Zomato IPO: जोमैटो के आईपीओ में निवेश करेगी LIC! पहली बार किसी इश्यू में पैसा लगाने की तैयारी
हाइलाइट्स:
- जोमैटो के आईपीओ में बोली लगा सकती है एलआईसी
- एलआईसी की इनवेस्टमेंट कमेटी लेगी अंतिम फैसला
- पहली बार किसी गैर-सरकारी कंपनी के इश्यू में बोली की तैयारी
- 14 जुलाई को खुलेगा जोमैटो का आईपीओ, प्राइस बैंड 72-76 रुपये
नई दिल्ली
फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato) के आईपीओ को लेकर निवेशकों में गजब का उत्साह है। सूत्रों के मुताबिक देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) भी इसमें बोली लगाने की तैयारी में है। संभवतः यह पहला मौका होगा जब एलआईसी किसी गैर-सरकारी कंपनी के इश्यू में हिस्सा लेगी। एलआईसी देश की सबसे बड़ी संस्थागत निवेशकों में से एक है और सेकंडरी मार्केट (Share Market) में ही पैसा लगाती है। जोमैटो का 9,375 करोड़ रुपये का आईपीओ 14 जुलाई को खुल रहा है।
मिंट ने सूत्रों के हवाले से बताया कि एलआईसी जोमैटो के आईपीओ में हिस्सा लेने की तैयारी में है। एक सूत्र ने बताया कि जोमैटो का ग्रोथ कर्व दिखाता है कि देश तेजी से इंटरनेट इकॉनमी की तरफ बढ़ रहा है। एक अन्य सूत्र ने कहा कि एलआईसी को इनवेस्टमेंट कमेटी की जल्दी ही एक बैठक होगी जिसमें जोमैटो के आईपीओ में निवेश के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बारे में एलआईसी के प्रवक्ता को भेजे गए ईमेल का कोई जवाब नहीं आया।
आईपीओ के लिए जोमैटो की मार्केट वैल्यू 60,000 करोड़ रुपये, जानिए ट्विटर पर क्यों भिड़े दिग्गज!
एलआईसी का निवेश
31 मार्च को खत्म तिमाही के आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी की पब्लिक कंपनियों में होल्डिंग्स ऑल टाइम लो पहुंच गई। एलआईसी के 296 कंपनियों में 1 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी है। यह इन कंपनियों के कुल मार्केट 3.66 फीसदी के बराबर है। 31 दिसंबर को खत्म तिमाही में यह 3.7 फीसदी थी। एलआईसी अमूमन सरकारी कंपनियों के पब्लिक इश्यू में ही हिस्सा लेती है जो सरकार के विनिवेश कार्यक्रम का हिस्सा होते हैं।
जोमैटो का वैल्यूएशन जनवरी में 5.4 अरब डॉलर था जो जून में 8 अरब डॉलर से अधिक पहुंच गया। कोरोना काल में लोग बाहर निकलने से डर रहे हैं जिसके कारण ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स की लोकप्रियता बढ़ी है। इस आईपीओ के लिए बैंड प्राइस 72 से 76 रुपये रखा गया है। जोमैटो अभी घाटे में चल रही है और वित्त वर्ष 2023 में उसके पहली बार मुनाफे में आने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ से गोरखपुर में मिलने के लिए अपॉइंटमेंट कहां से लें ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi, sports hindi news, Bollywood Hindi News, technology and education etc.