गले में छाले की घरेलू या आयुर्वेदिक दवा बताएं ?

1961
गले में छाले
गले में छाले

गले में छाले की घरेलू या आयुर्वेदिक दवा बताएं ? ( Ayurvedic medicine for sore throat )

गले में छाले होने पर बहुत अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसके कारण गले में दर्द होने के साथ साथ हमें खाने पीने में भी समस्या का सामना करना पड़ता है. गले में छाले होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. काफी बार पेट की गर्मी के कारण भी हमारे गले में छाले हो जाते हैं. कई बार तो छालों की समस्या इतनी बढ़ जाती है कि स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब भी हो जाती है. गले में छाले होने पर की गई लापरवाही के हमें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. इस पोस्ट में जानते हैं कि इसके लिए क्या घरेलू उपाय किए जा सकते हैं.

गले में छाले

गले में छाले का उपचार –

गले में होने वाले छालों के उपचार की बात करें, तो इसके शहद को आयुर्वेद में बहुत ही लाभदायक माना जाता है. इसमें संक्रमण रोकने के गुण पाए जाते हैं. शहद में पानी डालकर उसके गरारे करने से गले में होने वाले छालों में आराम मिलता है. इसके लिए दही भी बहुत लाभदायक सिद्ध होती है. दही में बैक्टीरिया नहीं पनपते है. जिसके कारण गले के छालों में आराम मिलता है.

गले में छाले

मुलेठी से फायदा-

मुलेठी आज घर-घर में पहचाना जाने वाला नाम बन गया है. आयुर्वेद में यह बहुत गुणकारी मानी जाता है. ये एक तरह से एनाल्जेसिक की तरह कार्य करती है और स्किन के आसपास एक सुरक्षा परत बनाती है. इस तरह से मुलेठी इन्फेक्शन से लड़ती है और छाले ठीक करने में मदद करती है. मुलेठी में एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो दर्द और जलन से राहत दिलाते हैं. इस तरह से मुलेठी छालों को ठीक करने के साथ ही दर्द से भी आराम दिलाती है.

यह भी पढ़ें: पतंजलि की नीम घनवटी दवा के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

टमाटर में बहुत से पोषक तत्व होते हैं जैसे बीटा केरोटीन, लाइकोपीन, विटामिन और पोटैशियम इत्यादी. इस तरह जब हम टमाटर का प्रय़ोग करते हैं, तो इससे हमारा पेट स्वस्थ रहता है तो इससे एसिडिटी आदि की समस्या नहीं होती है और गले के छाले नहीं होते.

Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.

Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.