170 रुपये तक जा सकता है Zomato का शेयर, स्टॉक की पिटाई के बाद भी कोटक बुलिश h3>
जोमैटो (Zomato) के शेयरों में मंगलवार को अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। जोमैटो के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फिलहाल 9.68 फीसदी की तेजी के साथ 100.25 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट आई है और कंपनी के शेयर करीब 29 फीसदी गिरे हैं। हालांकि, इस तेज गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, जोमैटो के शेयरों पर बुलिश है। कोटक ने जोमैटो के स्टॉक पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और 170 रुपये के टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जोमैटो के शेयर 170 रुपये तक जा सकते हैं।
रेटिंग और टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि जोमैटो के शेयरों में हाल में आई तेज गिरावट कंपनी के शेयरों को खरीदने का अच्छा मौका दे रही है। ब्रोकरेज हाउस ने एक नोट में कहा है, ‘जोमैटो को लेकर हमारे फंडामेंटल व्यू में कोई बदलाव नहीं आया है। हमने स्टॉक पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और 170 रुपये के टारगेट प्राइस में भी कोई बदलाव नहीं किया है।’
यह भी पढ़ें- महज एक साल में इन शेयरों ने किया मालामाल, 1 लाख लगाकर निवेशक हुए करोड़पति
पिछले 2 सेशंस में जोमैटो के शेयर 27 फीसदी से ज्यादा लुढ़के
पिछले 2 सेशंस में जोमैटो के शेयर प्राइस में 27.4 फीसदी की गिरावट आई है। एनालिस्ट्स का कहना है कि डोरडैश, डिलीवरी हीरो और डिलीवरओ (Deliveroo) जैसी ग्लोबल टेक कंपनियों के स्टॉक प्राइस में करेक्शन बहुत हद तक जोमैटो के शेयरों में गिरावट की वजह रही है। इस साल अब तक डोरडैश के शेयरों में 25 फीसदी, डिलीवरी हीरो के स्टॉक में 30.3 फीसदी और Deliveroo के शेयरों में 24.1 फीसदी की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- आज से खरीदें सस्ते में घर-दुकान! PNB समेत इन 3 सरकारी बैंकों का है ऑफर- चेक करें डिटेल
1.05 बिलियन डॉलर रही जोमैटो की फूड डिलीवरी GMV
कोटक का कहना है कि इंडियन फूड डिलीवरी मार्केट, टू-प्लेयर मार्केट में स्टैबलाइज हो गया है। इस मार्केट के ज्यादातर हिस्से पर जोमैटो और स्विगी (Swiggy) का कंट्रोल है। साल 2021 की पहली छमाही में स्विगी की फूड डिलीवरी ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) 984 मिलियन डॉलर थी। वहीं, इसी अवधि में जोमैटो की फूड डिलीवरी ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) 1.05 बिलियन डॉलर रही। आंकड़े दर्शाते हैं कि जोमैटो ने इस पीरियड में अपनी बाजार हिस्सेदारी कुछ बढ़ाई है।
जोमैटो ने ग्रोफर्स (अब Blinkit) में करीब 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। कोटक का कहना है, ‘सितंबर 2021 तक जोमैटो के पास 1.9 बिलियन डॉलर का कैश था। जोमैटो अपने लॉस को फंड करने और ग्रोफर्स में नया इनवेस्टमेंट करने की बेहतर स्थिति में है।’
जोमैटो (Zomato) के शेयरों में मंगलवार को अच्छी रिकवरी देखने को मिली है। जोमैटो के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर फिलहाल 9.68 फीसदी की तेजी के साथ 100.25 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहे हैं। पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट आई है और कंपनी के शेयर करीब 29 फीसदी गिरे हैं। हालांकि, इस तेज गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज, जोमैटो के शेयरों पर बुलिश है। कोटक ने जोमैटो के स्टॉक पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और 170 रुपये के टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं किया है। ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि जोमैटो के शेयर 170 रुपये तक जा सकते हैं।
रेटिंग और टारगेट प्राइस में कोई बदलाव नहीं
कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज का मानना है कि जोमैटो के शेयरों में हाल में आई तेज गिरावट कंपनी के शेयरों को खरीदने का अच्छा मौका दे रही है। ब्रोकरेज हाउस ने एक नोट में कहा है, ‘जोमैटो को लेकर हमारे फंडामेंटल व्यू में कोई बदलाव नहीं आया है। हमने स्टॉक पर बाय रेटिंग बनाए रखी है और 170 रुपये के टारगेट प्राइस में भी कोई बदलाव नहीं किया है।’
यह भी पढ़ें- महज एक साल में इन शेयरों ने किया मालामाल, 1 लाख लगाकर निवेशक हुए करोड़पति
पिछले 2 सेशंस में जोमैटो के शेयर 27 फीसदी से ज्यादा लुढ़के
पिछले 2 सेशंस में जोमैटो के शेयर प्राइस में 27.4 फीसदी की गिरावट आई है। एनालिस्ट्स का कहना है कि डोरडैश, डिलीवरी हीरो और डिलीवरओ (Deliveroo) जैसी ग्लोबल टेक कंपनियों के स्टॉक प्राइस में करेक्शन बहुत हद तक जोमैटो के शेयरों में गिरावट की वजह रही है। इस साल अब तक डोरडैश के शेयरों में 25 फीसदी, डिलीवरी हीरो के स्टॉक में 30.3 फीसदी और Deliveroo के शेयरों में 24.1 फीसदी की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें- आज से खरीदें सस्ते में घर-दुकान! PNB समेत इन 3 सरकारी बैंकों का है ऑफर- चेक करें डिटेल
1.05 बिलियन डॉलर रही जोमैटो की फूड डिलीवरी GMV
कोटक का कहना है कि इंडियन फूड डिलीवरी मार्केट, टू-प्लेयर मार्केट में स्टैबलाइज हो गया है। इस मार्केट के ज्यादातर हिस्से पर जोमैटो और स्विगी (Swiggy) का कंट्रोल है। साल 2021 की पहली छमाही में स्विगी की फूड डिलीवरी ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) 984 मिलियन डॉलर थी। वहीं, इसी अवधि में जोमैटो की फूड डिलीवरी ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यू (GMV) 1.05 बिलियन डॉलर रही। आंकड़े दर्शाते हैं कि जोमैटो ने इस पीरियड में अपनी बाजार हिस्सेदारी कुछ बढ़ाई है।
जोमैटो ने ग्रोफर्स (अब Blinkit) में करीब 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी थी। कोटक का कहना है, ‘सितंबर 2021 तक जोमैटो के पास 1.9 बिलियन डॉलर का कैश था। जोमैटो अपने लॉस को फंड करने और ग्रोफर्स में नया इनवेस्टमेंट करने की बेहतर स्थिति में है।’