सदी के अंत तक 180 साल तक जिंदा रह सकेगा इंसान, कनाडा के वैज्ञानिकों का बड़ा दावा

77
सदी के अंत तक 180 साल तक जिंदा रह सकेगा इंसान, कनाडा के वैज्ञानिकों का बड़ा दावा


सदी के अंत तक 180 साल तक जिंदा रह सकेगा इंसान, कनाडा के वैज्ञानिकों का बड़ा दावा

हाइलाइट्स

  • वैज्ञानिकों का कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब इंसान 130 साल तक जिंदा रहेगा
  • कनाडा के एचईसी मोंट्रियल के वैज्ञानिकों का कहना है कि ऐसा 80 साल में होने जा रहा
  • साल 2100 तक दुनिया के सबसे ज्‍यादा उम्र तक जीने वाले इंसान का रेकॉर्ड टूट सकता है

टोरंटो
आमतौर पर इंसान 60 साल तक कमाने के बाद रिटायरमेंट का आनंद लेना चाहता है लेकिन अब वैज्ञानिकों का कहना है कि वह दिन दूर नहीं जब इंसान 130 साल तक जिंदा रहेगा। वैज्ञानिकों ने कहा कि ऐसा 80 साल में होने जा रहा है। कनाडा के एचईसी मोंट्रियल के वैज्ञानिकों का सुझाव है कि इस सदी के अंत तक इंसान 180 साल त‍क जिंदा रह सकता है। असिस्‍टेंट प्रफेसर लिओ बेलजिले ने कहा कि साल 2100 तक दुनिया के सबसे ज्‍यादा उम्र तक जीने वाले इंसान का रेकॉर्ड टूट सकता है।

वर्तमान समय में सबसे ज्‍यादा उम्र वाले इंसान का रेकॉर्ड फ्रांसीसी महिला जीन कालमेंट के नाम है जिनका वर्ष 1997 में 122 साल की उम्र में निधन हुआ था। प्रफेसर लिओ ने चेतावनी दी कि कुछ आंकड़े यह नहीं बताते हैं कि इंसान के जीवन में कोई ऊपरी सीमा है। उन्‍होंने एक शोधपत्र में कहा क‍ि बड़ी संख्‍या में लोग अब वर्तमान जीवनसीमा को चुनौती दे रहे हैं, इससे समाज की जटिलता काफी बढ़ जाएगी।
क्या लौट आया है समुद्र का राक्षस मेगालोडन ? खतरनाक शार्कों को बना रहा अपना शिकार!
‘आपका मेडिकल बिल बहुत ज्‍यादा बढ़ने जा रहा है’
इससे मेडिकल बिल काफी ज्‍यादा बढ़ जाएंगे क्‍योंकि बहुत ज्‍यादा उम्र होने के कारण बीमारियों से ज्‍यादा पीड़‍ित होंगे। इससे सोशल केयर, पेंशन और अन्‍य समाजिक सुरक्षा कार्यक्रमों पर बहुत ज्‍यादा असर पड़ेगा। इससे संकट पैदा होगा। दुनिया में ऐसे एक दर्जन लोग हैं जो 110 साल से ज्‍यादा उम्र तक जिंदा रहे हैं। कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में जीवन प्रत्‍याशा विशेषज्ञ प्रफेसर इलीन क्रिम्मिन्‍स ने कहा, ‘आपका मेडिकल बिल बहुत ज्‍यादा बढ़ने जा रहा है।’

प्रफेसर इलीन ने कहा, ‘अगर आप उन्‍हें जिंदा और स्‍वस्‍‍थ रखने के लिए बहुत ज्‍यादा हस्‍तक्षेप करने जा रहे हैं तो इससे उनके घुटने, कूल्‍हे और हार्ट के वाल्‍व को बदलने के लिए बहुत ज्‍यादा खर्च करना होगा। हम इसे संभवत: कर सकते हैं, यह उसी तरह से है जैसे पुरानी कार को चालू हालत में बनाए रखना है। अंतत: यह खत्‍म होने जा रहा है।’ लंबे जीवन पर नजर रखने वाले अंतरराष्‍ट्रीय डेटाबेस के मुताबिक 50 साल की उम्र तक के लोगों के मरने का खतरा ज्‍यादा बढ़ता जा रहा है लेकिन 80 साल की उम्र के आसपास लोग कम मर रहे हैं।
कपल ने कब्रिस्तान में करवाया खौफनाक प्री-वेडिंग फोटोशूट, ‘लाश’ बनकर ताबूत में लेटा दूल्हा!
अब तक 122 साल की उम्र से ज्‍यादा कोई जिंदा नहीं रहा
इसके मुताबिक जब इंसान 110 साल की उम्र तक पहुंचता है तो उसके अगले साल तक मरने के चांस 50 फीसदी तक हो जाते हैं। इसका मतलब है कि इंसान की ऊपरी उम्रसीमा 130 से 180 साल की संभव है। प्रफेसर इलीन ने कहा, ‘122 साल की उम्र से ज्‍यादा कोई जिंदा नहीं रहा है। हालांकि तथ्‍य यह है कि कुछ लोग 130 साल तक जिंदा रह सकते हैं। ठीक है, इसमें बड़ा क्‍या है।’



Source link