Mutual Fund: फ्लैक्सी-कैप के माध्यम से पोर्टफोलियो रिस्क घटेगा | Portfolio risk will be reduced through flexi-caps | Patrika News h3>
इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) के सीईओ सौरभ नानावटी ने कहा कि इक्विटी बाजार ( equity markets ) अवसर तो प्रदान ही करते हैं, पर वे अक्सर बहुत अप्रत्याशित भी होते हैं। मैक्रोइकोनॉमिक नीतियां, कॉर्पोरेट की आय ( corporate earnings ), ब्याज दरें, वैश्विक और घरेलू घटनाओं का इक्विटी बाजारों पर प्रभाव पड़ता है।
जयपुर
Published: January 25, 2022 10:49:51 am
इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) के सीईओ सौरभ नानावटी ने कहा कि इक्विटी बाजार ( equity markets ) अवसर तो प्रदान ही करते हैं, पर वे अक्सर बहुत अप्रत्याशित भी होते हैं। मैक्रोइकोनॉमिक नीतियां, कॉर्पोरेट की आय ( corporate earnings ), ब्याज दरें, वैश्विक और घरेलू घटनाओं का इक्विटी बाजारों पर प्रभाव पड़ता है। अलग-अलग मार्केट कैप से संबंधित कंपनियां आमतौर पर निश्चित समय अवधि में अलग-अलग प्रदर्शन करती हैं। इसलिए, फ्लैक्सी-कैप के माध्यम से अपने निवेश को मार्केट कैप में विविधता प्रदान करने से आपका फंड आपके पोर्टफोलियो रिस्क को कम कर उन्हें स्थिरता प्रदान कर सकता है।
इससे लंबी अवधि में पोर्टफोलियो के रिटर्न को बढ़ाया जा सकता है। इन्वेस्को इंडिया फ्लैक्सी कैप फंड लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप शेयर्स में अवसरों को भुनाने और लंबी अवधि में संपत्ति बनाने में मदद करने के उद्देश्य से बाजार में उतारे जाते हैं। इसके अलावा यह फंड विशेषज्ञता और फ्लेक्सिबिलिटी भी प्रदान करता है। इस स्कीम में कम से कम एक हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है। उसके बाद उसके गुणक में निवेश कर सकते हैं। एसआईपी के रूप में न्यूनतम 500 रुपए का निवेश कर सकते हैं।
इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने फ्लैक्सीकैप नाम से नया फंड ऑफर लॉन्च किया है। यह 24 जनवरी को खुलेगा और 7 फरवरी को बंद होगा। यह एक ओपन एंडेड डायनॉमिक इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप स्टॉक्स में निवेश करेगी। इस स्कीम का उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से संबंधित संसाधनों में निवेश कर लंबे समय में फायदा कमाने का है। यह नया फंड निवेश के अवसरों के आकर्षक को ध्यान में रखते हुए डायनॉमिकली तरीके से निवेश करेगा। इस फंड की प्राथमिकता ज्यादा ग्रोथ वाले और उच्च क्वालिटी कंपनियों में निवेश की होगी। फंड स्टॉक्स के चयन के लिए टॉप डाउन और बॉटम अप अप्रोच को अपनाएगा। लार्ज, मिड और स्माल कैप शेयर्स के बीच निवेश के लिए संबंधित वैल्यूएशन को देखा जाएगा। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा बिजनेस साइकल और अन्य मैक्रो इकोनॉमिक इंडीकेटर्स को भी निवेश के समय देखा जाएगा। फंड का बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई 500 टीआरआई होगा। इसका प्रबंधन ताहेर बादशाह करेंगे, जिनको 27 सालों का इस सेक्टर में अनुभव है।
