Hunarbaaz Promo: भारती सिंह ने बताया खुद को गरीब, तो मिथुन चक्रवर्ती ने किया कुछ यूं रिएक्ट h3>
भारती सिंह (Bharti Singh) ‘हुनरबाज… देश की शान’ (Hunarbaaz Desh Ki Shaan)के सेट पर कुछ न कुछ खुराफात करती दिखाई दे ही जाती हैं। कभी वह सेट पर कंटेस्टेंट्स के साथ कुछ हंसी-मजाक करती दिखती हैं, तो कभी वह जजेस की टांग-खिंचाई करती नजर आती हैं। इस बार भी उन्होंने अपने फोन में मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty), परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और करण जौहर (Karan Johar) का ऐसा वीडियो बनाया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
जारी प्रोमो में भारती सिंह अपने फोन में कुछ करती हैं। तभी वह मिथुन से कहती हैं कि शो खत्म हो जाएगा, तो अगर कोई गरीब बंदा पैसा कमाना चाहता है, तो कुछ चला जाएगा। इस पर मिथुन जोर देकर बोलते हैं, ‘हां…. तू गरीब। हम लोग सारा मिलकर जो कमाते हैं, वह तू अकेला कमाती है।’
इसके बाद वह अपना फोन लेकर करण जौहर के पास जाती हैं। यहां वह करण जौहर के चेहरे पर बेबी फेस फिल्टर लगाकर कुछ सवाल करती हैं। पूछती हैं, ‘करण सर आज शूटिंग पर यश आया है?’ तो करण बड़े ही क्यूट अंदाज में हां कहते हैं। इसके बाद भारती उनकी बहन रूही के बारे में पूछती हैं, जिस पर करण कहते हैं कि वह उन्हें नहीं जानते। और जब दादी यानी करण की मां के बारे में पूछती हैं कि वो नहीं आईं सेट पर, तो करण उन्हें बुजुर्ग बता देते हैं। इसके बाद जब खुद उनके यानी करण के बारे में पूछती हैं, ‘पापा कहां हैं?’ तो यश बने करण कहते हैं, ‘वो कौन हैं?’ तब भारती कहती हैं, ‘करण सर’ तो वह जवाब देते हैं कि वो नहीं आए हैं। इसलिए अब वो यानी यश जौहर ही शो को जज करेंगे।
इसके बाद वह परिणिति के पास जाती हैं। वहां भी उनके बेबी फेस के साथ कुछ सवाल करती हैं। कहती हैं, ‘दुद्धू पीएगी, मम्मा के इयरिंग्स पहने हैं?’ तो इस पर परिणिति हामी भरते हुए क्रू मेंबर्स को मम्मी कहती हैं, बोलती हैं, ‘मम्मी अभी मुझको ब्रीफिंग करने के लिए आई हैं।’ इसके बाद परि क्यूट-क्यूट फेसेज बनाती हैं। इसके बाद भारती उनका वीडियो मिथुन को दिखाकर मजे लेती हैं।
इस दौरान वह मिथुन के पास भी जाती हैं। भारती प्यार से दुलारते हुए पूछती हैं, ‘क्या कर रहा था मेरा मिथुन? अले अले चॉकलेट खाएगा? बेबी!’ अब भारती की इन बातों से ऐक्टर तरह-तरह के एक्सप्रेशन दे रहे थे। फिर भारती ने मिथुन से पूछा, ‘कल का एपिसोड चॉकलेट पर करेगा? पैसा नहीं मांगेगा, अले अले अले।’ भारती आगे मिथुन से कहती है, ‘थोड़ा सा हस।’ वहीं क्रू मेंबर्स से बोलती हैं, ‘इनका डायपर चेंज करो फटाफट। गीला है।’ यह सुनकर मिथुन भी कंफ्यूज हो जाते हैं कि हो क्या रहा है। वीडियो शेयर करते हुए भारती कैप्शन लिखती हैं, ‘सबसे प्यारे बेबी हमारे, मिथुन चक्रवर्ती।’
इसके बाद वह अपना फोन लेकर करण जौहर के पास जाती हैं। यहां वह करण जौहर के चेहरे पर बेबी फेस फिल्टर लगाकर कुछ सवाल करती हैं। पूछती हैं, ‘करण सर आज शूटिंग पर यश आया है?’ तो करण बड़े ही क्यूट अंदाज में हां कहते हैं। इसके बाद भारती उनकी बहन रूही के बारे में पूछती हैं, जिस पर करण कहते हैं कि वह उन्हें नहीं जानते। और जब दादी यानी करण की मां के बारे में पूछती हैं कि वो नहीं आईं सेट पर, तो करण उन्हें बुजुर्ग बता देते हैं। इसके बाद जब खुद उनके यानी करण के बारे में पूछती हैं, ‘पापा कहां हैं?’ तो यश बने करण कहते हैं, ‘वो कौन हैं?’ तब भारती कहती हैं, ‘करण सर’ तो वह जवाब देते हैं कि वो नहीं आए हैं। इसलिए अब वो यानी यश जौहर ही शो को जज करेंगे।
इसके बाद वह परिणिति के पास जाती हैं। वहां भी उनके बेबी फेस के साथ कुछ सवाल करती हैं। कहती हैं, ‘दुद्धू पीएगी, मम्मा के इयरिंग्स पहने हैं?’ तो इस पर परिणिति हामी भरते हुए क्रू मेंबर्स को मम्मी कहती हैं, बोलती हैं, ‘मम्मी अभी मुझको ब्रीफिंग करने के लिए आई हैं।’ इसके बाद परि क्यूट-क्यूट फेसेज बनाती हैं। इसके बाद भारती उनका वीडियो मिथुन को दिखाकर मजे लेती हैं।
इस दौरान वह मिथुन के पास भी जाती हैं। भारती प्यार से दुलारते हुए पूछती हैं, ‘क्या कर रहा था मेरा मिथुन? अले अले चॉकलेट खाएगा? बेबी!’ अब भारती की इन बातों से ऐक्टर तरह-तरह के एक्सप्रेशन दे रहे थे। फिर भारती ने मिथुन से पूछा, ‘कल का एपिसोड चॉकलेट पर करेगा? पैसा नहीं मांगेगा, अले अले अले।’ भारती आगे मिथुन से कहती है, ‘थोड़ा सा हस।’ वहीं क्रू मेंबर्स से बोलती हैं, ‘इनका डायपर चेंज करो फटाफट। गीला है।’ यह सुनकर मिथुन भी कंफ्यूज हो जाते हैं कि हो क्या रहा है। वीडियो शेयर करते हुए भारती कैप्शन लिखती हैं, ‘सबसे प्यारे बेबी हमारे, मिथुन चक्रवर्ती।’