मात्र ₹549 में ऐसे खरीदें 16 हजार का Realme 9i स्मार्टफोन, मिल रहा है कीमत जितना डिस्काउंट, समझें पूरा गणित

76
मात्र ₹549 में ऐसे खरीदें 16 हजार का Realme 9i स्मार्टफोन, मिल रहा है कीमत जितना डिस्काउंट, समझें पूरा गणित


मात्र ₹549 में ऐसे खरीदें 16 हजार का Realme 9i स्मार्टफोन, मिल रहा है कीमत जितना डिस्काउंट, समझें पूरा गणित

18 जनवरी को रियलमी ने 8i के अपग्रेड वर्जन के तौर पर Realme 9i को लॉन्च किया। यह कंपनी का बजट स्मार्टफोन है। फोन अर्ली सेल (शनिवार, 22 जनवरी) के माध्यम बिक्री के लिए उपलब्ध है, हालांकि आधिकारिक तौर पर फोन की फर्स्ट सेल 25 जनवरी से शुरू होगी। रियलमी 9i क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। स्मार्टफोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच डिस्प्ले को स्पोर्ट करता है और 33W चार्जिंग के लिए 5,000mAh की बैटरी पर चलता है। अगर आप इस फोन का खरीदने के इक्छुक है, तो इस फोन को सिर्फ और सिर्फ 549 रुपये में अपना बनाया जा सकता है। कैसे, चलिए बताते हैं सबकुछ…

सबसे पहले नजर डालिए कीमत पर…
भारत में Realme 9i की कीमत बेस 4GB+64GB वैरिएंट के लिए 13,999 रुपये और 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये है। फोन प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर में उपलब्ध होगा। फोन की पहली आधिकारिक सेल 25 जनवरी के लिए निर्धारित है, जबकि रियलमी ने कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर शनिवार दोपहर 12 बजे से फोन की अर्ली सेल होस्ट की है।

ये भी पढ़ें- गजब के हैं ये 6 महीने वैलिडिटी वाले ब्रॉडबैंड प्लान: मिलेगी 300Mbps तक स्पीड और बिल पर 90% तक छूट

फोन को मात्र ₹549 में कैसे खरीदें?
– दरअसल, फ्लिपकार्ट पर लिस्टेड ऑफर पर नजर डाले तो फोन के दोनों ही वेरिएंट पर कीमत जितना है एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। फोन के 64GB वेरिएंट जिसकी कीमत 13999 रुपये है पर 13450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है जबकि 128GB वेरिएंट जिसकी कीमत 15999 रुपये है पर 15450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। 
– यानी अगर पुराने फोन को एक्सचेंज कराने पर पूरे एक्सचेंज बोनस का राशि मिल जाए, तो 64GB वेरिएंट को (13999-13450)= मात्र 549 रुपये और 128GB वेरिएंट को (15999-15450) = मात्र 549 रुपये में खरीदा जा सकता है।
– इसके अलावा भी फोन पर ICICI बैंक ऑफर मिल रहा है और इसे ₹486 प्रति माह की शुरुआती EMI पर भी घर लाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- OnePlus 10R की डिटेल्स ऑनलाइन लीक, दूसरी तिमाही में लॉन्च होगा फोन; देखें खासियत

रियलमी 9i के बेसिक स्पेक्स
– डुअल नैनो सिम सपोर्ट करने वाला Realme 9i स्मार्टफोन एंड्रॉइड 11 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है। स्मार्टफोन 6.6 इंच के फुल-एचडी+ (1,080×2,412 पिक्सल) डिस्प्ले से लैस है जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट है। फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 6GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है, जिसे कंपनी के डायनामिक रैम एक्सपेंशन (5GB तक) फीचर के साथ भविष्य के अपडेट में आने के लिए बढ़ाया जा सकता है।

-फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है जिसमें f/1.8 अपर्चर लेंस के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.4 अपर्चर लेंस के साथ 2-मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। f/2.4 अपर्चर लेंस वाला मैक्रो कैमरा है। स्मार्टफोन में f/2.1 अपर्चर लेंस के साथ 16-मेगापिक्सल का IMX471 सेल्फी कैमरा है। फोन 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज की पेशकश करता है जिसे एक डेडिकेटेड माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

-फोन में कनेक्टिविटी के लिए 4G LTE, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और एक 3.5mm हेडफोन जैक है। स्मार्टफोन एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस है। स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी से लैस है जिसे USB टाइप-सी पर 33W पर चार्ज किया जा सकता है। फोन का डाइमेंशन 164.4×75.7×8.4 मिलीमीटर और वजन 190 ग्राम है।



Source link