सूचना एवं प्रसारण मंत्री गुनगुना रही है ये गीत -झुमका गिरा रे विज्ञान भवन दरबार में

231

गुरुवार (3 मई 2018) को दिल्ली के विज्ञान भवन में 65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में सभी विजेताओं को माननीय राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी के हाथों सम्मानित किया गया l आपको बता दें कि इस समारोह के दौरान कुछ ऐसा हुआ ,जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान आकर्षित किया l जी हाँ इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का झुमका कही खो गया,और इसके ना मिलने पर वह काफी दुखी नज़र आई l

झुमका गिरा रे विज्ञान भवन दरबार में
सबसे पहले इस पर नज़र पड़ी एक पत्रकार की ,पत्रकार ने स्मृति ईरानी को टैग करते हुए ट्वीट किया कि मुझे गलत मत समझिएगा कि मैं इतनी छोटी-छोटी चीजों पर ध्‍यान दे रही हूं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि आप का एक ईयररिंग (कान की बाली) खो गयी है l किसी अन्‍य साथी महिला की तरह मैं भी आपसे यही कहना चाहूंगी, उम्‍मीद है फंक्‍शन खत्‍म होने के बाद आपको वो मिल गया होl इस पत्रकार ने स्‍मृति ईरानी की एक फोटो भी शेयर की , जिसमें उनके एक कान में ईयरिंग नहीं दिख रहा हैl इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए सूचना प्रसारण मंत्री स्‍मृति ईरानी ने लिखा, ‘ये मुझे नहीं मिला..’ इसके साथ ही स्‍मृति ईरानी ने दुखी होने वाले इमोजी भी बनाए.l

ट्विंकल ने बताई खोया हुआ सामान पाने की विधि
ट्विटर पर हो रही स्मृति के झुमके की चर्चा ने व्‍यंग्‍यात्‍मक रूप तब ले लिया जब ,बॉलीवुड अभिनेत्री और लेखिका ट्विंकल खन्ना इस चर्चा का हिस्सा बनी l दरअसल केंद्रीय मंत्री को दुखी देख कर ट्विंकल ने उन्हे अपने झुमके को वापिस पाने की विधि बताई l उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ऐसा कहा जाता है कि आप जीवन मामा 3 बार बोलो, तो खोई हुई चीज वापस मिल जाती हैlकोशिश करके देखिये शायद आपको आपका खोया झुमका मिल जाए l कुछ समय बाद इस ट्वीट के जवाब में स्मृति ने लिखा कि ‘मुझे मिल गया.l आपको सिर्फ रत्‍न भगत को याद करने की जरूरत है.’ l

चलिए आखिर मंत्री जी को उनका खोया हुआ झुमका मिल ही गया l