Delhi Corona Update : 21 हजार नए केस, 23 और मौतें: दिल्ली में किस तरफ जा रहा कोरोना, जानिए 5 बड़े अपडेट्स h3>
हाइलाइट्स
- कोरोना के 21,259 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 25.65 फीसदी दर्ज
- तीन दिनों में 57 मरीजों की मौत हो चुकी है, जनवरी में 93 लोगों की गई जान
- एक्सपर्ट बोले- दिल्ली में इसी सप्ताह आ सकता है कोरोना संक्रमण का पीक
नई दिल्ली
दिल्ली में कोरोना के मामले और पॉजिविटी रेट लगातार बढ़ रही है। राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 21,259 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 25.65 फीसदी दर्ज की गई। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से 23 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले 16 जून 2021 को 25 मौतें हुई थीं। पिछले तीन दिनों में 57 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं पिछले 11 दिनों में यानी इस महीने में 93 लोगों की जान जा चुकी है। जानते हैं दिल्ली में कोरोना से जुड़े पांच बड़े अपडेट
इसी हफ्ते आ सकता है कोरोना का पीक
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमण का पीक इसी हफ्ते आ सकता है। एक बार पीक आने के बाद केस धीरे-धीरे कम होना शुरू होंगे। आईआईटी कानपुर के प्रफेसर राजेश रंजन ने एसआईआर मॉडल के हवाले से बताया कि मेट्रो शहरों में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट या थम जाना अच्छा संकेत है। ऐसा ही रहा तो 3-4 दिन में पीक आ जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत पर स्थिर है। बुधवार को आने वाली रिपोर्ट से सब साफ हो जाएगा, लेकिन एक बात बिल्कुल तय है कि हम तीसरी लहर के पीक के काफी करीब हैं।
दिल्ली में हुई मौतों का क्या है वैक्सीन से कनेक्शन | Delhi Covid Cases
पूरे एनसीआर में लग सकती है पाबंदियां
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र ने समूचे एनसीआर में पाबंदियां लगाने का दिल्ली सरकार को आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि केंद्र के प्रतिनिधियों ने दिल्ली सरकार को आश्वासन दिया है कि राजधानी में लगाए गए कोविड से संबंधित प्रतिबंधों को पूरे एनसीआर में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर चरम स्थिति पर कब पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को मजबूरी में प्रतिबंध लगाने पड़े हैं और दोहराया कि पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
कोरोना रोगियों के लिए ऑनलाइन योग क्लासेज
दिल्ली सरकार घर में पृथक रह रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए आज से (12 जनवरी) ऑनलाइन योग और प्राणायाम कक्षाएं शुरू कर रही है। दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम के तहत सुबह छह से 11 बजे तक और शाम चार से सात बजे तक एक-एक घंटे की आठ कक्षाएं लगेंगी। संक्रमण के बाद घर में रहकर इलाज करा रहे मरीजों की मदद के लिए सरकार अपनी तरह का पहला कार्यक्रम लेकर आई है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।
Omicron Variant India : वरदान बन सकता है ओमीक्रोन वेरिएंट! ये क्या बोल रहे एक्सपर्ट?
LNJP में भर्ती होने वालों में 80% फुली वैक्सीनेटेड
अस्पतालों में इस वक्त कोरोना के जो मरीज भर्ती हो रहे हैं, उनमें बड़ी संख्या ऐसे मरीजों की भी है जो फुली वैक्सीनेटेड हैं। हालांकि इनकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन अस्पताल तक जाने की नौबत आ रही है। लोकनायक अस्पताल में भर्ती होने वाले 80 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं यानी वह फुली वैक्सीनेटेड हैं। 20 प्रतिशत मरीज ही ऐसे हैं जिन्हें या तो वैक्सीन नहीं लगी है या सिंगल डोज लगी है। हालांकि जिन्होंने वैक्सीन ले रखी है, उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है। केवल लक्षण थोड़े बढ़े थे जिस वजह से उन्हें अस्पताल आना पड़ा। इनमें से बहुत कम संख्या ऐसे लोगों की है जिन्हें ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत हो। जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली या सिंगल डोज ली है, उनकी स्थिति थोड़ी खराब है लेकिन वह भी रिकवर कर रहे हैं।
Coronavirus Delhi News: दिल्ली में इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा कोरोना? स्वास्थ्य मंत्री ने बताया
प्राइवेट ऑफिस पूरी तरह से बंद, वर्क फ्रॉम होम होगा
दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिसेज को बंद करने का आदेश लागू हो गया है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले ऑफिसेज को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिसेज को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। अभी तक जो प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत कार्य क्षमता के साथ काम कर रहे थे, उनसे अब घर से काम करने की प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA)की तरफ से जारी आदेश के तहत शहर के रेस्तरां और बार बंद करने का भी निर्देश दिया गया है। हालांकि, रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है। इसके अलावा लोग रेस्तरां से पैक कराकर भोजन ले जा सकते हैं। ये प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेंगे।
