पुलिस इंस्पेक्टर पर न्यूड होकर वीडियो कॉल करने, धमकाने का गंभीर आरोप, पीड़िता बोली-सारी करतूत मोबाइल में सेव h3>
प्रमोद तिवारी, भीलवाड़ा: राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बार फिर पुलिस की वर्दी दागदार हुई है। भीलवाड़ा पुलिस (bhilwara police) की महिला सेल (SIUCAW) में पूर्व में तैनात इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह (inspector mahendra singh) पर गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस विभाग के ही एक सिपाही की पत्नि ने महेंद्र सिंह पर यौन उत्पीडन का मामला दर्ज कराया है। पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह का महिला सेल (SIUCAW) से अब जयपुर रेंज में ट्रांसफर हो चुका है। हालांकि सुभाष नगर थाने (subhash nagar police station bhilwara) में केस दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जांच भी शुरू हो चुकी है।
पुलिस विभाग ने आरोपी काे सस्पेंड किया
पीड़ित महिला ने भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि ‘मेरे पति पुलिस विभाग में सिपाही हैं। उन्होंने आपको एक झूठी रिपोर्ट दी। जिसकी जांच महिला सेल भीलवाड़ा के इंस्पेक्टर सीआई महेन्द्र सिंह करने मेरे घर आये। इस दौरान मैं घर पर नहीं थी। तो मेरे पुत्र से कहा कि तुम्हारी माता के खिलाफ एक रिपोर्ट है। जिसमें बयान देने के लिए 20 दिसम्बर 2021 को मेरे समक्ष उपस्थित होने को कहा।’
पीड़िता ने आगे बताया कि, ‘मैं उसी दिन पुलिस की महिला सेल भीलवाड़ा में अपना बयान देकर आई। अगले दिन 21 दिसम्बर 2021 को दिन में 12 बजकर 25 मिनिट पर अभियुक्त पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने अपने मोबाइल नम्बर 9829033122 से मेरे फोन नम्बर पर फोन करके जबरदस्ती अश्लील बातें करने लगा। और अभियुक्त ने वीडियो कॉल के जरीय मुझे अश्लील हरकतें करके दिखाने लगा और मुझे गन्दे-गन्दे अश्लील दृश्य भी दिखाने लगा। इसके साथ ही वो मुझे अपने निवास स्थान पुलिस लाईन स्थित घर पर जबरन आने के लिए दबाव बनाने लगा।
पीड़िता के अनुसार, इंस्पेक्टर ने लगातार करीब 10 से 12 बार उसे वीडियो कॉल कर गन्दे-गन्दे वीडियो दिखाए। साथ ही धमकी भी दी। कहा कि अगर तुम मेरे निवास स्थान पर नहीं आई तो जो तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट है उसमें तुम्हे गिरफ्तार करके जेल में डाल दूंगा। पीड़िता को बर्बाद करने की धमकियां देते हुए दबाव बनाया।
यौन उत्पीडन की शिकार पिडिता ने अपनी एफआईआर में यह भी लिखा कि, ‘मैं इससे काफी डरी और सहम गई। पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने मुझे किये गये सम्पूर्ण वीडियो कॉलिंग मेरे मोबाइल में सेव है। अभियुक्त महेन्द्र सिंह ने मुझे तंग और प्रताड़ित कर अपने लोक सेवक पद का दुरूपयोग कर मुझे अबला प्रार्थी को ब्लैकमेल कर मेरे साथ गलत काम करने की नियत से मुझे दबाव में ले रहा है। इसके कारण मैं मजबूर होकर यह रिपोर्ट पेश कर रही हूं।’ पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु के निर्देश पर सुभाष नगर थानाधिकारी पुष्पा कासोटियां ने आईपीसी की धारा 354 (ए), 354 (डी), 509 और आईटी एक्ट की 67, 67 (ए) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Ramlal Jat Interview: हनीट्रैप में फंसाने साजिश पर क्या बोले राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सुनिये पूरी बात
राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News
पुलिस विभाग ने आरोपी काे सस्पेंड किया
पीड़ित महिला ने भीलवाड़ा के पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता ने बताया कि ‘मेरे पति पुलिस विभाग में सिपाही हैं। उन्होंने आपको एक झूठी रिपोर्ट दी। जिसकी जांच महिला सेल भीलवाड़ा के इंस्पेक्टर सीआई महेन्द्र सिंह करने मेरे घर आये। इस दौरान मैं घर पर नहीं थी। तो मेरे पुत्र से कहा कि तुम्हारी माता के खिलाफ एक रिपोर्ट है। जिसमें बयान देने के लिए 20 दिसम्बर 2021 को मेरे समक्ष उपस्थित होने को कहा।’
पीड़िता ने आगे बताया कि, ‘मैं उसी दिन पुलिस की महिला सेल भीलवाड़ा में अपना बयान देकर आई। अगले दिन 21 दिसम्बर 2021 को दिन में 12 बजकर 25 मिनिट पर अभियुक्त पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने अपने मोबाइल नम्बर 9829033122 से मेरे फोन नम्बर पर फोन करके जबरदस्ती अश्लील बातें करने लगा। और अभियुक्त ने वीडियो कॉल के जरीय मुझे अश्लील हरकतें करके दिखाने लगा और मुझे गन्दे-गन्दे अश्लील दृश्य भी दिखाने लगा। इसके साथ ही वो मुझे अपने निवास स्थान पुलिस लाईन स्थित घर पर जबरन आने के लिए दबाव बनाने लगा।
पीड़िता के अनुसार, इंस्पेक्टर ने लगातार करीब 10 से 12 बार उसे वीडियो कॉल कर गन्दे-गन्दे वीडियो दिखाए। साथ ही धमकी भी दी। कहा कि अगर तुम मेरे निवास स्थान पर नहीं आई तो जो तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट है उसमें तुम्हे गिरफ्तार करके जेल में डाल दूंगा। पीड़िता को बर्बाद करने की धमकियां देते हुए दबाव बनाया।
यौन उत्पीडन की शिकार पिडिता ने अपनी एफआईआर में यह भी लिखा कि, ‘मैं इससे काफी डरी और सहम गई। पुलिस इंस्पेक्टर महेन्द्र सिंह ने मुझे किये गये सम्पूर्ण वीडियो कॉलिंग मेरे मोबाइल में सेव है। अभियुक्त महेन्द्र सिंह ने मुझे तंग और प्रताड़ित कर अपने लोक सेवक पद का दुरूपयोग कर मुझे अबला प्रार्थी को ब्लैकमेल कर मेरे साथ गलत काम करने की नियत से मुझे दबाव में ले रहा है। इसके कारण मैं मजबूर होकर यह रिपोर्ट पेश कर रही हूं।’ पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु के निर्देश पर सुभाष नगर थानाधिकारी पुष्पा कासोटियां ने आईपीसी की धारा 354 (ए), 354 (डी), 509 और आईटी एक्ट की 67, 67 (ए) में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Ramlal Jat Interview: हनीट्रैप में फंसाने साजिश पर क्या बोले राजस्व मंत्री रामलाल जाट, सुनिये पूरी बात