यूलिया और कैटरीना के बाद इस विदेशी हसीना पर आया सलमान का दिल? एक्ट्रेस को पसंद ‘सुल्तान’
नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) का नाम आए दिन किसी ना किसी से जुड़ ही जाता है. हाल ही में कैटरीना कैफ की शादी हो गई है और इसके बाद फैंस बस इसी चीज का इंतजार कर रहे हैं कि सलमान कब शादी करेंगे. हालांकि इन दिनों यूलिया और कैटरीना के बाद एक और विदेशी बाला की चर्चा जोरों-शोरों पर है.
सलमान का नाम फिर जुड़ा
सलमान (Salman Khan) की लव लाइफ अक्सर ही खबरों छाई रहती हैं. कई एक्ट्रेस संग सलमान खान कि लिंक अप्स की खबरें सामने आईं, लेकिन एक्टर ने हमेशा खुद को सिंगल ही बताया है. इन दिनों सलमान खान का नाम एक हॉलीवुड एक्ट्रेस सामंथा लोकवुड (Samantha Lockwood) के साथ जोड़ा जा रहा है. दोनों के रिलेशनशिप होने की खबरें टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई हैं.
एक्ट्रेस ने दी सफाई
सामंथा लोकवुड (Samantha Lockwood) ने बॉलीवुड हंगामा को दिए अपने नए इंटरव्यू में सलमान (Salman Khan) संग अपने रिश्ते पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा- मुझे लगता है कि लोग बहुत ज्यादा बात करते हैं. मुझे यह भी लगता है कि कुछ ना होने पर भी लोग बहुत कुछ बोलते हैं. मैं सलमान से मिली हूं, वो बहुत अच्छे इंसान हैं. इस बारे में कहने के लिए सिर्फ इतना ही है. मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को इतने आइडिया मिलते कहां से हैं.
‘सुल्तान’ है फेवरेट
सामंथा (Samantha Lockwood) ने आगे कहा- ‘मेरा मतलब है मैं उनसे मिली, मैं ऋतिक रोशन से मिली. लेकिन ऋतिक और मेरे बारें में तो किसी ने कुछ नहीं कहा. इसलिए मुझे नहीं पता कि यह खबरें आती कहां से हैं. सामंथा लोकवुड ने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया कि सलमान की फिल्म ‘सुल्तान’ उनकी फेवरेट बॉलीवुड फिल्म है.’
सलमान की बर्थडे पार्टी में पहुंचीं
सामंथा लोकवुड (Samantha Lockwood) ने कुछ दिन पहले पनवेल फार्म हाउस में सलमान की बर्थडे पार्टी अटेंड की थी. पार्टी के बारे में बात करते हुए सामंथा लोकवुड ने कहा कि उन्होंने सलमान को सिर्फ पार्टी से जाना है, हालांकि, वो उससे पहले 2-3 बार सलमान से मिल चुकी हैं. इसलिए वो सिर्फ सलमान को ही जानती थीं. उन्होंने यह भी कहा कि सलमान की बर्थडे पार्टी में उन्होंने बाकी लोगों को जाना है. उन्होंने पार्टी में मौजूद सभी लोगों की तारीफ भी की. बता दें कि पिछले महीने सामंथा लोकवुड जब मुंबई आई थीं, तब वो ऋतिक रोशन से मिली थीं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ऋतिक संग अपनी फोटो भी शेयर की थी.
यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ का झाडू लगाते-बर्तन धोते हुए Video वायरल, फैंस को विक्की कौशल छोड़ याद आए सलमान
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc