ऐसा लगता है कि गेंद ने साउथ अफ्रीकी बोलर्स के लिए ज्यादा हरकत की: राहुल द्रविड़

66
ऐसा लगता है कि गेंद ने साउथ अफ्रीकी बोलर्स के लिए ज्यादा हरकत की: राहुल द्रविड़


ऐसा लगता है कि गेंद ने साउथ अफ्रीकी बोलर्स के लिए ज्यादा हरकत की: राहुल द्रविड़

हाइलाइट्स

  • राहुल द्रविड़ ने कहा कि साउथ अफ्रीका के बोलर्स की लंबाई ने पहुंचाया फायदा
  • द्रविड़ ने बल्लेबाजों को दी सलाह, अच्छी शुरुआत हासिल करने के बाद उठाएं फायदा
  • द्रविड़ ने पहले टेस्ट में केएल राहुल की सेंचुरी का दिया उदाहरण, बोले वह मैच हम जीते

जोहान्सबर्ग
साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारत को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। मैच के बाद टीम कोच राहुल द्रविड़ ने माना कि साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने बेहतर प्रदर्शन किया। द्रविड़ ने कहा कि सीरीज बराबरी की मुख्य वजह यही रही।

भारतीय कोच ने कहा कि दोनों टीमों के बीच मुख्य अंतर यही रहा कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज, वॉन्डरर्स की पिच से ज्यादा उछाल हासिल कर सके।

कैप्टन कोहली की चोट पर केएल राहुल ने दिया बड़ा अपडेट, निर्णायक टेस्ट में खेलने को लेकर दिया ये बयान
साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने भारतीय टीम को दो पारियों में 202 और 266 के स्कोर पर रोक दिया। भारतीय बोलर्स चौथी पारी में 240 के स्कोर को नहीं बचा सके। इसके साथ ही भारतीय टीम पहली बार इस मैदान पर टेस्ट मैच हारी।

भारत की हार के बाद द्रविड़ ने कहा, ‘गेंद ने उनकी बारी में ज्यादा हरकत की। ऐसा लंबाई और विकेट पर ज्यादा असमान उछाल के कारण हुआ। अधिक लंबाई होने से अंतर तो पड़ता है। उनके पास अधिक लंबाई का फायदा था। हमारे गेंदबाजों ने आगे बोलिंग की।’

साउथ अफ्रीका की जीत में उसके कप्तान डीन एल्गर की अहम भूमिका रही। उन्होंने जबर्दस्त जज्बा दिखाया। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारतीय आक्रमण का डटकर सामना किया और नाबाद 96 रन की पारी खेली।

IND v SA 2nd Test: वांडरर्स में क्यों हारी टीम इंडिया, कप्तान केएल राहुल ने बताई वजह
इसके साथ ही राहुल द्रविड़ ने भारतीय बल्लेबाजों को भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजों को अहम मौकों का फायदा उठाना चाहिए। उन्होंने कहा यह जरूरी है कि बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा उठाएं और उसे बड़ी पारी में बदलें।

भारतीय टीम के कप्तान केएल राहुल ने भी माना कि पहली पारी का अंतर असल में हार की एक बड़ी वजह रहा। भारत ने पहली पारी में 202 रन बनाए थे। केएल राहुल ने कहा था कि भारतीय टीम को यहां करीब 60 रन ज्यादा बनाना चाहिए थे।

भारतीय बल्लेबाजी की बात करें तो पहली पारी में 202 रन बनाने के बाद दूसरी पारी में भी टीम इंडिया अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाई थी। टीम ने आखिरी आठ विकेट सिर्फ 111 रन पर ही खो दिए थे।

Dean Elgar News: बेस्ट विकेटकीपर का संन्यास, बेहद कमजोर बैटिंग… फिर भी डीन एल्गर ने कैसे पलट दिया पासा?
द्रविड़ ने पहली पारी में केएल राहुल और दूसरी में डीन एल्गर का उदाहरण देते हुए समझाया कि खिलाड़ियों के लिए जरूरी है कि वह अपनी शुरुआत को बड़ी पारियों में तब्दील करें।

द्रविड़ ने कहा, ‘विकेट चुनौतीपूर्ण रही है। मैं बल्लेबाजों को इसका लाभ दूंगा। लेकिन हां, हम इससे बेहतर कर सकते हैं। तो, एक बैटिंग यूनिट के तौर पर हमें लम्हों का फायदा उठाना चाहिए। ये मौके काफी अहम होते हैं। और जब पार्टनरशिप बन रही हो, तो इसे और लंबा लेकर जाना चाहिए। अगर पहली पारी में हमने 50-60 रन ज्यादा बनाए होते, तो मैच पर इसका बहुत बड़ा अंतर पड़ता।’

द्रविड़ ने कहा, ‘हमें लगातार सुधार करना है और बेहतर होना है। अगर हमारे कुछ बल्लेबाज जिन्होंने अच्छी शुरुआत की, अगर वे शतक बना पाते तो अच्छा रहता। पहले टेस्ट मैच के मुकाबले यही अंतर रहा। वहां केएल राहुल ने सेंचुरी लगाई थी और हम मैच जीते थे। यहां साउथ अफ्रीका के लिए एल्गर ने 96 रन की पारी खेली। और वे जीत गए।’

rahul-dravid

राहुल द्रविड़ (एएफपी फोटो)



Source link