खुल गए सिनेमाघर! अगस्‍त में रिलीज हो सकती हैं ये बड़ी फिल्‍में, F9 पर टिकीं हर किसी की निगाह

192
खुल गए सिनेमाघर! अगस्‍त में रिलीज हो सकती हैं ये बड़ी फिल्‍में, F9 पर टिकीं हर किसी की निगाह


खुल गए सिनेमाघर! अगस्‍त में रिलीज हो सकती हैं ये बड़ी फिल्‍में, F9 पर टिकीं हर किसी की निगाह

कोरोना संक्रमण की घटती दर और ‘न्‍यू नॉर्मल’ के बीच दिल्‍ली में एक बार फिर सिनेमाघरों (Delhi Reopens Theatres) को खोलने की इजाजत मिल गई है। देश की राष्‍ट्रीय राजधानी में 50 फीसदी दर्शकों के बैठने की व्‍यवस्‍था के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे का रोमांच बढ़ने वाला है। सिनेमाघर सोमवार से खोल दिए गए हैं, लेकिन पिछली बार की तुलना में इस बार भी थ‍िएटर मालिकों को यही डर है कि उनके बिजनस को पहले की तरह रफ्तार मिलेगी या नहीं। जहां तक सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्‍मों की बात है तो दर्शकों को अगस्‍त में कई बड़ी फिल्‍मों को बड़े पर्दे पर देखने का मौका (Movies to Release in August) मिलने वाला है।

रणवीर सिंह की ’83’ हो सकती है रिलीज
बहुत संभव है क‍ि रणवीर सिंह की स्‍पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म ’83’ अगस्‍त महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हो। कबीर खान के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म 1983 के क्रिकेट वर्ल्‍ड कप में भारत की ऐतिहासिक जीत पर बनी है। रणवीर सिंह इस फिल्‍म में कपिल देव की भूमिका हैं, जबकि उनके साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। फिल्‍म में लंबी-चौड़ी स्‍टारकास्‍ट है, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के कारण यह फिल्‍म बीते डेढ़ साल से रिलीज के लिए इंतजार में खड़ी है।

15 अगस्‍त से पहले रिलीज हो सकती है ‘बेल बॉटम’
इसके अलावा तय रिलीज में दूसरा बड़ा नाम मार्शल आर्ट्स पर बनी फिल्‍म ‘मॉर्टल कॉम्‍बैट’ का है। एक दिलचस्‍प बात यह है कि अभी भी कई सारी बॉलिवुड फिल्‍में जहां ओटीटी पर ही रिलीज हो रही हैं, वहीं अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ से लेकर अक्षय की ही ‘सूर्यवंशी’ तक के लिए दर्शक उम्‍मीदें लगाकर बैठे हैं। मेकर्स ने इन फिल्‍मों को बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए बचा के रखा है। ‘सूर्यवंशी’ की रिलीज को लेकर जहां अभी तक कोई अपडेट नहीं है, वहीं अक्षय कुमार की ‘बेल बॉटम’ 15 अगस्‍त के आस-पास रिलीज हो सकती है। लेकिन इसमें भी एक शर्त है।

महाराष्‍ट्र, यूपी, बिहार में भी खुले थि‍एटर्स तो होगा फायदा
दरअसल, 50 फीसदी दर्शकों के बैठने की व्‍यवस्‍था के साथ थ‍िएटर्स खोलने का फैसला दिल्ली सरकार ने लिया है। महाराष्‍ट्र में अभी भी थ‍िएटर्स बंद हैं। हिंदी फिल्‍मों का सबसे बड़ा बाजार दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, उत्तर प्रदेश और बिहार है। ऐसे में मेकर्स और डिस्‍ट्र‍िब्‍यूटर्स की चिंता यही है कि बाकी राज्‍यों में उनकी फिल्‍म रिलीज नहीं हो पाएगी। कुल मिलाकर यदि महाराष्‍ट्र सरकार भी थ‍िएटर्स खोलने का फैसला लेती है तो ‘बेल बॉटम’ सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है।

F9 जैसी हॉलिवुड फिल्‍मों पर सारा दारोमदार
थ‍िएटर्स खुलने के बाद अभी सारा दारोमदार हॉलिवुड की फिल्‍मों पर है। बीते साल भी जब इसी तरह थ‍िएटर्स खुले थे तो ‘रूही’ और ‘संदीप और पिंकी फरार’ जैसी फिल्‍मों से ज्‍यादा अच्‍छा बिजनस हॉलिवुड की फिल्‍मों ने किया था। तब ‘गॉडजिला वर्सेज कॉन्‍ग’ और ‘टेनेट’ का जलवा था। इस बार यह बाजी ‘F9’ यानी ‘Fast and Furious 9’ पर लगी है। हॉलिवुड की बैक टू बैक कई बड़ी फिल्‍में थि‍एटर्स में रिलीज होने वाली हैं।

हॉलिवुड की ये फिल्में होंगी रिलीज
‘फास्‍ट एंड फ्यूरियस 9’ भारत में 5 अगस्‍त को रिलीज हो रही है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों में यह फिल्‍म रिलीज हो चुकी है और इसने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। ऐसे में थ‍िएटर मालिकों को भी उम्‍मीद है कि भारत में यह फिल्‍म डूबे हुए बिजनस की नैया को पार लगाएगी। इसके अलावा अगस्‍त महीने में हॉलिवुड से ‘कॉन्‍जरिंग’ (Conjuring), ‘द डेविल मेड मी डू इट’ (The Devil Made Me Do It) और ‘मॉर्टल कॉम्‍बैट’ (Mortal Combat) जैसी फिल्‍में रिलीज होने वाली हैं।

सिनेमाघर खुले, लेकिन सता रहा है ये डर
हालांकि, इस पूरे मामले में एक सबसे बड़ा डर अभी भी बना हुआ है। दिल्‍ली में सिनेमाघर खोलने के आदेश तो दे दिए गए हैं, लेकिन दो चीजें ऐसी हैं जिनसे मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है। पहली कि सिनेमाघर खुलने के बाद भी ऐसी फिल्‍में रिलीज नहीं हो रही हैं, जो दर्शकों को थ‍िएटर्स तक खींच लाएं। दसरी ये कि कोरोना संक्रमण ने दूसरी लहर में जिस तरह हर घर को अपनों को खोने का दंश दिया है, तीसरी लहर के डर से लोग बड़े पर्दे तक पहुंचेंगे या नहीं, इसको लेकर भी संशय है।

रिलीज हो सकती हैं कुछ पुरानी फिल्‍में
इस बीच चर्चा यह भी है कि यदि बाकी राज्‍यों में भी धीरे-धीरे सिनेमाघर खुलते हैं तो सलमान खान की ‘राधे: योर मोस्‍ट वॉन्‍टेड भाई’, फरहान अख्‍तर की ‘तूफान’ और ऐसी की कुछ स्‍टार अपील वाली ओटीटी पर रिलीज हो चुकी फिल्‍में थ‍िएटर्स में दोबारा रिलीज की जा सकती हैं।



Source link