ICC WTC Final: रोमांचक मोड़ पर बारिश कर सकती है मजा किरकिरा, जानें चौथे दिन कैसा रहेगा मौसम
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला इस समय रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है, जहां मैच का नतीजा किसी भी टीम के फेवर में जा सकता है। देखा जाए तो भारत के मुकाबले कीवी टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, लेकिन दुनिया की नंबर दो टीम की गेंदबाजी को भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है। मैच के चौथे दिन का पहला सेशन दोनों ही टीमों के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। हालांकि मैच के चौथे दिन बारिश बेहतरीन खेल की उम्मीद कर रहे फैन्स के अरमानों पर पानी फेर सकती है।
WTC Final: आकाश चोपड़ा ने बताया, क्यों अच्छी स्थिति में होने के बाद भी चौथे दिन प्रैशर में होगी कीवी टीम
मौसम रिपोर्ट्स के अनुसार, साउथैम्पटन में सोमवार को पूरे दिन बारिश होने की संभावना है। चूंकि सूरज निकलने वाला नहीं है, इसलिए अगर बारिश बीच में रुक भी जाती है, तो भी खेल होने की संभावना न के बराबर है। फाइनल मैच के पहले दिन यह देखने में आया था कि साउथैम्पटन के मैदान को सूखने में ज्यादा समय लगता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बारिश और खराब मौसम की वजह से डब्ल्यूटीसी फाइनल के चौथे दिन का खेल बर्बाद होना लगभग तय है।
WTC Final: नीरस मैच को विराट कोहली ने बनाया ‘मजेदार’, भांगड़ा करते आए नजर, देखें VIDEO
सलामी जोड़ी के दम पर पर भारत के खिलाफ कीवी टीम मजबूत
मैच की वर्तमान स्थिति की बात करें तो इस समय न्यूजीलैंड भारत के मुकाबले ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है। टीम ने भारतीय टीम के पहली पारी में 217 रनों पर ऑलआउट होने के बाद तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट के नुकसान पर 101 रन बना लिए हैं। टीम भारत से अभी पहली पारी में 116 रन पीछे है और उसके आठ विकेट बचे हैं। कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन 12 और अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर बिना खाता खोले नाबाद हैं। टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 54 रनों की जोरदार पारी खेली, जबकि उनके जोड़ीदार टॉम लाथम ने भी 30 रन बनाए। भारत की तरफ से अब तक आर अश्विन और तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा एक-एक विकेट झटक चुके हैं।
यह भी पढ़ें: Health Sun कैप्सूल के क्या फायदे और नुकसान हैं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.