Israel will tighten COVID green pass restrictions | इजरायल में नए दिशा-निर्देश जारी, सिर्फ वैक्सीन का बूस्टर शॉट लेने वालो को मिलेगा ग्रीन पास – Bhaskar Hindi

59
Israel will tighten COVID green pass restrictions | इजरायल में नए दिशा-निर्देश जारी, सिर्फ वैक्सीन का बूस्टर शॉट लेने वालो को मिलेगा ग्रीन पास – Bhaskar Hindi



News, यरुशलम। इजरायल अपने कोविड ग्रीन पास को सिर्फ उन लोगों तक सीमित करेगा, जिन्हें गुरुवार को तीसरा टीका बूस्टर शॉट मिला है। इसकी जानकारी सरकार ने रविवार को दी।

सिन्हुआ समाचार एजेंसी के अनुसार, नए दिशानिर्देशों के तहत, जिन लोगों को तीसरा टीका बूस्टर मिला है या हाल ही में कोविड -19 से रिकवर हुए हैं, वे ग्रीन पास प्राप्त करने में सक्षम होंगे। यह छह महीने के लिए वैध बारकोड है, जिससे लोग कहीं भी जा सकेंगे। लोगों को कोविड -19 वैक्सीन की तीसरी खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए इजरायल ग्रीन पास को बढ़ावा देगा।

सरकार ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण रोलआउट पर मौजूदा लहर से निपटने के लिए अपनी रणनीति बनाई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक इजरायल के 93 लाख लोगों में से लगभग 37 प्रतिशत को तीसरी खुराक मिल चुकी है।

(आईएएनएस)