Spoiler Alert: अनुपमा ने दी वनराज को चेतावनी, YRKKH में अक्षरा को लगी शगुन की हल्दी

82
Spoiler Alert: अनुपमा ने दी वनराज को चेतावनी, YRKKH में अक्षरा को लगी शगुन की हल्दी


Spoiler Alert: अनुपमा ने दी वनराज को चेतावनी, YRKKH में अक्षरा को लगी शगुन की हल्दी

Anupamaa Today Written Update
अनुपमा (Anupama Spoiler Alert) में 13 जनवरी को आने वाले एपिसोड में पाखी पढ़ाई के लिए USA जाने के लिए परमिशन मांगती है। साथ ही वह उससे बाकी घरवालों को भी इस बात पर तैयार करने की रिक्वेस्ट करती है। जिस पर अनुपमा उससे कहती है कि वह इस बारे में उसके पापा वनराज शाह से बात करेगी। उधर बा-बापूजी काव्या और वनराज के रिश्ते पर बात ही कर रहे होते हैं कि काव्या फोन कर उनसे अपने बेटे को समझाने के लिए कहती है। उधर, अनुपमा मालविका के साथ ऑफिस जाती है। जहां वह एक सपना देखती है कि वनराज और अनुज आपस में लड़ रहे हैं और अनुज ने वनराज को ऑफिस से जाने के लिए कह दिया है। लेकिन बाद में यह सब उसका वहम होता है। फिर मालविका अपने केबिन में जिस तरह वनराज को रसगुल्ला खिला रही होती है, उसे देख अनुज और अनुपमा असहज हो जाते हैं। और मालविका का भाई वहां से चला जाता है।

कल- वनराज से अनुपमा मुक्कू से दूर रहने के लिए कहती है। जिस पर वनराज उसे बताता है कि उनके बीच सिर्फ एक प्रोफेशनल रिलेशन है। उससे ज्यादा कुछ और नहीं। जिस पर अनु कहती है कि होना भी नहीं चाहिए।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Written Update
YRKKH के आज आने वाले एपिसोड में अक्षरा को होश आ जाता है। जब आंख खुलती है तो उसके सामने जूनियर डॉक्टर रोहन बैठे दिखाई देते हैं। पहले उसे लगता है कि इसी ने उसकी जान बचाई। लेकिन बाद में नर्स आकर सच बताती है। वहीं अभिमन्यू अपने केबिन में भगवान को थैंक्यू कहते हैं और अक्षरा को जल्दी ठीक करने की दुआ करते हैं। हालांकि वह अक्षरा को पास से देखने के लिए तड़पते रहते हैं। जाते भी हैं लेकिन खुद को रोक लेते हैं। वहीं अक्षरा उनकी झलक देखकर उनको बुलाती तो हैं, लेकिन वह उल्टे पांव वापस चले जाते हैं।

कल- अक्षरा आरोही से पैसे के बारे में सवाल पूछेगी। बाद में यह कहती हुई दिखेगी कि अभिमन्यू उससे और वह अभी से प्यार करती है तो यह शादी क्यों करवा रही है। वहीं, आरोही के लिए भेजी गई हल्दी गलती से अक्षरा के हाथ में लग जाती है।

Imlie Today Written Update
इमली (Imlie Spoiler Alert) में आज आर्यन सिंह राठौड़ इमली को उसके साथ डांस करने के लिए कहता है। और आदित्य के पीछे न जाने को बोलता है। पहले इमली मना कर देती है और बाद में दोनों फ्लोर पर आ जाते हैं। लोग इनकी परफॉर्मेंस से खुश होकर तालिया बजाते हैं। उधर, इमली अपनी मां मीठी से आदित्य का पता लगाने को बोलती है। ढूंढते-ढूंढते उसे आदित्य बाबू मिल जाते हैं, जिसे वह अपने साथ घर ले जाती है। मालिनी अपनी मां से कहती है कि वह कुछ ऐसा करें कि इमली आदित्य से बात न कर पाए। जिसके बाद वह कारपेट पर आग लगा देती हैं। अर्पिता आग देखकर चीखने चिल्लाने लग जाती हैं। लेकिन इमली उसे अपने डर पर काबू पाने के लिए कहती है और दूसरों को मदद के लिए रोकती है।

कल- आर्यन और इमली की जंग जारी रहेगी। आर्यन अपनी बहन की मदद न कर पाए, उसे रोकने के लिए इमली अपने हथकंडे आजमाती दिखती है। इस दौरान भाले से आर्यन को जख्मी भी कर देती, जिसे देख सब हैरान हो जाते हैं।

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Today Written Update
GHKKPM के आज वाले एपिसोड में सई घर छोड़कर चली जाती है। सभी उसके जाने से दुखी हो जाते हैं। विराट भी कमरे में जाकर सई को याद करता है। उसकी बातों को सोचता है। इसके बाद सई अस्पताल में विराट को इमेजिन करती है। लेकिन फिर खुद को कहती है कि वह उनके बारे में न सोचे। विराट के पापा और मां दोनों अपने बेटे को ही कोसते हैं। उसे ही गलत ठहराते हैं। उधर पुलिकत और सई दोनों विराट और श्रुति के रिश्तों पर बात करते हैं।


कल- सई श्रुति से उसके इलाज के बारे में बात करती है। साथ ही उसके पति और शादी के बारे में पूछती है। जिसके बाद विराट वहां पहुंचता है और सब शॉक्ड हो जाते हैं।

Top 10 TV shows 2021: रोती ‘अनुमपा’ और चहकती ‘इमली’ ने जीता दर्शकों का दिल, इन सास-बहू सीरियल्स का रहा दबदबाSpoiler Alert: ‘अनुपमा’ में पाखी के बॉयफ्रेंड की एंट्री, ‘गुम है किसी…’ में सई-विराट के तलाक पर नजरAnupama Maha Episode Spoiler: अनुज और वनराज की जिंदगी में मालविका की एंट्री, अनुपमा की बढ़ी टेंशन!

anupamaa twist





Source link