5 करोड़ की सुपरकार का चालाना कटा तो चर्चा में आए जयपुर के शूटर विवान कपूर

178
5 करोड़ की सुपरकार का चालाना कटा तो चर्चा में आए जयपुर के शूटर विवान कपूर

5 करोड़ की सुपरकार का चालाना कटा तो चर्चा में आए जयपुर के शूटर विवान कपूर

Rajasthan News: जयपुर में करीब 5 करोड़ रुपये की सुपरकार चलाते हुए एक नेशनल शूटर शनिवार को पुलिस की सख्ती के चलते मुश्किल में पड़ गए। कार पर नंबर प्लेट सही जगह नहीं थी और पुलिस ने 5 हजार रुपये का चालान काट डाला।

 

हाइलाइट्स

  • जयपुर में सुपरकार का पुलिस ने काटा चालान
  • सही जगह नहीं लगी हुई थी नम्बर प्लेट
  • नेशनल शूटर विवान कपूर चला रहा था कार
जयपुर: यूं तो यातायात नियमों का उलंघन करने पर वाहन चालकों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस आए दिन चालान करती है लेकिन एक दिन पहले जयपुर में हुआ एक चालान चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल जिस गाड़ी का चालान हुआ, वह 5 करोड़ रुपए की कीमत वाली सुपर लग्जरी लंबोर्गिनी मॉडल की गाड़ी थी। शहर के बड़ी चौपड़ इलाके सुपर लग्जरी लंबोर्गिनी गुजर रही थी। इसी दौरान गाड़ी के आगे नम्बर प्लेट नहीं लगी होने के कारण ट्रैफिक पुलिस ने कार को रुकवा लिया। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुल्तान सिंह ने इंस्पेक्टर नरेश कुमार मीणा को सूचना दी। नरेश मीणा ने नियमानुसार चालान काटने के निर्देश दिए।

बीच चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने सुपर लग्जरी कार को रुकवाया और चालान काट दिया
5 करोड़ रुपए की यह सुपर लग्जरी कार जयपुर के कपूर खानदान के बेटे विवान कपूर की है। विवान नेशनल शूटर है। शुक्रवार 4 फरवरी की दोपहर को वे शादी में जाने के लिए सुपर लग्जरी लंबोर्गिनी लेकर निकले थे। गाड़ी को खुद विवान ही ड्राइव कर रहे थे। उनका ड्राइवर सुपर लग्जरी लंबोर्गिनी के पीछे पीछे दूसरी लग्जरी कार लेकर चल रहा था। परकोटे में बड़ी चौपड़ से गुजरने के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने कार को रोकने का इशारा किया। विवान ने गाड़ी रोकी और ट्रैफिक पुलिसकर्मी से कार रुकवाने का कारण पूछा। ट्रैफिक पुलिसकर्मी सुल्तान ने कार के आगे नम्बर प्लेट नहीं लगी होने की कहकर चालान करने की बात कही।
Rajasthan lockdown : चालान काटने दौड़ें पुलिसकर्मी, तो युवक ने उन पर ही चढ़ा दी बाइक
कार मालिक बोला- विदेशी कार है, आगे नम्बर प्लेट नहीं लगती है
सुपर लग्जरी कार के मालिक विवान को इससे पहले भी पुलिस दो तीन बार टोक चुकी थी। इसके बावजूद भी कार के आगे नम्बर प्लेट नहीं लगाई गई थी। गाड़ी के मालिक विवान कपूर ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को बताया कि यह विदेशी कार है। इस गाड़ी में आगे नम्बर प्लेट लगाने की जगह नहीं होती है। नम्बर प्लेट केवल पीछे ही लगी है। इसलिए गाड़ी के पीछे लगी नम्बर प्लेट पर गाड़ी के नम्बर लिखे हुए हैं। ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने नियमों का हवाला देते हुए 5 हजार रुपए का चालान काटने की बात कही। कार मालिक विवान बोले कि उन्हें शादी में जाना है, जो चालान बनता हो जल्दी काटिए। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने 5 हजार रुपए का चालान काटा। विवान ने तुरंत 5 हजार रुपए का डिजिटल पेमेंट किया और चले गए।

Rajasthan : पुलिसकर्मी बनाने लगा चालान , तो तमक गए पूर्व मंत्री देवनानी , देखें Video

सुपर लग्जरी के साथ सेल्फी लेने की होड़
शहर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बीच चौहारे पर खड़ी ग्रीन कलर की सुपर लग्जरी कार को देखने वालों की भीड़ जुट गई। सुपर लग्जरी का यह मॉडल लोगों ने पहले कभी नहीं देखा था। लोग इस गाड़ी के साथ फोटो और सेल्फी लेने लगे। एक साथ दो लग्जरी वाहनों को खड़ा देखकर वहां से गुजरने वाले हर राहगिर की नजर उन गाड़ियों पर अटक गई। चालान काटने के दौरान विवान ने कोई आनाकानी नहीं की। विवान ने तुरंत 5 हजार रुपए का डिजिटल पेमेंट किया और चले गए। (रिपोर्ट-रामस्वरूप लामरोड़)

Viral Video: शराब पीकर गाड़ी चलाने पर पुलिस ने युवक का चालान काटा,कांग्रेस विधायक धरने पर बैठी

आसपास के शहरों की खबरें

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : national shooter vivaan kapoor was running supercar lamborghini car without number, fine rs 5000 in jaipur
Hindi News from Navbharat Times, TIL Network

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News