पर्दे पर पहली बार साथ नजर आएंगे प्रदीप पांडे चिंटू और आम्रपाली दुबे, फिल्म Love Vivah. Com का ट्रेलर रिलीज h3>
भोजपुरी चॉकलेटी बॉय स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू (Pradeep Pandey Chintu) और (Aamrapali Dubey) की फिल्म ‘लव विवाह डॉट कॉम’ (Love Vivah. Com) का शानदार ट्रेलर 19 जनवरी की सुबह 6 बजे रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर दर्शको को बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर खूब वाह वाही लूट रहा है। फैंस इनकी जोड़ी को बतौर लीड पहली बार देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। दरअसल, यह पहली बार है जब चिंटू और आम्रपाली एक साथ एक बड़े पर्दे पर लीड़ रोल निभाते दिखाई देंगे।
आम्रपाली की फिल्म में काजल
आम्रपाली की फिल्म में सुपरहिट ऐक्ट्रेस (Kajal Raghwani) की स्पेशल अपीयरेंस आपका दिल जीत लेगी। काजल इस फिल्म में आइटम नंबर ‘लाल लहंगा’ (Lal Lehenga Bhojpuri Song) पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। यकिन मानिए इस गाने में काजल के लटके- झटके से नजर हटाना मुश्किल है। इस गाने की झलक देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
क्या है फिल्म की कहानी?
भोजपुरी फिल्म Love Vivah.com के ट्रेलर वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया। ट्रेलर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म ऐक्शन, प्यार और तकरार से भरपूर है। इसमें आम्रापाली और चिंटू के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में चिंटू पांडे और आम्रपाली को मेडिकल कॉलेज (Medical College) में पढ़ाई करते हुए दिखाया गया है। एक्टर का किरदार थोड़ा शर्मिला और सीधा-साधा है। वहीं, आम्रपाली काफी निडर और दबंग अंदाज में हैं। लेकिन बाद में चिंटू जबरदस्त ऐक्शन अवतार में सामने आते हैं। चिंटू, आम्रपाली के प्यार में पागल हैं, हालांकि बाद में ऐक्ट्रेस को भी उनसे प्यार हो जाता है। कहानी में ट्रवीस्ट भी तब ही आता है। इसके बाद शुरू होती है इनकी पारिवारिक और दुश्मनों के साथ जद्दोजहद का कहानी।
कौन हैं फिल्म के निर्देशक?
‘लव विवाह डॉटकॉम’ का लेखन और निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है। आपको बता दें कि रघुराज इससे पहले ‘पटना से पाकिस्तान’ (Patna Se Pakistan) और ‘मेहंदी लगा के रखना’ (Mehendi Laga Ke Rakhna) जैसी सफल फिल्में भी दे चुके हैं। फिल्म के बारे में मेकर्स का कहना है कि ‘लव विवाह डॉटकॉम’ एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है। यह एक ऐसे जोनर की फिल्म है जो हर वर्ग को सिनेमाघरों तक लेकर आएगी। खास बात ये है कि लोग हमारी फिल्म को पूरे परिवार के साथ देख सकेंगे।
मिलिए पूरी टीम से..
फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल जी हैं। फिल्म में आम्रपाली और चिंटू के अलावा अमित शुक्ला, संदीप यादव, कारण पाण्डेय, संजय यादव, ज्योति पाण्डेय और संजय पांडेय जैसे कलाकार भी हैं| फिल्म के सह- निर्माता पदम सिंह हैं और संगीत संभाला है रजनीश मिश्रा ने। जबकि गीत श्याम देहाती (Shyam Dehati), राजेश मिश्रा और आजाद सिंह की जिम्मेदारी है। पीआरओ सोनू निगम हैं।
आम्रपाली की फिल्म में काजल
आम्रपाली की फिल्म में सुपरहिट ऐक्ट्रेस (Kajal Raghwani) की स्पेशल अपीयरेंस आपका दिल जीत लेगी। काजल इस फिल्म में आइटम नंबर ‘लाल लहंगा’ (Lal Lehenga Bhojpuri Song) पर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। यकिन मानिए इस गाने में काजल के लटके- झटके से नजर हटाना मुश्किल है। इस गाने की झलक देखने के बाद फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है।
क्या है फिल्म की कहानी?
भोजपुरी फिल्म Love Vivah.com के ट्रेलर वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया। ट्रेलर देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फिल्म ऐक्शन, प्यार और तकरार से भरपूर है। इसमें आम्रापाली और चिंटू के बीच नोक-झोंक भी देखने को मिलेगा। ट्रेलर में चिंटू पांडे और आम्रपाली को मेडिकल कॉलेज (Medical College) में पढ़ाई करते हुए दिखाया गया है। एक्टर का किरदार थोड़ा शर्मिला और सीधा-साधा है। वहीं, आम्रपाली काफी निडर और दबंग अंदाज में हैं। लेकिन बाद में चिंटू जबरदस्त ऐक्शन अवतार में सामने आते हैं। चिंटू, आम्रपाली के प्यार में पागल हैं, हालांकि बाद में ऐक्ट्रेस को भी उनसे प्यार हो जाता है। कहानी में ट्रवीस्ट भी तब ही आता है। इसके बाद शुरू होती है इनकी पारिवारिक और दुश्मनों के साथ जद्दोजहद का कहानी।
कौन हैं फिल्म के निर्देशक?
‘लव विवाह डॉटकॉम’ का लेखन और निर्देशन अनंजय रघुराज ने किया है। आपको बता दें कि रघुराज इससे पहले ‘पटना से पाकिस्तान’ (Patna Se Pakistan) और ‘मेहंदी लगा के रखना’ (Mehendi Laga Ke Rakhna) जैसी सफल फिल्में भी दे चुके हैं। फिल्म के बारे में मेकर्स का कहना है कि ‘लव विवाह डॉटकॉम’ एक बेहतरीन सामाजिक फिल्म है। यह एक ऐसे जोनर की फिल्म है जो हर वर्ग को सिनेमाघरों तक लेकर आएगी। खास बात ये है कि लोग हमारी फिल्म को पूरे परिवार के साथ देख सकेंगे।
मिलिए पूरी टीम से..
फिल्म के निर्माता प्रदीप सिंह, प्रतीक सिंह और कोमल जी हैं। फिल्म में आम्रपाली और चिंटू के अलावा अमित शुक्ला, संदीप यादव, कारण पाण्डेय, संजय यादव, ज्योति पाण्डेय और संजय पांडेय जैसे कलाकार भी हैं| फिल्म के सह- निर्माता पदम सिंह हैं और संगीत संभाला है रजनीश मिश्रा ने। जबकि गीत श्याम देहाती (Shyam Dehati), राजेश मिश्रा और आजाद सिंह की जिम्मेदारी है। पीआरओ सोनू निगम हैं।