ABP C-Voter Survey: यूपी में किसके हिस्से आएगा सत्ता का सिंहासन, सर्वे में जनता ने बताया चुनाव से पहले अपना मूड

114
ABP C-Voter Survey: यूपी में किसके हिस्से आएगा सत्ता का सिंहासन, सर्वे में जनता ने बताया चुनाव से पहले अपना मूड


ABP C-Voter Survey: यूपी में किसके हिस्से आएगा सत्ता का सिंहासन, सर्वे में जनता ने बताया चुनाव से पहले अपना मूड

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद सभी पार्टियां कैंपेनिंग और डिजिटल प्रचार में जुट गई हैं। कई नेता इधर से ऊधर भी जा रहे हैं। इस सबके बीच यूपी के सियासी दंगल में आखिर किस पार्टी के सारे समीकरण फिट बैठेंगे और वो सत्ता के शिखर पर पहुंचेगी, ये बड़ा सवाल है। वहीं एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे में य‍ह सामने आया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में किस पार्टी का पलड़ा भारी रह सकता है और उत्‍तर प्रदेश में कौन सी पार्टी बाजी मार सकती है।

दरअसल जनता के मन में क्‍या चल रहा? जनता-जनार्दन मुख्‍यमंत्री के रूप में किसे देखना चाहती है? इसे लेकर एबीपी न्यूज, सी वोटर ने एक सर्वे किया जिसके नतीजे देखकर राजनीत‍िक पार्टियां सकते में आ सकती हैं।

डेट बीजेपी एसपी बीएसपी कांग्रेस अन्य
18 दिसंबर 40% 34% 13% 7% 6%
25 दिसंबर 41% 34% 13% 7% 5%
31 दिसंबर 41% 33% 12% 8% 6%
15 जनवरी 41% 34% 12% 8% 5%
22 जनवरी 42% 33% 12% 7% 6%

Deputy CM Keshav Prasad Maurya: सिराथू पहुंचे डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, मां शीतला बीज मंत्र संग किया चुनाव प्रचार शुरू
बीजेपी को फिर बढ़त हासिल
सर्वे में यूपी में बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी वोट मिलता नज़र आ रहा है. इसके बाद समाजवादी पार्टी है, जिसे 33 फीसद वोट मिलने की संभावना जताई गई है। वहीं बीएसपी भले ही जीत के दावे कर रही हो लेकिन सर्वे में पार्टी तीसरे नंबर पर दिखाई दे रही है। बीएसपी को 12 फीसदी ही वोट मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस को 7 फीसदी वोट और अन्य को 6 फीसद वोट मिल सकते हैं।


UP Assembly Election 2022 : अमित शाह, योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा… BJP का मिशन पश्चिम शुरू
यूपी में किसे जिताना चाहते हैं?

भारतीय जनता पार्टी 42%
समाजवादी पार्टी 33%
बहुजन समाजवादी पार्टी 12%
कांग्रेस 7%
अन्य 6%

यूपी में कब हैं चुनाव?
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) का ऐलान चुनाव आयोग ने 8 जनवरी को किया। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक सात चरणों में वोट पड़ेंगे। 10 मार्च को चुनाव के नतीजे (UP Election results) आएंगे। यूपी में सात चरणों (Seven Phase) के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान (Voting) होगा।

BSP Candidate List: मायावती ने जारी की विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 55 सीटों पर 51 उम्मीदवारों के नाम किए जारी
10 फरवरी को पहले चरण (First Phase) में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण (Second Phase) 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को तीसरे चरण (Third Phase) में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होगा। चौथे चरण (Fourth Phase) में मतदान 23 फरवरी को लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों पर होगा। पांचवे चरण (Fifth Phase) में 27 फरवरी को 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें (Seventh Phase) और अंतिम चरण (Last Phase) का मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर किया जाएगा। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है।


17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bharatiya Janata Party) के बीच माना जा रहा है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।

Akhilesh Yadav on Opinion Poll: बीजेपी सबसे आगे तो उसके विधायक कूटे क्यों जा रहे…सर्वे पर अखिलेश का सवाल

Whom will the people of Uttar Pradesh become the Chief Minister

उत्‍तर प्रदेश की जनता किसे बनाएगी मुख्‍यमंत्री?



Source link