सपने में शादी होते हुए देखना शुभ होता है या अशुभ ? ( Is it auspicious or inauspicious to see getting married in a dream )
सपने सबको आते हैं. जिनमें से कुछ सपने ऐसे होते हैं, जो सुबह उठने के बाद याद नहीं रहते तथा कुछ सपने इनते डरावने या यादगार होते हैं, जिनको हम कभी नहीं भूल पाते हैं. कुछ लोग सपनों में दिखने वाली बातों पर विश्वास करते हैं तथा कुछ लोगों का मानना होता है कि सपने में हमें कुछ भी दिखाई दे सकता है. लेकिन जो भी हो शास्त्रों के अनुसार हर सपने का अपना विशेष महत्व होता है वह हमारे जीवन से संबंधित हमें संदेश देते हैं. कुछ लोग उनका समझ लेते हैं तथा कुछ उनको इग्नोर करते हैं. शास्त्रों के अनुसार सपने में देखी गई हर चीज का विशेष महत्व होता है.
सपने में शादी होते देखना शुभ या अशुभ –
शादी एक बहुत पवित्र बंधन होता है. लगभग सभी व्यक्तियों के मन में अपने जीवन में करियर के साथ साथ अपनी विवाहित जिंदगी को लेकर भी प्लानिंग चल रही होती है. लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि आपके मन में शादी को लेकर कोई विचार नहीं होता है, फिर भी आपको काफी बार सपने में खुद की शादी होते हुए दिखाई दे जाती है, तो इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है, इसका अर्थ होता है कि आप अपने जीवन के बारे में कुछ नया सोच रहे हैं. वो आपके करियर या रिलेशनशिप किसी के बारे में भी हो सकता है.
अगर आप सपने में किसी दूसरे की शादी में शामिल होते हैं, तो इसका अर्थ होता है कि आप अपनी जिंदगी में कुछ नया करना चाहते हैं. आपने इसके लिए अपना लक्ष्य भी बना लिया है. लेकिन लक्ष्य को पाने के लिए आपमें पूरा विश्वास नहीं है.
यह भी पढ़ें : सपने में लॉटरी खेलना या देखने का क्या मतलब होता है ?
अगर सपने में आपकी शादी किसी ऐसे इंसान से होती है, जिसको आप पसंद नहीं करते हैं. फिर भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. इसका अर्थ होता है कि आप जीवन में कुछ नया करने के लिए किसी अंजान व्यक्ति से हाथ मिला सकते हैं.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. News4social इनकी पुष्टि नहीं करता है.
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.