RPSC RAS Mains 2022: आरएएस मेन्स परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग, सांसद भी अभ्यर्थियों के साथ आए

132
RPSC RAS Mains 2022: आरएएस मेन्स परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग, सांसद भी अभ्यर्थियों के साथ आए

RPSC RAS Mains 2022: आरएएस मेन्स परीक्षा पोस्टपोन करने की मांग, सांसद भी अभ्यर्थियों के साथ आए

रामस्वरूप लामरोड़, जयपुर: RAS-2021 भर्ती की मुख्य परीक्षा 25 और 26 फरवरी को प्रस्तावित है। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने प्रवेश पत्र भी जारी (RPSC RAS Mains Admit Card 2022) कर दिए हैं लेकिन हजारों अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढाने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि RAS-2021 भर्ती की प्रारम्भिक परीक्षा का रिजल्ट 19 नवम्बर 2021 को जारी हुआ था। प्रारम्भिक परीक्षा के रिजल्ट जारी करने के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मुख्य परीक्षा (RAS Main Exam) के सिलेबस में परिवर्तन किया है। सिलेबस चेंज होने से अभ्यर्थी तैयारी नहीं कर पाए हैं। ऐसे में दो तीन महीने का समय दिया जाए और एग्जाम तिथि को दो तीन महीने आगे बढाया जाए।

आमरण अनशन पर बैठे अभ्यर्थी, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने दिया समर्थन
जयपुर के जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर सैंकड़ों छात्र 11 फरवरी से धरना दे रहे हैं। पिछले पांच दिन से कई छात्र-छात्राओं ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। तीन छात्राओं की तबियत बिगड़ने पर उन्हें सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धरना स्थल अभी भी सैंकड़ों अभ्यर्थी बैठे हैं और एग्जाम तिथि को आगे बढाने की मांग कर रहे हैं। इन अभ्यर्थियों की मांग का सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा ने भी समर्थन किया है। शनिवार दोपहर बाद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा और उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि अभ्यर्थियों की मांग जायज है। किसी भी भर्ती परीक्षा की विज्ञप्ति जारी होने के बाद सिलेबस को घटाया या बढाया नहीं जा सकता। आयोग ने सिलेबस में परिवर्तन किया है तो अभ्यर्थियों को तैयारी करने का मौका देना चाहिए।
RPSC RAS Mains Admit Card 2022: जारी हुआ राजस्थान आरएएस मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड, ये रहा लिंक
आयोग जारी कर चुका भर्ती परीक्षाओं का कलेंडर, इसी के अनुरूप कराएगा एग्जाम
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पिछले दिनों प्रतियोगिता परीक्षाओं का कलेंडर जारी किया था। उसमें आरएएस मेन्स एग्जाम 25 और 26 फरवरी को कराने की बात कही थी। अब हजारों अभ्यर्थी एग्जाम स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने शुक्रवार को आरपीएससी के चैयरमेन और सचिव से मुलाकात कर अभ्यर्थियों की मांग से अवगत कराया। इस पर आयोग के अध्यक्ष संजय श्रोत्रिय ने कहा कि यूपीएससी की तर्ज पर कार्य करते हुए आरपीएससी कलेंडर जारी कर चुकी है। सभी प्रतियोगिता परीक्षाएं कलेंडर के अनुरूप की करवाई जाएगी। अगर राज्य सरकार इस संबंध में कोई आदेश दें तो आयोग राज्य सरकार के आदेशों की पालना करेगा। अन्यथा आयोग अपने स्तर पर एग्जाम तिथि में बदलाव नहीं करेगा।

RAS प्री के रिजल्ट को लेकर हाईकोर्ट में लगी हुई है याचिका, सोमवार 21 फरवरी को होगी सुनवाई
RAS भर्ती 2021 के प्रारम्भिक परीक्षा की उत्तर कुंजी को कुछ अभ्यर्थियों ने चुनौती दी है। आयोग ने दो बार उत्तर कुंजी जारी की थी, इसके बावजूद भी अभ्यर्थियों ने 8 प्रश्नों के उत्तर को चेलेंज किया है। 5 प्रश्नों को बोनस अंक दिए जा चुके हैं। अभ्यर्थियों के मुताबिक 3 प्रश्न ऐसे हैं जिनके उत्तर में दो-दो विकल्प सही हैं। पिछले चार दिन से राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर बैंच में नियमित सुनवाई हो रही है। सोमवार 21 फरवरी को फिर सुनवाई होनी है। राज्य सरकार की ओर से एक कमेटी का गठन किया गया है जो प्रश्नों के उत्तर को लेकर हाईकोर्ट में रिपोर्ट पेश करेगी।

REET पेपर लीक में नया खुलासा, ABVP ने जारी की 3 ऑडियो क्लिप, सुनें- Viral Audio

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News