तेज प्रताप ने शुरु किया नया बिजनेस, लालू-राबड़ी के नाम पर बना रहे अगरबत्ती h3>
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप हमेशा अपने अंदाज और बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने राजनीति के साथ अब कारोबार में हाथ आजमाया है। तेज प्रताप ने अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया है। उन्होंने अगरबत्ती का ब्रांड नेम LR रखा है। यहां LR का मतलब ‘लारजेस्ट रिच’ बताया गया है। हालांकि तेजप्रताप के करीबी इसे लालू-राबड़ी बताते हैं। यानी तेज प्रताप अब अगरबत्ती की खुशबू के साथ अपने पिता और माता के नाम को एक बार फिर लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं।
तेज प्रताप का कहना है कि ”मैं लंबे समय से पूजा कर रहा हूं और अगरबत्ती से लगाव है। कहा कि दिल्ली में मेरा एक दोस्त फूलों से अगरबत्ती बनाता है। उसी से प्रेरित होकर मैंने भी इसे बनाना शुरू किया है।
Bihar | RJD leader Tej Pratap Yadav launches a range of fragrance incense sticks ‘Largest Reach’.
“I have been doing pooja for a long time and have attachment with incense sticks. I was inspired by Delhi friend who makes incense sticks from flowers in his factory,” says Yadav. pic.twitter.com/q15uH8i9Ms
— ANI (@ANI) July 8, 2021
यह अगरबत्तियां फूलों से पटना में ही तैयार की जा रही हैं। खास बात ये है कि इसके लिए पटना और दानापुर के पास लालू खटाल यानी गौशाला में शोरूम बनाया गया है। यहां बड़ी संख्या में लालू प्रसाद गाय और भैंस रखा करते थे। इन्हीं गौशाला में अगरबत्तियां बनती हैं और शोरूम के माध्यम से बेची जाती हैं।
अगरबत्ती का निर्माण भी इसी खटाल में ही होता है। बताते हैं कि मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को एकत्र कर उनसे अगरबत्ती बनाई जाती है। इसकी लकड़ी बांस की नहीं बल्कि नारियल के पत्ते की होती हैं। साथ ही इन अगरबत्तियों में किसी रसायन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
खास है अगरबत्तियों के नाम
तेजप्रताप यादव पूरी तरह कृष्ण भक्ति में लीन रहते हैं। माथे पर त्रिपुंड, गले में माला पहने हुए वे सार्वजनिक जगहों पर नजर आते हैं। अक्सर वृंदावन की गलियों में घूमते उनकी फोटो सामने आती रही है। इन अगरबत्तियों के नामों पर भी तेज प्रताप यादव की कृष्ण भक्ति की झलक दिखाई देती है। जैसे-कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज, विष्णु प्रिया, निधि वन, वृंदा तुलसी, पारिजात आदि। यहां अगरबत्ती के अलावा धूप, परफ्यूम, रुद्राक्ष आदि कई चीजें भी बिकती हैं।
संबंधित खबरें
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप हमेशा अपने अंदाज और बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। उन्होंने राजनीति के साथ अब कारोबार में हाथ आजमाया है। तेज प्रताप ने अगरबत्ती का कारोबार शुरू किया है। उन्होंने अगरबत्ती का ब्रांड नेम LR रखा है। यहां LR का मतलब ‘लारजेस्ट रिच’ बताया गया है। हालांकि तेजप्रताप के करीबी इसे लालू-राबड़ी बताते हैं। यानी तेज प्रताप अब अगरबत्ती की खुशबू के साथ अपने पिता और माता के नाम को एक बार फिर लोगों के बीच पहुंचा रहे हैं।
तेज प्रताप का कहना है कि ”मैं लंबे समय से पूजा कर रहा हूं और अगरबत्ती से लगाव है। कहा कि दिल्ली में मेरा एक दोस्त फूलों से अगरबत्ती बनाता है। उसी से प्रेरित होकर मैंने भी इसे बनाना शुरू किया है।
Bihar | RJD leader Tej Pratap Yadav launches a range of fragrance incense sticks ‘Largest Reach’.
“I have been doing pooja for a long time and have attachment with incense sticks. I was inspired by Delhi friend who makes incense sticks from flowers in his factory,” says Yadav. pic.twitter.com/q15uH8i9Ms
— ANI (@ANI) July 8, 2021
यह अगरबत्तियां फूलों से पटना में ही तैयार की जा रही हैं। खास बात ये है कि इसके लिए पटना और दानापुर के पास लालू खटाल यानी गौशाला में शोरूम बनाया गया है। यहां बड़ी संख्या में लालू प्रसाद गाय और भैंस रखा करते थे। इन्हीं गौशाला में अगरबत्तियां बनती हैं और शोरूम के माध्यम से बेची जाती हैं।
अगरबत्ती का निर्माण भी इसी खटाल में ही होता है। बताते हैं कि मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों को एकत्र कर उनसे अगरबत्ती बनाई जाती है। इसकी लकड़ी बांस की नहीं बल्कि नारियल के पत्ते की होती हैं। साथ ही इन अगरबत्तियों में किसी रसायन का इस्तेमाल नहीं किया जाता है।
खास है अगरबत्तियों के नाम
तेजप्रताप यादव पूरी तरह कृष्ण भक्ति में लीन रहते हैं। माथे पर त्रिपुंड, गले में माला पहने हुए वे सार्वजनिक जगहों पर नजर आते हैं। अक्सर वृंदावन की गलियों में घूमते उनकी फोटो सामने आती रही है। इन अगरबत्तियों के नामों पर भी तेज प्रताप यादव की कृष्ण भक्ति की झलक दिखाई देती है। जैसे-कृष्ण लीला अगरबत्ती, बरसाना, सेवा कुंज, विष्णु प्रिया, निधि वन, वृंदा तुलसी, पारिजात आदि। यहां अगरबत्ती के अलावा धूप, परफ्यूम, रुद्राक्ष आदि कई चीजें भी बिकती हैं।