Violence in Bengal: जादवपुर में उजड़े म‍िले दलितों के घर, NHRC टीम पर हमला…बंगाल में दिखा चुनावी हिंसा का खौफनाक मंजर

376
Violence in Bengal: जादवपुर में उजड़े म‍िले दलितों के घर, NHRC टीम पर हमला…बंगाल में दिखा चुनावी हिंसा का खौफनाक मंजर


Violence in Bengal: जादवपुर में उजड़े म‍िले दलितों के घर, NHRC टीम पर हमला…बंगाल में दिखा चुनावी हिंसा का खौफनाक मंजर

हाइलाइट्स:

  • बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की जांच के लिए जादवपुर गई एनएचआरसी की टीम पर कुछ लोगों ने क‍िया हमला
  • एनएचआरसी के एक अधिकारी ने कहा- जांच के दौरान पता चला है कि जाधवपुर में 40 से ज्यादा घर तबाह हो गए
  • NHRC के सदस्य आतिफ रशीद के साथ बदसलूकी, पूरी घटना को लेकर क‍िए स‍िलस‍िलेवार ट्वीट

कोलकाता
पश्चिम बंगाल में चुनाव र‍िजल्‍ट आने के बाद हुई ह‍िंसा को लेकर च‍िंताजनक तस्‍वीरें सामने आ रही हैं। कोलकाता हाईकोर्ट के आदेश के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) की टीम बंगाल के दौरे पर आई है। मंगलवार को हिंसा की जांच के लिए जादवपुर गई एनएचआरसी की टीम पर कुछ लोगों ने हमला कर द‍िया। एनएचआरसी के एक अधिकारी का कहना है क‍ि जांच के दौरान पता चला है कि यहां 40 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। हम पर गुंडों का हमला हो रहा है। उधर, NHRC के सदस्य आतिफ रशीद के साथ भी बदसलूकी की गई। आतिफ रशीद ने पूरी घटना को लेकर स‍िलस‍िलेवार ट्वीट भी क‍िए हैं। इसमें कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं के टूटे घरों को द‍िखाया गया है।

दरअसल राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की ओर से गठित एक समिति ने फैसला किया था कि वह पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव बाद हिंसा के दौरान हुए कथित मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर हितधारकों से मंगलवार को भी बातचीत करेगी। इसी क्रम में मंगलवार को चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए जादवपुर गई राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) की टीम पर हमला किया गया।

जाधवपुर में CISF के जवानों के साथ भी मारपीट करते द‍िखे दंगाई
एनएचआरसी के सदस्‍य आतिफ रशीद ने ट्वीट करके बताया, ‘इस वीडियो को देखिये कैसे वेस्ट बंगाल के जाधवपुर में दंगाई CISF के जवानों के साथ भी मारपीट कर रहे हैं। मुझ तक पहुंचने के लिए CISF के जवानों की मौजूदगी में इनकी इतनी हिम्मत है तो आम आदमी जिसका क़ुसूर सिर्फ इतना था की उसने अपनी मर्ज़ी से वोट किया तो उसका क्या हाल कर रखा होगा!’

दल‍ित समाज के जले म‍िले घर
आतिफ रशीद ने कहा, ‘वेस्ट बंगाल के जाधवपुर में दलित समाज के जले हुए टूटे हुए घरों की तस्वीरें इन घरों के लोग यहां से दो महीने से पलायन कर चुके हैं। गुनाह सिर्फ इतना था क‍ि अपनी मर्ज़ी से वोट देना। हम सच जानने गए तो हम पर भी हमला किया गया। यह लोग हमें मारने को चढ़ रहे हैं तो वह ग़रीब, दलित का क्या हाल किया होगा!

बंगाल: चुनावी नतीजों के साथ ही बीजेपी के आरामबाग कार्यालय को लगाई गई आग, TMC पर आरोप

दरअसल आयोग के अध्यक्ष ने कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर यह समिति गठित की थी। कोर्ट ने चुनाव बाद हिंसा के दौरान हुए मानवाधिकार उल्लंघनों के आरोपों की जांच के लिए इसका गठन किया था। अधिकारी ने बताया कि समिति इस मुद्दे पर मंगलवार को पश्चिम बंगाल राज्य मानवाधिकार आयोग कार्यालय, साल्ट लेक में शिकायतें प्राप्त करेगी। समिति के सदस्यों ने साल्ट लेक में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के स्टाफ ऑफिसर मेस में सोमवार तक पीड़ितों से मुलाकात की और उनकी शिकायतें ली।

बंगाल में जो स्थिति है, कोई बीजेपी में नहीं रहेगा: मुकुल रॉय

एनएचआसी अधिकारी के मुताबिक समिति और आयोग के कई दल राज्य के विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहे हैं तथा आरोपों की जांच कर रहे हैं। उच्च न्यायालय के पांच न्यायाधीशों की पीठ ने 18 जून को निर्देश दिया था कि समिति आगे उठाये जाने वाले कदमों के बारे में भी सुझाव देगी, ताकि कथित पीड़ित अपने घरों में शांतिपूर्वक रह सकें तथा अपना रोजगार या कारोबार कर सकें।



Source link