UP Election : BJP को वेस्ट यूपी में नहीं खेलने देंगे हिंदू, मुस्लिम और जिन्ना का मैच…राकेश टिकैत का बड़ा हमला

265
UP Election : BJP को वेस्ट यूपी में नहीं खेलने देंगे हिंदू, मुस्लिम और जिन्ना का मैच…राकेश टिकैत का बड़ा हमला


UP Election : BJP को वेस्ट यूपी में नहीं खेलने देंगे हिंदू, मुस्लिम और जिन्ना का मैच…राकेश टिकैत का बड़ा हमला

मेरठ: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ करीब 13 महीने दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन (Farmers Protest) चलाने वाले संयुक्त किसान मोर्चा (Sanyukt Kisan Morcha) ने रविवार को सरकार की वादाखिलाफी से खफा होकर मिशन उत्तर प्रदेश (Mission Uttar Pradesh) की शुरुआत की घोषणा मेरठ से की है। मोर्चा के संयोजक मंडल के सदस्य पूर्व सांसद हन्नान मोल्ला, योगेंद्र यादव, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। मोर्चा नेताओं का आरोप है कि दो माह बीतने के बाद भी सरकार ने अपना वादा नहीं निभाया है। राकेश टिकैत ने बीजेपी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि वेस्ट यूपी में हिंदू-मुस्लिम-जिन्ना का मैच नहीं खेलने देंगे।

राकेश टिकैत ने कहा कि वेस्ट यूपी में पहले और दूसरे फेज के विधानसभा चुनाव हैं। इसके लिए प्रचार में पिछले एक महीने से एक बिरादरी को इस क्षेत्र में टारगेट कर बीजेपी प्रचार कर रही है। यह एक संत और सूबे के मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता है। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसी पार्टी के नहीं होते। राकेश टिकैत ने कहा कि ये वेशभूषा से तो पुजारी लगते हैं लेकिन पूजा पाठ वाले नहीं बल्कि बलि लेने वाले पुजारी है। इन्होंने 700 से ज्यादा किसानों की बलि ली है। आगे कहा कि हिंदुत्व का सर्टिफिकेट देने का काम बीजेपी के पास नहीं है। उनका फूट डालो राज करो वाला मॉडल पुराना हो चुका है। यहां की जनता उनके इस पुराने मॉडल को चलने नहीं देगी।

सरकार ने वादों को नहीं किया पूरा
मोर्चा के नेता हन्नान मोल्ला और योगेंद्र यादव ने कहा कि सरकार ने एमएसपी पर कमिटी गठित करने, शहीद किसानों के परिजनों को मुआवजा नहीं देने, 48 हजार किसानों के मुकदमे वापस नहीं लेने और गृह राज्यमंत्री अजय को बर्खास्त करने के वादे को पूरा नहीं किया। योगेंद्र यादव ने कहा 9 दिसंबर को किसान आंदोलन स्थगित किया गया था। जिन मुद्दों पर सहमति बनी थी, एक भी पूरी नहीं हुई है। इसी कारण यूपी मिशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य रूप से न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को लेकर कमिटी का गठन करने, आंदोलन में 48 हजार किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग थी।

इसके अलावा बिजली की दरों में बढ़ोतरी और गन्ना मिलों का भुगतान का भी मामला है। यूपी में पलायन करता मजदूर, भटकता बेरोजगार और किसान बदहाल है। इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा ने यूपी मिशन कार्यक्रम के तहत जहां-जहां भी चुनाव होने हैं, मोर्चा वहां जाकर बीजेपी को सजा देने की अपील करेगा।

भाजपा के खिलाफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचार करेगी संयुक्त किसान मोर्चा



Source link