हाइलाइट्स
- कोरोना के 21,259 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 25.65 फीसदी दर्ज
- तीन दिनों में 57 मरीजों की मौत हो चुकी है, जनवरी में 93 लोगों की गई जान
- एक्सपर्ट बोले- दिल्ली में इसी सप्ताह आ सकता है कोरोना संक्रमण का पीक
दिल्ली में कोरोना के मामले और पॉजिविटी रेट लगातार बढ़ रही है। राजधानी में मंगलवार को कोरोना के 21,259 नए मरीज मिले और संक्रमण दर 25.65 फीसदी दर्ज की गई। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से 23 मरीजों की मौत हुई। इससे पहले 16 जून 2021 को 25 मौतें हुई थीं। पिछले तीन दिनों में 57 मरीजों की मौत हो चुकी है, वहीं पिछले 11 दिनों में यानी इस महीने में 93 लोगों की जान जा चुकी है। जानते हैं दिल्ली में कोरोना से जुड़े पांच बड़े अपडेट
इसी हफ्ते आ सकता है कोरोना का पीक
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां कोरोना संक्रमण का पीक इसी हफ्ते आ सकता है। एक बार पीक आने के बाद केस धीरे-धीरे कम होना शुरू होंगे। आईआईटी कानपुर के प्रफेसर राजेश रंजन ने एसआईआर मॉडल के हवाले से बताया कि मेट्रो शहरों में पॉजिटिविटी रेट में गिरावट या थम जाना अच्छा संकेत है। ऐसा ही रहा तो 3-4 दिन में पीक आ जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत पर स्थिर है। बुधवार को आने वाली रिपोर्ट से सब साफ हो जाएगा, लेकिन एक बात बिल्कुल तय है कि हम तीसरी लहर के पीक के काफी करीब हैं।
दिल्ली में हुई मौतों का क्या है वैक्सीन से कनेक्शन | Delhi Covid Cases
पूरे एनसीआर में लग सकती है पाबंदियां
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केंद्र ने समूचे एनसीआर में पाबंदियां लगाने का दिल्ली सरकार को आश्वासन दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि केंद्र के प्रतिनिधियों ने दिल्ली सरकार को आश्वासन दिया है कि राजधानी में लगाए गए कोविड से संबंधित प्रतिबंधों को पूरे एनसीआर में लागू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बात का पूर्वानुमान लगाना मुश्किल है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर चरम स्थिति पर कब पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार को मजबूरी में प्रतिबंध लगाने पड़े हैं और दोहराया कि पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा।
कोरोना रोगियों के लिए ऑनलाइन योग क्लासेज
दिल्ली सरकार घर में पृथक रह रहे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए आज से (12 जनवरी) ऑनलाइन योग और प्राणायाम कक्षाएं शुरू कर रही है। दिल्ली की योगशाला कार्यक्रम के तहत सुबह छह से 11 बजे तक और शाम चार से सात बजे तक एक-एक घंटे की आठ कक्षाएं लगेंगी। संक्रमण के बाद घर में रहकर इलाज करा रहे मरीजों की मदद के लिए सरकार अपनी तरह का पहला कार्यक्रम लेकर आई है। सीएम केजरीवाल ने कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह का पहला कार्यक्रम है।
Omicron Variant India : वरदान बन सकता है ओमीक्रोन वेरिएंट! ये क्या बोल रहे एक्सपर्ट?
LNJP में भर्ती होने वालों में 80% फुली वैक्सीनेटेड
अस्पतालों में इस वक्त कोरोना के जो मरीज भर्ती हो रहे हैं, उनमें बड़ी संख्या ऐसे मरीजों की भी है जो फुली वैक्सीनेटेड हैं। हालांकि इनकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन अस्पताल तक जाने की नौबत आ रही है। लोकनायक अस्पताल में भर्ती होने वाले 80 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं यानी वह फुली वैक्सीनेटेड हैं। 20 प्रतिशत मरीज ही ऐसे हैं जिन्हें या तो वैक्सीन नहीं लगी है या सिंगल डोज लगी है। हालांकि जिन्होंने वैक्सीन ले रखी है, उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है। केवल लक्षण थोड़े बढ़े थे जिस वजह से उन्हें अस्पताल आना पड़ा। इनमें से बहुत कम संख्या ऐसे लोगों की है जिन्हें ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत हो। जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली या सिंगल डोज ली है, उनकी स्थिति थोड़ी खराब है लेकिन वह भी रिकवर कर रहे हैं।
Coronavirus Delhi News: दिल्ली में इतनी तेजी से क्यों बढ़ रहा कोरोना? स्वास्थ्य मंत्री ने बताया
प्राइवेट ऑफिस पूरी तरह से बंद, वर्क फ्रॉम होम होगा
दिल्ली में सभी प्राइवेट ऑफिसेज को बंद करने का आदेश लागू हो गया है। कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने छूट प्राप्त श्रेणी में आने वाले ऑफिसेज को छोड़कर सभी प्राइवेट ऑफिसेज को बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। अभी तक जो प्राइवेट ऑफिस 50 प्रतिशत कार्य क्षमता के साथ काम कर रहे थे, उनसे अब घर से काम करने की प्रक्रिया का पालन करने को कहा गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA)की तरफ से जारी आदेश के तहत शहर के रेस्तरां और बार बंद करने का भी निर्देश दिया गया है। हालांकि, रेस्तरां को घर पर भोजन पहुंचाने की सुविधा देने की अनुमति है। इसके अलावा लोग रेस्तरां से पैक कराकर भोजन ले जा सकते हैं। ये प्रतिबंध अगले आदेश तक जारी रहेंगे।