Pornography Case: श‍िल्‍पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ, घर की तलाशी लेकर लैपटॉप किया जब्त

264
Pornography Case: श‍िल्‍पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ, घर की तलाशी लेकर लैपटॉप किया जब्त


Pornography Case: श‍िल्‍पा शेट्टी से क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ, घर की तलाशी लेकर लैपटॉप किया जब्त

पार्नोग्राफी केस (Pornography Case) में मुंबई क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की एक टीम शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे श‍िल्‍पा शेट्टी के घर पहुंची है। पुलिस श‍िल्‍पा शेट्टी (Shilpa Shetty) से पॉर्न फिल्‍मों के कारोबार के बारे में सवाल-जवाब किए। श‍िल्‍पा शेट्टी का बयान दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने उनके घर की तलाशी भी ली और एक लैपटॉप जब्त किया। पुलिस ने बताया कि चूंकि शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की कंपनी विवान इंडस्ट्रीज की निदेशक थीं, इसलिए उनसे पूछताछ का निर्णय लिया। पुलिस ने बताया कि बाद में शिल्पा शेट्टी ने निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया था।

इधर राज की बढ़ी कस्‍टडी, उधर बयान लेने पहुंची पुलिस
क्राइम ब्रांच की टीम का यह ऐक्‍शन राज कुंद्रा की कस्‍टडी 27 जुलाई तक बढ़ाए जाने के ठीक बाद हुआ है। दोपहर करीब 1:30 बजे ही किला कोर्ट ने श‍िल्‍पा शेट्टी के पति और बिजनसमैन राज कुंद्रा को राहत न देते हुए उनकी कस्‍टडी चार दिन और बढ़ा दी है। राज कुंद्रा की कस्‍टडी शुक्रवार, 23 जुलाई को खत्‍म हो रही थी।

श‍िल्‍पा और राज कई कंपनियों में हैं पार्टनर
श‍िल्‍पा शेट्टी और राज कुंद्रा अध‍िकतर कंपिनयों में पार्टनर हैं। हालांकि, इससे पहले पुलिस ने ही अपने बयान में यह कहा था कि इस केस की अब तक जांच में कहीं भी श‍िल्‍पा शेट्टी की भागीदारी सामने नहीं आई है। पुलिस के सूत्रों से यह जानकारी भी सामने आई थी कि क्राइम ब्रांच ऐक्‍ट्रेस को पूछताछ के लिए समन जारी नहीं करेगी। लेकिन शुक्रवार को जिस तरह से घटनाक्रम बदले हैं और पुलिस की टीम श‍िल्‍पा के घर पहुंची है, कुछ भी कहना जल्‍दबाजी होगी।

Raj Kundra की पुलिस रिमांड 27 जुलाई तक बढ़ी, ​पॉर्न फिल्‍मों की कमाई से सट्टेबाजी का भी शक
पॉर्न फिल्‍म की कमाई से सट्टेबाजी का आरोप
किला कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा की जमानत का विरोध किया। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि राज कुंद्रा जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। वह सवालों का जवाब देने से बच रहे हैं या फिर पूरी जानकारी नहीं दे रहे हैं। पुलिस ने कोर्ट से कहा कि उन्‍हें शक है कि राज कुंद्रा पॉर्न फिल्‍मों से होने वाली कमाई ऑनलाइन सट्टेबाजी में भी इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसे में उनके यस बैंक अकाउंट और यूनाइटेड बैंक ऑफ अफ्रीका के बीच के ट्रांजेक्‍शंस की जांच करने की जरूरत है। ऐसे में राज कुंद्रा से और अध‍िक पूछताछ करने की जरूरत होगी। क्राइम ब्रांच ने कोर्ट से अपील की थी कि राज कुंद्रा की पुलिस कस्‍टडी 7 दिन के लिए बढ़ा दी जाए।

राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी का पहला पोस्ट, लिखा- भविष्य में चुनौतियों के लिए तैयार
राज कुंद्रा के वकील ने दिया यह तर्क
दूसरी ओर, कोर्ट में राज कुंद्रा के वकीलों ने कहा कि उनके मुवक्‍किल पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद हैं। वकीलों ने पुलिस पर यह भी आरोप लगाया कि राज कुंद्रा को अवैध तरीके से गिरफ्तार किया गया है। तर्क दिया गया कि राज कुंद्रा ने जिन फिल्मों का निर्माण किया है वह इरॉटिक की कैटेगरी में आते हैं, पॉर्न फिल्‍मों की कैटेगरी में नहीं।

राज कुंद्रा और श‍िल्‍पा शेट्टी को एक और बड़ा झटका, ‘सोना घोटाले’ में कोर्ट ने चलाया चाबुक
‘जमानत के लिए हाई कोर्ट का खटखटाएंगे दरवाजा’
राज कुंद्रा के वकील संतोष जाधव ने ‘ईटाइम्‍स’ से बातचीत में कहा, ‘राज कुंद्रा की गिरफ्तारी अवैध है। एक भी वीडियो ऐसा नहीं है जिसे अश्लील कहा जा सके। पुलिस ने 4000 पन्‍नों की चार्जशीट दायर की है, लेकिन इसमें पुलिस को एक भी वीडियो ऐसा नहीं मिला है, जिमसें स्पष्ट तौर पर सेक्‍सुअली एक्‍सप्‍लसीट कॉन्‍टेंट हो। कोई भी वीडियो धारा 67 ए के तहत अवैधत प्रदर्शन का दोषी नहीं है। बाकी जिन धाराओं में केस दर्ज किया गया है वह जमानती हैं। सुप्रीम कोर्ट ने पहले मुनव्वर फारूकी को इसी आधार पर रिहा किया था। हम जमानत के लिए अब बम्‍बई हाई कोर्ट में अपील करेंगे।’



Source link