News, इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के खानेवाल जिले में एक यात्री बस के फ्लाईओवर से गिर जाने से सात लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि घटना रविवार देर रात उस समय हुई जब टायर फटने के कारण चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। पुलिस के अनुसार, पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने सोमवार सुबह अस्पताल में दम तोड़ दिया। बस पूर्वी चकवाल जिले से कराची जा रही थी।
पुलिस ने कहा कि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां कुछ की हालत गंभीर है। मुख्य रूप से खराब रखरखाव वाले वाहनों और गैर-पेशेवर ड्राइविंग के कारण प्रांत में ऐसी सड़क दुर्घटनाएं अक्सर होती रहती हैं।
(आईएएनएस)