जेडीए ने ढाई साल में 14 मुख्य सड़कों पर चलाया बुल्डोजर | JAIPUR JDA ILLEGAL CONSTRUCTION ACTION | Patrika News h3>
शहर के मुख्य मार्ग पर Jaipur JDA का पीला पंजा चला तो सड़कें खुलकर सांस लेने लगी है। जेडीए ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब ढाई साल में 14 मुख्य सड़कों पर अवैध निर्माण व अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान जेडीए ने सड़के के दोनों ओर किए गए illegal construction अतिक्रमणों को हटाया। इससे लोगों की राह सुगम हुई है, वहीं सड़क भी चौड़ी नजर आने लगी है।
जयपुर
Published: January 25, 2022 05:47:27 pm
जयपुर। शहर के मुख्य मार्ग पर Jaipur JDA का पीला पंजा चला तो सड़कें खुलकर सांस लेने लगी है। जेडीए ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब ढाई साल में 14 मुख्य सड़कों पर अवैध निर्माण व अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान जेडीए ने सड़के के दोनों ओर किए गए illegal construction अतिक्रमणों को हटाया। इससे लोगों की राह सुगम हुई है, वहीं सड़क भी चौड़ी नजर आने लगी है।
जेडीए ने ढाई साल में 14 मुख्य सड़कों पर चलाया बुल्डोजर
जेडीए अधिकारियों की मानें तो जेडीए ने मई 2019 के बाद नगर निगम और स्थानीय पुलिस के सहयोग से विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सीकर रोड, बाइस गोदाम पुलिया से हवा सड़क, गोपालपुरा बाइपास, माग्यावास रोड, मुख्य रोड अक्षय पात्र से गोनेर रोड, टोंक रोड सहित कई मुख्य सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। इस बीच कई सड़कों पर एक साथ 2 से 8 आठ किलोमीटर तक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए गए। इस बीच पीआरएन क्षेत्र में भी मुख्य सड़कों के साथ ग्रीन बैल्ट आदि में अतिक्रमण हटाए गए।
इन सड़कों को कराया अतिक्रमण मुक्त
— बाईस गौदाम पुलियां से हवा सड़क होते हुये, मुख्य अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चौराहे तक करीब 5 किमी. सडक के दोनो तरफ
— रंगोली गार्डन तक महाराणा प्रताप मार्ग 60 फीट सेक्टर रोड करीब 2 किमी. तक
— मुख्य सीकर रोड करीब 6 किमी. तक चौमूं पुलिया सर्किल से 14 नम्बर रोड एक्सप्रेस हाईवे तक सडक के दोनो तरफ
— मुख्य रोड राममंदिर सर्किल 22 गोदाम पुलिया से करीब 5 कि.मी. गोपालपुरा बाईपास तक
— मुख्य रोड महारानी गार्डन रोड से वन्दे मातरम रोड तक, माग्यावास रोड
— मुख्य रोड अक्षय पात्र से गोनेर रोड निलयकंुन्ज योजना तक
— मुख्य रोड बिन्दाणी चौराहे से चोखी ढाणी तक सड़क के दोनो तरफ
— महेश नगर में 80 फीट मुख्य रोड़ से बैराठी नगर कॉलेनी से सैन कॉलोनी प्रथम के मध्य से लेकर महावीर नगर विस्तार कॉलोनी तक 03 किलोमीटर तक
— झालाना संस्थानिक क्षेत्र जेएलएन मार्ग झालाना टी पॉईट से आरटीओ कार्यालय के सामने से 01 किलोमीटर तक
— महात्मा गांधी अस्पताल से नये ओवरब्रिज से रामचन्द्रपुरा नहर तक करीब 01 किलोमीटर तक
— गोनेर रोड़ निलंय कुंज योजना से जगदीशजी महाराज के मन्दिर तक करीब 02 किलोमीटर तक
— मुख्य दिल्ली रोड़ ट्रासपोर्ट नगर से आमेर कुण्डा तक करीब 08 किलोमीटर तक
— झोटवाडा वेद्यजी के चौराहे से निवारू मुख्य रोड़़ करीब 02 किलोमीटर तक
— गोपालपुरा बाईपास रोड़ को किसान धर्म काटा से 200 फीट चौराहे अजमेर रोड़ तक करीब 03 किलोमीटर तक
यहां भी की कार्रवाई….
