Ghaziabad News: लोनी व‍िधायक ने दी श‍िकायत, राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग

268
Ghaziabad News: लोनी व‍िधायक ने दी श‍िकायत, राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग


Ghaziabad News: लोनी व‍िधायक ने दी श‍िकायत, राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर पर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग

हाइलाइट्स:

  • लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर की तरफ से भी लोनी बॉर्डर थाने में दी गई श‍िकायत
  • व‍िधायक ने राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर पर रासुका लगाने की मांग की
  • लोनी में बुजुर्ग से मारपीट और दाढ़ी काटने के मामले को सोशल मीडिया पर धार्मिक रंग देने का मामला

तेजेश चौहान, गाजियाबाद
ज‍िले के लोनी इलाके में बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो वायरल होने के मामले में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने तहरीर दी है। व‍िधायक ने लोनी बॉर्डर थाने में कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत दी है। उनका कहना है कि इन तीनों ने भी इस भ्रामक पोस्ट को शेयर किया है। व‍िधायक ने तीनों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने बताया कि उनकी विधानसभा लोनी में साजिश के तहत एक बुजुर्ग की दाढ़ी काटने और मारपीट करने का वीडियो वायरल किया गया। यह घटना 5 जून 2021 की है। इस मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस पर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी, एआईएमआईएम के असदुद्दीन ओवैसी और बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपने अधिकारिक टि्वटर अकाउंट से ट्वीट कर घटना को भगवान श्रीराम से जोड़ते हुए उनके भक्तों को दोषी ठहराया। जबकि इस मामले में मुस्लिम युवक भी शामिल थे।

मामले को हिंदू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश

व‍िधायक ने कहा क‍ि इससे पता चलता है कि इस मामले को हिंदू-मुस्लिम रंग देने की कोशिश की गई। यह एक पूर्व सुनियोजित षड्यंत्र और किसी अंतरराष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है। बीजेपी विधायक ने कहा कि लोनी समेत प्रदेश और देश में सांप्रदायिक दंगे करवा कर राज्य और केंद्र सरकार को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बदनाम करने की कोशिश की गई।

कांग्रेस में शामिल होने आया था, ‘संदिग्ध’ मानकर पुलिस के हवाले किया


जांच के बाद हो सकती है कार्रवाई

एसपी देहात डॉ. ईराज राजा ने बताया कि लोनी इलाके में बुजुर्ग की पिटाई के वीडियो वायरल होने के मामले में बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी बॉर्डर थाना में तहरीर दी है। इसमें राहुल गांधी और असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की गई है। फिलहाल इस पूरे मामले में अभी गहनता से जांच की जा रही है। उन्‍होंने बताया क‍ि बुजुर्ग की दाढ़ी वाले वीडियो के वायरल होने के मामले में उन्मेद पहलवान नाम के स्थानीय नेता पर भी सोशल मीडिया पर जहर फैलाने के आरोप में मुकदमा दर्ज क‍िया गया है। उन्‍होंने बताया क‍ि मामले में दो गिरफ्तारी भी हुई है।



Source link