Oppo Reno 7 5G की पहली सेल, डिस्काउंट के साथ फ्री मिलेगा 2 हजार रुपये का पावरबैंक

105
Oppo Reno 7 5G की पहली सेल, डिस्काउंट के साथ फ्री मिलेगा 2 हजार रुपये का पावरबैंक

Oppo Reno 7 5G की पहली सेल, डिस्काउंट के साथ फ्री मिलेगा 2 हजार रुपये का पावरबैंक

Oppo Reno 7 5G की सेल आज शाम 7 बजे से शुरू होने वाली है। 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज से लैस इस फोन की कीमत 28,999 रुपये है। फोन को आप कंपनी की वेबसाइट के अलावा फ्लिपकार्ट से भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट से फोन खरीदने पर आपको 10 पर्सेंट इंस्टैंट डिस्काउंट का फायदा हो सकता है। डिस्काउंट के लिए आपको ऐक्सिस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा या स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के कार्ड से पेमेंट करना होगा। 

इसके अलावा इस फोन को खरीदने वाले यूजर्स को फ्लिपकार्ट 1799 रुपये की कीमत में आने वाले Oppo Enco M32 इयरफोन्स को 1399 रुपये में ऑफर कर रही है। वहीं, फोन को कंपनी की वेबसाइट से भी लेने पर भी आपको डिस्काउंट का फायदा होगा। इसके साथ ही कंपनी की वेबसाइट पर आपको फोन की खरीद पर 30 वॉट का ओप्पो पावरबैंक फ्री में मिलेगा। यह पावरबैंक की कीमत 1999 रुपये है।

ओप्पो रेनो 7 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन

फोन में कंपनी 1080×2400 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट और 180Hz के टच सैंप्लिंग रेट के साथ आता है। कंपनी इस फोन को 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज में ऑफर कर रही है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 120W चार्जिंग और 12GB तक की रैम, Redmi के नए स्मार्टफोन्स में जबर्दस्त फीचर्स की भरमार

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, फोन के फ्रंट में कंपनी सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। 

फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड ColorOS 12 पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे।   

यह भी पढ़ें: खत्म हुआ इंतज़ार: 21 Feb को एंट्री मारेगा Vivo V23e, लॉन्च से पहले ही कीमत-फीचर्स सबकुछ आए सामने!



Source link