आ गया Hyundai Creta का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, देखिए पहले से कितनी बदली ये SUV

286
आ गया Hyundai Creta का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, देखिए पहले से कितनी बदली ये SUV


आ गया Hyundai Creta का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल, देखिए पहले से कितनी बदली ये SUV

साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी मशहूर मिड-साइज एसयूवी Creta के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल से पर्दा उठा दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस एसयूवी को रूस के बाजार में पेश किया गया है। ये एसयूवी वहां के बाजार में फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को रिप्लेस करेगी, जिसे अब तक बेचा जा रहा था। कंपनी ने इस एसयूवी में कई बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाते हैं। 

इंडियन मार्केट में मौजूदा मॉडल के लिहाज से इस एसयूवी में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। जानकारी के अनुसार कंपनी इस सेकेंड जेनरेशन मॉडल का प्रोडक्शन आगामी 1 जुलाई से शुरू करेगी, और इसे साल के अंत तक बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च किया जा सकता है। इस रशियन मॉडल में कंपनी ने एक्सटीरियर के साथ-साथ इसके इंटीरियर में भी कंपनी ने कुछ खास बदलाव किए हैं। 

जैसा कि तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि इसमें नया फ्रंट ग्रिल और नया बूट लिड दिया गया है। इसके अलावा इसमें नए स्कीड प्लेट्स भी शामिल किए गए हैं जो कि इसके लुक को और भी ज्यादा स्पोर्टी बनाते हैं। एसयूवी का प्रोफाइल पहले जैसा ही है लेकिन इसमें नए डिजाइन का टेल लाइट जरूर देखने को मिलता है। कुल मिलाकर इंडियन वर्जन के मुकाबले ये नई एसयूवी ज्यादा आकर्षक लग रही है। 

कैसा है इंटीरियर: 

हालांकि नेक्स्ट जेनरेशन क्रेटा का केबिन काफी हद तक इंडियन मॉडल जैसा ही है। इसे डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन कलर स्कीम से सजाया गया है। फीचर्स लिस्ट में 7-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूलिंक कनेक्टिविटी (जिसे एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं), क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, हीटेड सीट्स और मल्टी-ड्राइव मोड और 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिलते हैं। 

hyundai creta new generation

जहां तक इंजन क्षमता की बात है तो इस एसयूवी में कंपनी ने 1.6-लीटर और 2.0-लीटर नेचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया है। इसका पहला इंजन 119 Bhp जबकि दूसरा 148 Bhp की पावर जेनरेट करने में सक्षम है। ये दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आते हैं। ये एसयूवी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम के विकल्प के साथ भी उपलब्ध है। हुंडई क्रेटा के इस नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को स्थानीय सेंट पीटर्सबर्ग में हुंडई मोटर के निर्माण संयंत्र में असेंबल किया जाएगा।



Source link