स्वरा भास्कर समेत पूरी फैमिली कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- सिरदर्द और बुखार है, स्वाद चला गया

79
स्वरा भास्कर समेत पूरी फैमिली कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- सिरदर्द और बुखार है, स्वाद चला गया


स्वरा भास्कर समेत पूरी फैमिली कोरोना पॉजिटिव, बोलीं- सिरदर्द और बुखार है, स्वाद चला गया

बीते कुछ वक्त में फिल्म और टीवी इंडस्ट्री (celebs corona positive) पर कोरोना का कहर तेजी से बरसा है। आए दिन एक-दो नहीं बल्कि कई सिलेब्रिटीज इसकी चपेट में आ रहे हैं। अब ऐक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar corona positive) भी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं।

स्वरा के साथ-साथ उनकी फैमिली भी इसकी चपेट में आ गई है। स्वरा ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी और बताया कि वह आइसोलेशन में हैं।

स्वरा ने शेयर किया यह पोस्ट

स्वरा भास्कर ने अपने इंस्टाग्राम (Swara Bhaskar Instagram) अकाउंट पर लिखा, ‘मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। 5 जनवरी 2022 को मुझमें लक्षण दिखना शुरू हुए और आरटीपीसीआर रिपोर्ट में भी कोविड कन्फर्म हुआ। मैं और मेरी फैमिली 5 जनवरी की शाम से ही आइसोलेशन में हैं। सभी जरूरी सावधानियां बरत रही हूं। पिछले हफ्ते मैं जिन भी लोगों से मिली हूं उन सभी को बता दिया है कि मुझे कोविड हो गया है। लेकिन अगर कोई और भी मेरे संपर्क में आया हो तो प्लीज अपना टेस्ट करवा लें। डबल मास्क लगाएं और सुरक्षित रहें।’

‘सिरदर्द-बुखार और स्वाद चला गया, डबल वैक्सीनेटेड हूं’

पोस्ट में स्वरा भास्कर ने लक्षण भी बताए हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें सिरदर्द और बुखार है। मुंह का स्वाद चला गया है। स्वरा ने बताया कि वह डबल वैक्सीनेटेड हैं और उम्मीद करती हैं कि जल्द ठीक हो जाएंगीं।


John Abraham Corona Positive: जॉन अब्राहम और उनकी वाइफ को हुआ कोरोना, बताया कैसे आए चपेट में
अब तक ये सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव

अब तक जो सिलेब्रिटीज कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, उनमें नोरा फतेही, एकता कपूर, प्रेम चोपड़ा और उनकी वाइफ, अर्जुन कपूर, मृणाल ठाकुर, महेश बाबू, और राहुल रवैल समेत कई और नाम शामिल हैं। वहीं टीवी इंडस्ट्री से भी दर्जनों स्टार्स इसकी चपेट में आए हैं, जिनमें नकुल मेहता और उनकी फैमिली, सुमोना चक्रवर्ती, शिखा सिंह और वरुण सूद समेत कई और नाम हैं।
Health Update: प्रेम चोपड़ा और उनकी पत्नी होंगे डिस्चार्ज, कोरोना पॉजिटिव होने पर अस्‍पताल में हैं भर्ती
साउथ ऐक्टर महेश बाबू कोरोना पॉजिटिव, लोगों से की वैक्सीनेशन कराने की अपील
बुधवार को 91 हजार नए मामले

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को देशभर में कोरोना के लगभग 91 हजार नए मामले सामने आए हैं। दिनोंदिन इसकी दहशत बढ़ती ही जा रही हैं। सबसे ज्यादा केस दिल्ली और मुंबई से आए हैं। दिल्ली में जहां नाइट कर्फ्यू के अलावा जहां वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है, वहीं मुंबई में नाइट कर्फ्यू लगा है।

Instagram/reallyswara

Instagram/reallyswara





Source link