— जेडीए ने जोन-पीआरएन नॉर्थ के क्षेत्राधिकार पवन पुत्र कॉलोनी में सेफ्टी कारीडोर 120 किलोवाट हाईटेशन लाईन के नीचे ही किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
— गोकुलपुरा फाटक के पास नारायणपुरी, टीसी नगर कॉलोनी को जोडने वाली 30 फीट रोड-आम रास्ते पर हो रहे कब्जा-अतिक्रमण को हटाया।
अगली खबर

शहर के मुख्य मार्ग पर Jaipur JDA का पीला पंजा चला तो सड़कें खुलकर सांस लेने लगी है। जेडीए ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब ढाई साल में 14 मुख्य सड़कों पर अवैध निर्माण व अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान जेडीए ने सड़के के दोनों ओर किए गए illegal construction अतिक्रमणों को हटाया। इससे लोगों की राह सुगम हुई है, वहीं सड़क भी चौड़ी नजर आने लगी है।
जयपुर
Published: January 25, 2022 05:47:27 pm
जयपुर। शहर के मुख्य मार्ग पर Jaipur JDA का पीला पंजा चला तो सड़कें खुलकर सांस लेने लगी है। जेडीए ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में करीब ढाई साल में 14 मुख्य सड़कों पर अवैध निर्माण व अतिक्रमणों के खिलाफ कार्रवाई की है। इस दौरान जेडीए ने सड़के के दोनों ओर किए गए illegal construction अतिक्रमणों को हटाया। इससे लोगों की राह सुगम हुई है, वहीं सड़क भी चौड़ी नजर आने लगी है।
जेडीए ने ढाई साल में 14 मुख्य सड़कों पर चलाया बुल्डोजर
जेडीए अधिकारियों की मानें तो जेडीए ने मई 2019 के बाद नगर निगम और स्थानीय पुलिस के सहयोग से विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सीकर रोड, बाइस गोदाम पुलिया से हवा सड़क, गोपालपुरा बाइपास, माग्यावास रोड, मुख्य रोड अक्षय पात्र से गोनेर रोड, टोंक रोड सहित कई मुख्य सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करवाया गया। इस बीच कई सड़कों पर एक साथ 2 से 8 आठ किलोमीटर तक क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए गए। इस बीच पीआरएन क्षेत्र में भी मुख्य सड़कों के साथ ग्रीन बैल्ट आदि में अतिक्रमण हटाए गए।
इन सड़कों को कराया अतिक्रमण मुक्त
— बाईस गौदाम पुलियां से हवा सड़क होते हुये, मुख्य अजमेर रोड 200 फीट बाईपास चौराहे तक करीब 5 किमी. सडक के दोनो तरफ
— रंगोली गार्डन तक महाराणा प्रताप मार्ग 60 फीट सेक्टर रोड करीब 2 किमी. तक
— मुख्य सीकर रोड करीब 6 किमी. तक चौमूं पुलिया सर्किल से 14 नम्बर रोड एक्सप्रेस हाईवे तक सडक के दोनो तरफ
— मुख्य रोड राममंदिर सर्किल 22 गोदाम पुलिया से करीब 5 कि.मी. गोपालपुरा बाईपास तक
— मुख्य रोड महारानी गार्डन रोड से वन्दे मातरम रोड तक, माग्यावास रोड
— मुख्य रोड अक्षय पात्र से गोनेर रोड निलयकंुन्ज योजना तक
— मुख्य रोड बिन्दाणी चौराहे से चोखी ढाणी तक सड़क के दोनो तरफ
— महेश नगर में 80 फीट मुख्य रोड़ से बैराठी नगर कॉलेनी से सैन कॉलोनी प्रथम के मध्य से लेकर महावीर नगर विस्तार कॉलोनी तक 03 किलोमीटर तक
— झालाना संस्थानिक क्षेत्र जेएलएन मार्ग झालाना टी पॉईट से आरटीओ कार्यालय के सामने से 01 किलोमीटर तक
— महात्मा गांधी अस्पताल से नये ओवरब्रिज से रामचन्द्रपुरा नहर तक करीब 01 किलोमीटर तक
— गोनेर रोड़ निलंय कुंज योजना से जगदीशजी महाराज के मन्दिर तक करीब 02 किलोमीटर तक
— मुख्य दिल्ली रोड़ ट्रासपोर्ट नगर से आमेर कुण्डा तक करीब 08 किलोमीटर तक
— झोटवाडा वेद्यजी के चौराहे से निवारू मुख्य रोड़़ करीब 02 किलोमीटर तक
— गोपालपुरा बाईपास रोड़ को किसान धर्म काटा से 200 फीट चौराहे अजमेर रोड़ तक करीब 03 किलोमीटर तक
यहां भी की कार्रवाई….
— जेडीए ने जोन-पीआरएन नॉर्थ के क्षेत्राधिकार पवन पुत्र कॉलोनी में सेफ्टी कारीडोर 120 किलोवाट हाईटेशन लाईन के नीचे ही किए गए अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।
— गोकुलपुरा फाटक के पास नारायणपुरी, टीसी नगर कॉलोनी को जोडने वाली 30 फीट रोड-आम रास्ते पर हो रहे कब्जा-अतिक्रमण को हटाया।
अगली खबर