Ravi Bishnoi News: रवि बिश्नोई कभी बनना चाहते थे तेज गेंदबाज, जानिए फिर कैसे बने ‘तोप’ लेग स्पिन

65
Ravi Bishnoi News: रवि बिश्नोई कभी बनना चाहते थे तेज गेंदबाज, जानिए फिर कैसे बने ‘तोप’ लेग स्पिन

Ravi Bishnoi News: रवि बिश्नोई कभी बनना चाहते थे तेज गेंदबाज, जानिए फिर कैसे बने ‘तोप’ लेग स्पिन

ललिता व्यास, जोधपुर: यूं ही नहीं कहते हैं- मेहनत सफलता की कुंजी है। और जब मेहनत दिल से की जाए तो सफलता सिरचढ़कर बोलती है।जोधपुर के लाडले रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को ही ले लीजिए। इस युवा खिलाड़ी ने अपने पैशन ‘क्रिकेट’ के लिए बोर्ड एग्जाम छोड़े और अनवरत मेहनत करते रहे। रिजल्ट आपके सामने हैं। वेस्टइंडीज (IND vs WI) के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज के लिए सिलेक्टड टीम में इस राजस्थान के लाल को पहली बार शामिल किया गया है।

इस खास मौके पर दिग्गज क्रिकेटर्स भी उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। इरफान पठान (Irfan Pathan) सहित तमाम क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया पर इस युवा क्रिकेटर की तारीफ की है। पूरा राजस्थान इस बात से खुश है कि प्रदेश का युवा लेग स्पिनर इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया की अगुवाई करेगा। दूसरी ओर, रवि के इस मुकाम पर पहुंचने की कहानी भी बड़ी रोचक है…
Ravi Bishnoi Life Story: कभी क्रिकेट के लिए छोड़े थे बोर्ड एग्जाम, अब टीम इंडिया में खेलेगा मिस्ट्री स्पिनर

रवि ने अकैडमी के लिए की मजदूरी
रवि का क्रिकेटीय सफर तो वैसे काफी पहले शुरू हो गया था। लेकिन उनके लिए वर्ष 2015 उनके लिए टर्निंग पॉइंट रहा। दरअसल, रवि के कोच प्रद्योत सिंह तथा शाहरुख खान पठान ने अकैडमी शुरू करनी चाही, लेकि आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं थी कि बड़ी राशि खर्च की जाए। ऐसे में खिलाड़ियों ने मिलकर मजदूरी करने का फैसला किया। रवि भी उन खिलाड़ियों में शामिल थे।

IND vs WI: देवदत्त गायब, रुतुराज आउट और अब वेंकटेश के साथ हुआ ‘धोखा’, सिलेक्टर्स युवाओं को नहीं दे रहे पूरा मौका!
द्योत सिंह तथा शाहरुख खान पठान के मार्गदर्शन में रवि की गेंदबाजी में वह पैनापन आया, जिसने उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट बॉलर के रूप में चुने जाने में मदद की। उन्हें तराशकर हीरा बना दिया। उस वक्त राजस्थान के कई बड़े क्रिकेटर उनकी बॉलिंग से प्रभावित थे। शुरुआत में वह तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन उनके कोचों ने उन्हें कदकाठी के हिसाब से स्पिनर बनने की सलाह दी।

Indian Team Announcement WI Series: रवि बिश्नोई पहली बार टीम इंडिया में शामिल, कुलदीप यादव की वापसी: सूत्र
पिता चाहते थे पढ़े, लेकिन रवि क्रिकेट में आगे बढ़े
रवि के पिता मांगीलाल विश्नोई अध्यापक थे तथा वे चाहते थे कि रवि अच्छी पढ़ाई करें बीपीएड एआरसीपी ऐड कर सरकारी नौकरी हासिल करें लेकिन रवि ने क्रिकेट को चुना। उन्होंने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए नेट पर गेंदबाजी करने के लिए अपना बोर्ड एग्जाम तक छोड़ दिया था। हालांकि, उन्हों पिता का सपना यानी पढ़ाई भी नहीं छोड़ी। फिलहाल रवि बीए सेकंड ईयर में पढ़ाई कर रहे हैं।

India vs West Indies: फिर साथ आए ‘कुल्चा’, युवा बिश्नोई पर भी भरोसा- WI के खिलाफ सीरीज में किसे मिली जगह

Ravi Bishnoi News: रवि बिश्नोई कभी बनना चाहते थे तेज गेंदबाज, जानिए फिर कैसे बने तोप लेग स्पिन

Ravi Bishnoi News: रवि बिश्नोई कभी बनना चाहते थे तेज गेंदबाज, जानिए फिर कैसे बने ‘तोप’ लेग स्पिन

राजस्थान की और समाचार देखने के लिए यहाँ क्लिक करे – Rajasthan News