसर ईस्‍ट विधानसभा सीट पर क्‍यों हैं सबकी नजरें,क्‍या सिद्धू फिर लहरा पाएंगे जीत का परचम?

95
Amritsar East Assembly Seat: अमृतसर ईस्‍ट विधानसभा सीट पर क्‍यों हैं सबकी नजरें,क्‍या सिद्धू फिर लहरा पाएंगे जीत का परचम?

Amritsar East Assembly Seat: अमृतसर ईस्‍ट विधानसभा सीट पर क्‍यों हैं सबकी नजरें,क्‍या सिद्धू फिर लहरा पाएंगे जीत का परचम?

चंडीगढ़: अमृतसर ईस्‍ट विधानसभा सीट (Amritsar east vidhan sabha) पंजाब चुनाव (Punjab Election) की सबसे चर्चित सीटों में से एक है। यहां से पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh sidhu) मैदान में हैं। लेकिन उन‍की लड़ाई आसान नहीं होने वाली। उनसे मुकाबले के लिए दो और मजबूत प्रत्‍याशी ताल ठोंक रहे हैं। शिरोमणि अकाली दल ने पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Vikram Singh Majithia) को मैदान में उतारा है तो वहीं बीजेपी ने पूर्व IAS अधिकारी जगमोहन सिंह राजू (Jagmohan Singh Raju) को इस सीट से टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी (AAP) ने जीवनजोत कौर को मैदान में उतारा है। कुल मिलाकर इस सीट पर इस चुनाव में सबसे कांटे का मुकाबला देखने को मिल सकता है। चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में चरणजीत सिंह चन्नी ने भी सिद्धू के लिए अमृतसर में रोड शो किया।

अमृतसर ईस्‍ट का सियासी गण‍ित क्‍या कहता है?
इस चर्चित सीट से अभी सिद्धू ही विधायक हैं। उन्‍होंने 2017 में उन्‍होंने कांग्रेस के टिकट पर भारतीय जनता पार्टी के राजेश कुमार हनी को 42,809 मतों के अंतर से हराया था। अमृतसर पूर्व सीट से पहला विधानसभा चुनाव 1951 में हुआ तब सरूप सिंह ने जीत दर्ज की थी। वहीं 1957, 1962 और 1967 के चुनाव में लगातार तीन बार भारतीय जनसंघ के बलदेव प्रकाश अमृतसर पूर्व सीट से विधायक बने थे। 1969 और 1972 में यह सीट कांग्रेस के कब्जे में चली गई थी।

नवजोत सिंह सिद्धू से पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर भारतीय जनता पार्टी से इस सीट से विधायक रह चुकी हैं। अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट अमृतसर लोकसभा क्षेत्र में आती है। इस संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस के गुरजीत सिंह औजला सांसद है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के हरदीप पुरी को 99,626 से हराया था।

Punjab election: पंजाब चुनाव से पहले सिद्धू की सीट पर कांग्रेस को झटका, अमृतसर के मेयर रिंटू समेत तीन पार्षदों ने जॉइन की AAP
पिछले चुनाव में ऐसे बदले थे समीकरण
2017 के विधानसभा चुनाव से पहले यहां के समीकरण तेजी से कांग्रेस के पक्ष में बदले थे। यहां की विधायक नवजौत कौर कांग्रेस में शामिल हो गईं। नवजोत सिंह सिद्धू भी बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। कांग्रेस ने सिद्धू को चुनाव मैदान में उतार दिया। सिद्धू को 60 फीसदी से ज्यादा वोट मिले। निकटतम प्रतिद्वंदी बीजेपी के राकेश कुमार हनी को लगभग 18 हजार वोट ही मिले थे। अनुमान के मुताबिक करीब डेढ़ लाख से अधिक वोटर हैं।

Amritsar east assembly seat punjab election 2022

Amritsar east assembly seat punjab election 2022



Source link