24 साल बाद बॉलिवुड में कमबैक को तैयार हैं ऐक्ट्रेस फरहीन, ठुकराया था ‘बाजीगर’ का ऑफर h3>
90 के दशक की शुरूआत में फिल्म ‘जान तेरे नाम’ में रोनित रॉय पर फिल्माया गया गाना ‘फर्स्ट टाइम देखा तुम्हें’ काफी फेमस हुआ था। इस गाने में दुलहन के गेटअप में नजर आने वाली ऐक्ट्रेस फरहीन एक बार फिर बॉलिवुड में वापसी करने जा रही हैं। फरहीन की यह वापसी फिल्में छोड़ने के 24 साल बाद हो रही है। फरहीन ने पूर्व क्रिकेटर मनोज प्रभाकर से शादी के बाद बॉलिवुड में काम करना छोड़ दिया था।
परिवार ज्यादा जरूरी
दिल्ली की रहने वाली फरहीन ने हमारे सहयोगी ETimes से बात करते हुए कहा, ‘मेरे बच्चे अब बड़े हो चुके हैं और मैं मुंबई में हती हूं। शायद अब मैं फिल्मों में दोबारा ऐक्टिंग शुरू करूंगी क्योंकि अब मैं काम के सिलसिले में ट्रैवल करने के लिए तैयार हूं।’ फरहीन ने उस समय शादी की थी जब उनका करियर आगे बढ़ रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैं जल्दी शादी नहीं करना चाहती थी मगर यह सम अचानक हो गया। मेरे लिए मेरा परिवार और बच्चे ज्यादा जरूरी हैं।’
इस समय 48 साल की हैं फरहीन
मरा नहीं है ऐक्टिंग का कीड़ा
फरहीन ने कहा कि उनके भीतर ‘ऐक्टिंग का कीड़ा’ कभी मरा ही नहीं था। उनके बच्चों में से एक डायरेक्टर भी बनना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने पति मनोज से पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास अपने लिए टाइम है और जो चाहे कर सकती हो। इसलिए मैं फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए आ गई हूं।’ मनोज प्रभाकर से शादी के बाद फरहीन दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं।
https://www.youtube.com/watch?v=rxA2iiEiBEg
शाहरुख के बजाय चुनी कमल हासन की फिल्म
फरहीन ने अपने करियर में अक्षय कुमार, रोनित रॉय जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम किया है। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘बाजीगर’ में शिल्पा शेट्टी वाला रोल भी फरहीन को ऑफर हुआ था। उन्होंने कहा, ‘मुझे फिल्म में शिल्पा वाला रोल ऑफर हुआ था लेकिन उसी समय मुझे कमल हासन के साथ भी एक रोल ऑफर हुआ था और उस समय लोग उनके साथ काम करने के लिए मरे जा रहे थे। इसलिए मैंने कमल हासन की फिल्म को चुना।’
बॉलिवुड के दोस्तों के टच में हैं फरहीन
फिल्म इंडस्ट्री में फरहीन अभी भी दीपक बलराज, दीपक तिजोरी, आदित्य पंचोली और जरीना वहाब जैसे दोस्तों के संपर्म में हैं। अभी फरहीन अपने लिए अच्छे किरदार की तलाश में हैं। उनका कहना है कि वह ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं कि जो अब उनकी उम्र के मुताबिक हों।
दिल्ली की रहने वाली फरहीन ने हमारे सहयोगी ETimes से बात करते हुए कहा, ‘मेरे बच्चे अब बड़े हो चुके हैं और मैं मुंबई में हती हूं। शायद अब मैं फिल्मों में दोबारा ऐक्टिंग शुरू करूंगी क्योंकि अब मैं काम के सिलसिले में ट्रैवल करने के लिए तैयार हूं।’ फरहीन ने उस समय शादी की थी जब उनका करियर आगे बढ़ रहा था। उन्होंने कहा, ‘मैं जल्दी शादी नहीं करना चाहती थी मगर यह सम अचानक हो गया। मेरे लिए मेरा परिवार और बच्चे ज्यादा जरूरी हैं।’
इस समय 48 साल की हैं फरहीन
मरा नहीं है ऐक्टिंग का कीड़ा
फरहीन ने कहा कि उनके भीतर ‘ऐक्टिंग का कीड़ा’ कभी मरा ही नहीं था। उनके बच्चों में से एक डायरेक्टर भी बनना चाहता है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपने पति मनोज से पूछा तो उन्होंने कहा कि तुम्हारे पास अपने लिए टाइम है और जो चाहे कर सकती हो। इसलिए मैं फिल्म इंडस्ट्री में वापसी करने के लिए आ गई हूं।’ मनोज प्रभाकर से शादी के बाद फरहीन दिल्ली शिफ्ट हो गई थीं।
https://www.youtube.com/watch?v=rxA2iiEiBEg
शाहरुख के बजाय चुनी कमल हासन की फिल्म
फरहीन ने अपने करियर में अक्षय कुमार, रोनित रॉय जैसे टॉप स्टार्स के साथ काम किया है। शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म ‘बाजीगर’ में शिल्पा शेट्टी वाला रोल भी फरहीन को ऑफर हुआ था। उन्होंने कहा, ‘मुझे फिल्म में शिल्पा वाला रोल ऑफर हुआ था लेकिन उसी समय मुझे कमल हासन के साथ भी एक रोल ऑफर हुआ था और उस समय लोग उनके साथ काम करने के लिए मरे जा रहे थे। इसलिए मैंने कमल हासन की फिल्म को चुना।’
बॉलिवुड के दोस्तों के टच में हैं फरहीन
फिल्म इंडस्ट्री में फरहीन अभी भी दीपक बलराज, दीपक तिजोरी, आदित्य पंचोली और जरीना वहाब जैसे दोस्तों के संपर्म में हैं। अभी फरहीन अपने लिए अच्छे किरदार की तलाश में हैं। उनका कहना है कि वह ऐसे किरदार निभाना चाहती हैं कि जो अब उनकी उम्र के मुताबिक हों।