अखिलेश यादव के बंगले में तोड़फोड़ से 10 लाख का नुकसान, योगी सरकार वसूलेगी पाई-पाई

158

मुख्यमंत्री पद को छोड़ने के बाद अखिलेश यादव नें जो बंगला खाली कराया था उसमें तोड़फोड़ के बाद 10 लाख का नुकसान हुआ हैं। अब योगी सरकार नें निर्णय लिया हैं की जितना भी नुकसान अखिलेश यादव नें बंगला खाली कराते वक्त किया था उतने ही नुकसान की भरपाई राज्य सरकार के द्रारा कानूनी प्रक्रिया से किया जाएगा। योगी सरकार अखिलेश यादव को कानूनी नोटिस भी भेजनी की तैयारी कर रहीं हैं।

यह भी पढ़ें :  मोदी सरकार जनता के सपनों को तोड़ रही है- अखिलेश यादव

यह भी पढ़ें : अखिलेश करेंगे बीजेपी का पर्दाफाश!

मीडिया में आई ख़बरों पर अपनी सफ़ाई देते हुए अखिलेश यादव नें कहा की बीजेपी की सरकार उन्हें बदनाम कर रहीं हैं। उन्होंने अपने ज़रुरत के हिसाब से अपने बंगले में जिम बनाया था और कई सामान लगाए थे। बंगला खाली कराते वक्त वे कुछ ज़रुरी सामान को अपने साथ ले गए थे।

जब सरकारी महकमें को यह बात पता चली कि बंगले में एसी की फिटिंग समेंत तमाम चीज़ें उखाड़ी हुईं हैं तो इसके तुरंत बाद तोडफोड़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। उसमें दिख रहा थी की बंगले की टाइल्स उखड़ी हुई हैं। साथ ही ऐसी समेंत कई चीजों को घर से निकाल लिया गया था, यहां तक की बिजली बोर्ड और स्विच भी गायब मिलें। बता दें की अखिलेश यादव नें शानिवार को  विक्रमादित्य मार्ग पर आवंटित बंगले की चाभियां संपत्ति विभाग को सौप दी थी। जब राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी योगेश कुमार शुक्ला से पूछा गया की सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो क्लिपिंग वायरह हो रही है जिनमें दिख रहा है कि बंगले को खाली करने से पहले उसमें काफी तोड़फोड़ की गयी है, इस पर शुकला नें जवाब दिया, हम बंगले को देखेंगे कि उसे क्या नुकसान पहुंचाया गया है या फिर जो सामान संपत्ति विभाग द्वारा लगवाया गया था उसमें कोई वस्तु कम है इसके बदी ही हम बंगले के स्वामी को नोटिस देंगे।