Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन सीमा के पास आज बम बरसाने जा रहा रूस, S-400 और सुखोई-35 भी तैनात

266
Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन सीमा के पास आज बम बरसाने जा रहा रूस, S-400 और सुखोई-35 भी तैनात


Ukraine Russia Crisis: यूक्रेन सीमा के पास आज बम बरसाने जा रहा रूस, S-400 और सुखोई-35 भी तैनात

कीव
यूक्रेन के साथ जंग जैसे माहौल के बीच रूस बेलारूस में अगले 10 दिनों तक जोरदार युद्धाभ्‍यास शुरू करने जा रहा है। बेलारूस में यह अभ्‍यास यूक्रेन की सीमा के बेहद पास होने जा रहा है। सुरक्षा विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि रूस और बेलारूस इस अभ्‍यास के जरिए यूक्रेन और पश्चिमी देशों को यह संदेश देना चाहते हैं कि वे युद्ध को लेकर कितना गंभीर हैं। इस अभ्‍यास में रूस के 30 हजार सैनिक, S-400 एयर डिफेंस सिस्‍टम और 12 सुखोई-35 फाइटर जेट तैनात किए गए हैं।

रूस ने इस महाभ्‍यास के लिए मध्‍य जनवरी महीने में ही अपने सैनिकों को बेलारूस में भेजना शुरू कर दिया था। इस अभ्‍यास को ‘Allied Resolve’ नाम दिया गया है। इस अभ्‍यास के महत्‍व का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि नाटो के मुताबिक शीत युद्ध के बाद पहली बार इतने बडे़ पैमाने पर सैनिक और हथियार रूस ने तैनात किए हैं। रूस ने यह तैनाती ऐसे समय पर की है जब उसने 1 लाख से ज्‍यादा सैनिक यूक्रेन की सीमा पर तैनात कर रखे हैं।
Ukraine Crisis: रूसी राष्‍ट्रपति पुतिन ने दी धमकी, नाटो में शामिल हुआ यूक्रेन तो होगा परमाणु युद्ध
युद्धाभ्‍यास का ‘सक्रिय चरण’ शुरू होने जा रहा
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक रूस और बेलारूस के बीच इस युद्धाभ्‍यास का ‘सक्रिय चरण’ गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। दोनों देश यह अभ्‍यास ऐसे समय पर कर रहे हैं जब यूक्रेन को लेकर पश्चिमी देशों के साथ रूस का विवाद अपने चरम पर है। इस तनाव को कम करने के लिए पश्चिमी देशों के नेता लगातार प्रयास कर रहे हैं। माना जा रहा है कि इस अभ्‍यास के दौरान रूस और यूक्रेन अपनी हवाई ताकत का प्रदर्शन करेंगे। साथ ही किसी पड़ोसी नाटो देश से हमले के जवाब में जमीनी कार्रवाई का अभ्‍यास करेंगे।

Belarus-Ukraine-Russia-Tens

रूस ने हजारों सैनिक बेलारूस में तैनात किए, सैटलाइट तस्‍वीर

अमेरिका और नाटो देशों ने चेतावनी दी है कि इस अभ्‍यास के जरिए एक वास्‍तविक हमले का पूर्वाभ्‍यास हो सकता है या बेलारूस की सीमा से मात्र 150 किमी दूर स्थित यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्‍जे का प्रयास हो सकता है। उधर, रक्षा विशेषज्ञों ने अलजजीरा को बताया कि रूस और बेलारूस की ओर से ड्रिल के दौरान हमला करने या कब्‍जा करने की आशंका कम ही है। हालांकि उन्‍होंने चेतावनी दी कि इस तनावपूर्ण माहौल में अगर कोई भी पक्ष गलत कदम उठाता है तो यह सैन्‍य कार्रवाई में बदल सकता है।
Ukraine Conflict: यूक्रेन पर नाटो से जंग का खतरा, रूस ने तैनात की महाविनाशक हाइपरसोनिक मिसाइलें
रूस ने हाइपरसोनिक मिसाइलों को तैनात किया

यूक्रेन के एक पूर्व राजनयिक अलेक्‍जेंडर खारा ने कहा, ‘यह सैन्‍य उपस्थिति पोलैंड और लिथुआनिया को पश्चिमी और यूक्रेन को उत्‍तरी तरफ से धमकाने के लिए किया गया है। इसका संदेश यह है कि रूस एक ऐसे अभियान को अंजाम दे सकता है जिसके तहत कीव पर कब्‍जा कर‍ लिया जाए।’ इससे पहले रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने चेतावनी दी थी कि अगर यूक्रेन नाटो में शामिल हुआ तो परमाणु युद्ध होगा। पुतिन ने यह चेतावनी ऐसे समय पर दी है, रूस ने पोलैंड की सीमा के पास परमाणु हथियार लेकर जाने में सक्षम मिग-31 के विमानों को तैनात किया है। रूस ने इस बात का भी खंडन किया है कि पुतिन और फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति इमैनुअल मैक्रां के बीच बातचीत के दौरान यूक्रेन पर डील हो गई है।



Source link