Global cases of corona increased to 25.03 crores | दुनियाभर में संक्रमितों की कुल संख्या 25 करोड़ के पार, मरने वालों का आंकड़ा 50 लाख से ज्यादा – Bhaskar Hindi

59
Global cases of corona increased to 25.03 crores | दुनियाभर में संक्रमितों की कुल संख्या 25 करोड़ के पार, मरने वालों का आंकड़ा 50 लाख से ज्यादा – Bhaskar Hindi



News, वाशिंगटन। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 25.03 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 50.5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 7.28 अरब से ज्यादा का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। मंगलवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 250,314,842, 5,055,334 और 7,285,904,320 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 46,613,052 और 755,631 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,366,987 मामलों के साथ दूसरे और ब्राजील 21,886,077 संक्रमणों के साथ तीसरे स्थान पर है।

सीएसएसई के आंकड़े के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (9,379,062), रूस (8,689,818), तुर्की (8,261,473), फ्रांस (7,321,767), ईरान (5,996,155), अर्जेंटीना (5,298,069), स्पेन (5,032,056), कोलंबिया (5,016,959), इटली (4,812,594), जर्मनी (4,801,425), इंडोनेशिया (4,248,409), मैक्सिको (3,826,786), यूक्रेन (3,233,178) और पोलैंड (3,111,534) हैं।

जिन देशों ने 100,000 से ज्यादा लोगों की मौतों का आंकड़ा पार किया है, उनमें ब्राजील (609,573), भारत (461,057), मैक्सिको (289,734), रूस (243,405), पेरू (200,438), इंडोनेशिया (143,557), यूके (142,293), इटली (132,423), कोलंबिया (127,571), ईरान (127,439), फ्रांस (118,924) और अर्जेंटीना (116,143) शामिल हैं।

(आईएएनएस)