Mutual Fund: फ्लैक्सी-कैप के माध्यम से पोर्टफोलियो रिस्क घटेगा
अगली खबर

इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) के सीईओ सौरभ नानावटी ने कहा कि इक्विटी बाजार ( equity markets ) अवसर तो प्रदान ही करते हैं, पर वे अक्सर बहुत अप्रत्याशित भी होते हैं। मैक्रोइकोनॉमिक नीतियां, कॉर्पोरेट की आय ( corporate earnings ), ब्याज दरें, वैश्विक और घरेलू घटनाओं का इक्विटी बाजारों पर प्रभाव पड़ता है।
जयपुर
Published: January 25, 2022 10:49:51 am
इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ( Mutual Fund ) के सीईओ सौरभ नानावटी ने कहा कि इक्विटी बाजार ( equity markets ) अवसर तो प्रदान ही करते हैं, पर वे अक्सर बहुत अप्रत्याशित भी होते हैं। मैक्रोइकोनॉमिक नीतियां, कॉर्पोरेट की आय ( corporate earnings ), ब्याज दरें, वैश्विक और घरेलू घटनाओं का इक्विटी बाजारों पर प्रभाव पड़ता है। अलग-अलग मार्केट कैप से संबंधित कंपनियां आमतौर पर निश्चित समय अवधि में अलग-अलग प्रदर्शन करती हैं। इसलिए, फ्लैक्सी-कैप के माध्यम से अपने निवेश को मार्केट कैप में विविधता प्रदान करने से आपका फंड आपके पोर्टफोलियो रिस्क को कम कर उन्हें स्थिरता प्रदान कर सकता है।
इससे लंबी अवधि में पोर्टफोलियो के रिटर्न को बढ़ाया जा सकता है। इन्वेस्को इंडिया फ्लैक्सी कैप फंड लार्ज, मिड और स्मॉल-कैप शेयर्स में अवसरों को भुनाने और लंबी अवधि में संपत्ति बनाने में मदद करने के उद्देश्य से बाजार में उतारे जाते हैं। इसके अलावा यह फंड विशेषज्ञता और फ्लेक्सिबिलिटी भी प्रदान करता है। इस स्कीम में कम से कम एक हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है। उसके बाद उसके गुणक में निवेश कर सकते हैं। एसआईपी के रूप में न्यूनतम 500 रुपए का निवेश कर सकते हैं।
इन्वेस्को म्यूचुअल फंड ने फ्लैक्सीकैप नाम से नया फंड ऑफर लॉन्च किया है। यह 24 जनवरी को खुलेगा और 7 फरवरी को बंद होगा। यह एक ओपन एंडेड डायनॉमिक इक्विटी स्कीम है, जो लार्ज कैप, मिड कैप और स्माल कैप स्टॉक्स में निवेश करेगी। इस स्कीम का उद्देश्य इक्विटी और इक्विटी से संबंधित संसाधनों में निवेश कर लंबे समय में फायदा कमाने का है। यह नया फंड निवेश के अवसरों के आकर्षक को ध्यान में रखते हुए डायनॉमिकली तरीके से निवेश करेगा। इस फंड की प्राथमिकता ज्यादा ग्रोथ वाले और उच्च क्वालिटी कंपनियों में निवेश की होगी। फंड स्टॉक्स के चयन के लिए टॉप डाउन और बॉटम अप अप्रोच को अपनाएगा। लार्ज, मिड और स्माल कैप शेयर्स के बीच निवेश के लिए संबंधित वैल्यूएशन को देखा जाएगा। कंपनी ने कहा कि इसके अलावा बिजनेस साइकल और अन्य मैक्रो इकोनॉमिक इंडीकेटर्स को भी निवेश के समय देखा जाएगा। फंड का बेंचमार्क एसएंडपी बीएसई 500 टीआरआई होगा। इसका प्रबंधन ताहेर बादशाह करेंगे, जिनको 27 सालों का इस सेक्टर में अनुभव है।
Mutual Fund: फ्लैक्सी-कैप के माध्यम से पोर्टफोलियो रिस्क घटेगा
अगली खबर