UP Election 2022: वेस्ट में फिर बेस्ट दिखना चाहेगी BJP, नए चेहरों पर दांव लगाने पर बगावत का खतरा भांप रही टीम भगवा
उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल ( UP Vidhan Sabha Chunav 2022) का जबरदस्त आगाज हो चुका है। इसी बीच वेस्ट में बेस्ट दिखने के लिए भारतीय जनता में विवादित और निष्क्रिय विधायकों के टिकट काटने और नए चेहरों पर दांव लगाने की सुगबुगाहट के बीच बगावत और विरोध का खतरा टीम भगवा भांप रही हैं। बीजेपी का जिस तरह दो दिन से लगातार विधायक और मंत्री दामन छोड़ रहे है, उससे बीजेपी हाईकमान गंभीर मंथन कर रहा है।
दरअसल, वेस्ट यूपी में होने वाले पहले फेज की 58 सीटों में से 2017 में 54 सीटों पर बीजेपी का कब्जा था और इस बार उठापटक के बीच कमल खिलाने की चुनौती बीजेपी पर रहेगी। 58 में से सिर्फ चार सीटें गैर बीजेपी दलों ने जीती थी।
लखनऊ और दिल्ली में दो दिन से चल रहा मंथन
भाजपा पहले फेज के चुनाव के लिए प्रत्याशियों का नाम तय करने में जुटी है। पहले लखनऊ और दिल्ली में दो दिन से हाईकमान के सामने मंथन चल रहा हैं।
लंबे मंथन की असल वजह 2017 का चुनावी रिजल्ट दोहराने का दबाव है।
किसान आंदोलन और सपा-आरएलडी गठबंधन..चुनौती कई
इस बार किसान आंदोलन और सपा-आरएलडी गठबंधन के बाद बने समीकरण के कारण बीजेपी हर हाल में जिताऊ और साफ सुधरी छवि वालों को मौका देने की पक्षघर हैं। जबकि बीजेपी के सर्वे में ज्यादातर मौजूदा विधायकों के खिलाफ वोटरों में नाराजगी सामने आ चुके हैं। ऐसे में बीजेपी थिंक टैंक के एक वर्ग की राय है कि नए चेहरों को ज्यादा मौका दिया जाए।
यूपी में 7 चरणों में होंगे चुनाव
वेस्ट यूपी के पहले फेज में इन दिग्गजों के टिकट पर होना है फैसला
10 फरवरी को पहले चरण में 58 सीटों के लिए चुनाव होंगे। 21 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि है। प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने का दबाव है। वेस्ट यूपी के पहले फेज में मंत्री सुरेश राणा, कपिल देव अग्रवाल, अतुल गर्ग, अनिल शर्मा एवं दिनेश खटीक आदि के भी भाग्य का फैसला होना है। वेस्ट यूपी के हर जिले में कम से कम एक विधायक का टिकट बदलने पर हमति बताई जा रही हैं। आरएसएस भी एक कमजोर कड़ी के बदलाव पर राजी बताया जा रहा हैं।
54 पर कैसे बने बेस्ट?
दस फरवरी को वेस्ट यूपी के 11 जिलों मेरठ, बागपत, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, अलीगढ़ आगरा, मथुरा की 58 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में से ही 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 54 सीटें जीती थी। गैर बीजेपी ने सिर्फ चार सीटें जीती थी। सपा ने मेरठ की शहर सपा, शामली की कैराना सपा, बागपत की छपरौली रालोद, हापुड़ की धौलाना बीएसपी ने जीता थी।
10 मार्च को आएंगे नतीजे
अधिकतर सीटों पर रहा था बीजेपी का कब्जा
इस तरह मेरठ की सात में छह, मुजफ्फरनगर की सभी छह, बागपत की तीन में से दो, शामली की तीन में से दो, गाजियाबाद की पांचों, हापुड़ की तीन में से दो, गौतमबुद्ध नगर की तीनों, बुलंदशहर की सातों, अलीगढ़ की सातों, आगरा में सभी नौ, मथुरा की पांच बीजेपी ने जीती थी।
2017 से अलग है इस बार स्थिति
2017 के सपा और कांग्रेस ने गठबंधन था। रालोद और बसपा अकेले लड़े थे। इस बार स्थिति अलग है। रालोद और सपा संग हैं। बसपा और कांग्रेस अलग लड़ रहे हैं। किसान आंदोलन का असर भी पहले फेज के चुनाव वाले जिलों में दिखा जा रहा हैं।
यूपी कब-कब है वोटिंग
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Election 2022) की तारीख घोषित हो चुकी है। 403 सीटों वाली 18वीं विधानसभा के लिए 7 चरण में चुनाव होंगे। 17वीं विधानसभा का कार्यकाल (UP Assembly ) 15 मई तक है. 17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। इनमें लगभग 61 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 63 प्रतिशत से ज्यादा महिलाएं थीं, जबकि पुरुषों का प्रतिशत करीब 60 फीसदी रहा। चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया।
यूपी चुनाव
वहीं, अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party ) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bhartiya Janata Party) के बीच है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।
17वीं विधानसभा के लिए 403 सीटों पर चुनाव 11 फरवरी से 8 मार्च 2017 तक 7 चरणों में हुए थे। उस चुनाव में बीजेपी ने 312 सीटें जीतकर पहली बार यूपी विधानसभा (Uttar Pradesh Vidhansabha) में तीन चौथाई बहुमत हासिल किया। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अगुवाई में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस (Congress) गठबंधन 54 सीटें जीत सका। इसके अलावा प्रदेश में कई बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती (Mayawati) की बीएसपी (Bahujan Samaj Party) 19 सीटों पर सिमट गई। इस बार सीधा मुकाबला समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और भाजपा (Bharatiya Janata Party) के बीच माना जा रहा है। भाजपा योगी आदित्यनाथ ( Yogi Adityanath) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के चेहरे को आगे कर चुनाव लड़ रही है।
UP Election 2022 Dates का ऐलान, जानिए आपकी सीट पर कब है वोटिंग
बीजेपी कर रही मंथन
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc