बॉलीवुड के बादशाह खान ,किंग खान – शाहरुख़ खान को इंडस्ट्री में 26 साल हो गए है |शाहरुख़ खान अपने आप में एक इंस्टीट्युशन है |एक नाम -कितने किरदार और कितनी ही कहानियाँ |बॉलीवुड में शाहरुखान को कई नाम से जाने जाते है ,जैसे बादशाह खान ,किंग खान – 52 साल की उम्र में शाहरुख़ ने बुलंदियों के जिस शिखर पर है वो किसी भी एक आम इंसान के लिए एक सपना सा है |
शाहरुख़ ने बॉलीवुड में पूरे किये 26 साल , ट्विटर पर साँझा किया एक इमोशनल मैसेज
आज से 26 साल पहले 25 जून सन 1992 में दिव्या भारती और ऋषि कपूर स्टारर फिल्म दीवाना से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया |दीवाना से जीरो तक के इस सफ़र में किंग खान ने हर दिल पर राज किया है |देश की राजधानी दिल्ली में जन्में और दिल्ली में पले बढ़े शाहरुख़, दिल्ली विश्व विद्यालय के हंसराज कॉलेज से अपनी कॉलेज की डिग्री ली |दिल्ली से मुंबई तक का सफर जब शाहरुख़ ने तय किया तब उन्होंने सोचा नहीं था कि दिल्ली का एक लड़का बॉलीवुड का बादशाह बन जाएगा |इस मौके पर शाहरुख़ ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, उन्होंने लिखा कि कल दूसरों का किरदार निभाते हुए जिंदगी का आधा वक्त खत्म हो जाएगा। प्यार, खुशी, दुख, डांस, गिरने और उड़ने के साथ | मैं आशा करता हूं कि मैंने आपके दिल के छोटे से कोने को छुआ होगा और उम्मीद है कि पूरी जिंदगी ऐसा कर पाऊ |रोशनी मेरी बहुत दूर तक जाएगी, पर शर्त यह है, कि सलीखे से जलाओ मुझको।
चक दे इंडिया , स्वदेस और माय नेम इज़ खान जैसी फिल्मों से मनवाया एक्टिंग का लौहा
शाहरुख़ की बॉलीवुड का रोमांटिक हीरो माना जाता है |जब शाहरुख़ खान अपनी बाँहें फैलाते है दुनिया की हर लड़की उनकी इस अदा पे अपना दिल हार जाती है |देवदास ,स्वदेस ,चक दे इंडिया और माय नाम इज़ खान जैसी फिल्मों से अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवाया| संजय लीला भंसाली की देवदास में जिस तरह से शाहरुख़ ने देव के किरदार को जिया उसने उस किरदार को अमर बना दिया |
DDLJ के राज़ पे आज भी मरती है लड़कियां
साल 1995 में जब शाहरुख़ परदे पर राज बनकर आये ,ना जाने कितनी ही लड़कियां उनकी सिमरन बनने को मर मिटने को तैयार थी |बाज़ीगर और डर जैसी फिल्मों में एक ग्रे शेड किरदार को निभा कर जिस तरह की तारीफें उन्होंने बटोरी वो काबिले तारीफ़ है |
दिलीप कुमार के साथ सांझा करते है सबसे ज़्यादा फिल्म फेयर की ट्रोफी
एक्टिंग में शाहरुख़ का सफ़र एक टीवी शो से शुरू हुआ |सर्कस और फौजी जैसे शोज़ करने के बाद शारुख ने 70 MM के परदे पर राज और राहुल बन राज किया |शाहरुख़ खान को अपनी पहली फिल्म दीवाना के लिए फिल्म फेयर का बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड दिया गया |शाहरुख़ खान दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार के साथ सबसे ज्यादा फिल्म फेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार सांझा करते है |
21 दिसंबर को आएगी जीरो
अगर शाहरुख़ के आगामी फिल्मों की बात करे तो, शारुख आनंद एल राय की फिल्म जीरो कर रहे है ,जो इसी साल 21 दिसम्बर को रिलीज़ होगी |दिल्ली की गलियों से निकला एक मामूली सा लड़का आज बॉलीवुड का बादशाह है |