मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में फिर से भारी बारिश का अलर्ट, अगले 24 घंटे हो सकते है खतरनाक

209

मध्य प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के 22 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. कई जिलों में कई दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. जिसकी वजह से स्थिति और भी भयानक हो गई है. रायसेन से साथ-साथ मंदसौर में भी बारिश से चारों ओर तबाही का मंजर है. मंदसौर में 2 दिनों से लगातार हो रही हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हुआ है. शिवना नदी अपने रौद्र रूप में है. जिसके चलते काला भाटा बांध के भी 4 गेट खोलने पड़े हैं.

शिवना नदी के किनारे रहने वाले इलाक़े में प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है. वही मंगलवार को नाले में कार के बह जाने से चार लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद से प्रशासन कड़े निर्देश जारी कर दिए है.

यह भी पढ़े: केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए यूएई की तरफ से 700 करोड़ देने की पेशकश

बहते पानी के ऊपर से गुजरने की कोशिश ना करे: प्रशसान

प्रशासन द्वारा जारी अलर्ट में कहा गया है कि जिस पुल, पुलिया या रपट के ऊपर पानी हो उसे किसी भी सूरत में पार न करने दिया जाए. प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि वे अपनी जान को जोखिम में डालकर बहते पानी से गुजरने की कोशिश ना करें. ग्रामीण अंचल में भी कई जगह बारिश की वजह से छोटे नदी नालों की वजह से अन्य क्षेत्रों से संपर्क कट गया है. जिसके चलते अभी भी लगातार पानी भरे रास्तों से अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों के निकलने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं.

नदियो को बढ़ जा रहा है जल स्तर

लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी का जलस्तर हर थोड़े समय में बढ़ता जा रहा है. शिवना नदी का जलस्तर भी लगतार बढ़ रहा है ऐसे में काला भाटा बांध के और भी डेम खोले जाने पड़ सकते हैं. बारिश के चलते जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है उधर इलाकों में पानी भर जाने की वजह से आम जन को मुसीबतों का सामना करना पढ़ रहा है. देर रात से बारिश होने के कारण शहर के ड्रेनेज सिस्टम फेल हो गए है.