50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आया OnePlus Nord 2, इतनी है कीमत

218
50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आया OnePlus Nord 2, इतनी है कीमत


50 मेगापिक्सल के मेन कैमरे के साथ आया OnePlus Nord 2, इतनी है कीमत

वनप्लस (OnePlus) का नया स्मार्टफोन आ गया है। यह OnePlus Nord 2 5G है। वनप्लस नॉर्ड 2 5G कंपनी की Nord सीरीज के तहत आया लेटेस्ट मॉडल है। OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले के साथ आया है। फोन में सिंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। वनप्लस नॉर्ड 2, नॉन-क्वॉलकॉम चिपसेट को सपोर्ट करने वाला पहला वनप्लस डिवाइस है। यह स्मार्टफोन MediaTek प्रोसेसर के साथ आया है। Nord 2 5G के साथ कंपनी ने OnePlus Buds Pro भी पेश किए हैं। 

OnePlus Nord 2 5G की इतनी है कीमत
वनप्लस नॉर्ड 2 5G की भारत में शुरुआती कीमत 27,999 रुपये है। यह कीमत 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की है। वहीं, फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 29,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट की कीमत 34,999 रुपयये है। स्मार्टफोन ब्लू हेज, ग्रे सिएरा और ग्रीन वुड (इंडिया-एक्सक्लूसिव) कलर ऑप्शन में आया है। 

स्मार्टफोन की सेल और लॉन्च ऑफर
OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन 26 जुलाई से अमेजन और OnePlus.in के जरिए अर्ली एक्सेस सेल पर उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन की ओपन सेल 28 जुलाई से अमेजन, OnePlus.in, वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स और रिटेल पार्टनर्स के जरिए होगी। अगर लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो HDFC बैंक डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स के साथ-साथ EMI ट्रांजैक्शंस के जरिए OnePlus Nord 2 5G खरीदने पर 10 फीसदी का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, पुराने स्मार्टफोन के बदले 1,000 रुपये का एडिशनल एक्सचेंज डिस्काउंट दिया जा रहा है। 

OnePlus Buds Pro की इतनी है कीमत
OnePlus Buds Pro ईयरबड्स 149 यूरो (करीब 13,100 रुपये) के प्राइस टैग पर मिलेंगे। ईयरबड्स ग्लॉसी व्हाइट और मैट ब्लैक कलर ऑप्शंस में आएंगे। यूरोप में इनकी सेल 25 अगस्त से शुरू होगी। हालांकि, भारत में OnePlus Buds Pro ईयरबड्स की प्राइसिंग और इनकी उपलब्धता के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। 

कुछ ऐसे हैं OnePlus Nord 2 5G के स्पेसिफिकेशंस
OnePlus Nord 2 5G में 6.43 इंच का फुल HD+ फ्लूड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रेजॉलूशन 1080X2400 पिक्सल है। डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आया है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्ड Oxygen OS 11.3 पर चलता है। स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1200-AI प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन 12 जीबी तक के रैम और 256 जीबी तक के स्टोरेज के साथ आया है। स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के बैक में मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसके अलावा, फोन के पीछे 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर दिया गया है। फोन में 4,500 mAh की बैटरी दी गई है।

वनप्लस नॉर्ड 2 के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा
OnePlus Nord 2 5G में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। इसमें नॉइस कैंसलेशन सपोर्ट भी दिया गया है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का Sony IMX615 सेंसर दिया गया है। फ्रंट फेसिंग कैमरे में EIS सपोर्ट दिया गया है। इस फोन का वजन 189 ग्राम है।



Source link