Coronavirus Vaccine India News : कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच एक्सपर्ट का सुझाव, स्किन की दूसरी परत में लगाएं तो एक डोज में 5 को लग जाएगी

222
Coronavirus Vaccine India News : कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच एक्सपर्ट का सुझाव, स्किन की दूसरी परत में लगाएं तो एक डोज में 5 को लग जाएगी


Coronavirus Vaccine India News : कोरोना वैक्सीन की किल्लत के बीच एक्सपर्ट का सुझाव, स्किन की दूसरी परत में लगाएं तो एक डोज में 5 को लग जाएगी

हाइलाइट्स:

  • टेक्निकल अडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन डॉक्टर एमके सुदर्शन ने कोरोना वैक्सीन पर कही बड़ी बात
  • डॉक्टर सुदर्शन के मुताबिक अगर मांसपेशी के बजाय त्वचा की परतों के बीच लगे वैक्सीन तो किल्लत दूर होगी
  • अभी इंट्रामस्क्यूलर तरीके से लग रही कोरोना वैक्सीन, इंट्राडर्मल तरीके से लगे तो एक डोज में 5 को लग जाएगी
  • इंट्राडर्मल तरीके से वैक्सीन लगाने पर उसका असर पहले जैसा ही रहता है या बदलता है, इस पर स्टडी की जरूरत

हैदराबाद
देश में कोरोना वैक्सीन की किल्लत की काट के लिए कुछ एक्सपर्ट्स ने उसे लगाने के तरीके को बदलने का सुझाव दिया है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर वैक्सीन को मांसपेशियों लगाने के बजाय त्वता की दूसरी परत (डर्मल) में लगाई जाए तो इसमें वैक्सीन की मात्रा भी कम लगेगी और उसके असर पर भी कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। अभी वैक्सीन की एक डोज लगाने में जितनी मात्रा की जरूरत है, उतने में 5 लोगों को वैक्सीन लग सकेगी।

कोरोना की वैक्सीन को इंट्रामस्कुलर तरीके से दिया जा रहा है यानी इंजेक्शन से वैक्सीन को गहराई में मौजूद मांसपेशियों में पहुंचाया जा रहा है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर यह इंट्राडर्मल (ID) तरीके से यानी त्वचा की दूसरी परत में लगाई जाए तो 0.5 ml के बजाय 0.1 ml मात्रा ही काफी होगी। इस तरह कंधे में इंट्रामस्कुलर तरीके से एक डोज में वैक्सीन की जितनी मात्रा दी जाती है, उतने में इंट्राडर्मल तरीके से 5 लोगों को लगाई जा सकती है।

Covishield Vaccine News : कोविशील्ड की खुराकों में गैप बढ़ाने पर क्या विशेषज्ञों में नहीं थी आम राय? सरकार ने बताया सच
टेक्निकल अडवाइजरी कमिटी के चेयरमैन डॉक्टर एमके सुदर्शन ने इसके लिए रैबीज वैक्सीन का हवाला दिया है। डॉक्टर सुदर्शन रैबीज की वैक्सीन पर काफी काम कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि रैबीज वैक्सीनेशन में इसे सफलतापूर्वक किया जा चुका है यानी इंट्रामस्क्यूलर की जगह इंट्राडर्मल तरीके से वैक्सीन लगाई गई जो काफी कारगर रही। डॉक्टर सुदर्शन ने बताया कि इंट्राडर्मल तरीके से वैक्सीन लगाने से भले ही कम मात्रा में टीका शरीर में पहुंचती है लेकिन स्किन में मौजूद एंटीजन बनाने वाली कोशिकाएं तगड़ा इम्यूनोलॉजिक रिस्पॉन्स पैदा करती हैं। उन्होंने बताया कि इंट्रामस्क्यूलर तरीके से जितनी देर में इम्यून रिस्पॉन्स पैदा होती है, इंट्राडर्मल तरीके से उससे काफी जल्दी और अच्छी इम्यून रिस्पॉन्स पैदा होती है।

संबित पात्रा ने पूछा- गांधी परिवार ने वैक्सीन लगवाई या नहीं?

डॉक्टर एमके सुदर्शन ने बताया कि सरकार ने इस सुझाव को गंभीरता से लिया है और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों से इस पर स्टडी करने को कहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 1980 के दशक में ही इंट्राडर्मल रैबीज वैक्सीनेशन को मंजूरी दी थी और भारत में इसे 2006 में अपनाया गया।

Covaxin calf serum row: सरकार बोली- कोवैक्सीन में नवजात बछड़े के सीरम के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट गलत, तथ्य तोड़मरोड़ कर पेश किए गए
डॉक्टर सुदर्शन के मुताबिक जल्द ही 10 स्वस्थ वॉलंटियर्स पर कोविशील्ड और कोवैक्सीन का इंट्राडर्मल तरीके से क्लिनिकल ट्रायल की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘किसी मेडिकल कॉलेज की एथिक्स कमिटी से जरूरी मंजूरी के बाद स्टडी में यह जांचा जा सकता है कि इंट्राडर्मल तरीके से वैक्सीन सुरक्षित और कारगर है या नहीं। 0.1 एमएल डोज 28 दिन के अंतराल पर दो बार दी जा सकती है। स्टडी के दौरान हर खुराक के 4 हफ्ते बाद एंटीबॉडी की जांच की जा सकती है। इन स्टडी को 3 महीने में किया जा सकता है।’

Covishield News : फिर 4 से 8 हफ्ते में मिल सकती है कोविशील्ड की दूसरी डोज, नियम बदलने की सोच रही है सरकार
टेक्निकल अडवाइजरी कमिटी के मेंबर और वायरोलॉजिस्ट डॉक्टर वी रवि का कहना है कि यह देखने के लिए ट्रायल अनिवार्य है कि अगर कोरोना वैक्सीन इंट्राडर्मल तरीके से लगाई जाती है तो उसका असर इंट्रामस्क्यूलर जैसा ही रहता है या नहीं। उन्होंने कहा कि रैबीज के मामले में तो इंट्रामस्क्यूलर के मुकाबले इंट्राडर्मल तरीके से डोज की मात्रा महज एक चौथाई रह गई। उन्होंने कहा कि एंटीजन वाली कोशिकाएं डेंड्रिटिक स्किन में ज्यादा होती हैं।

KIMS में कम्यूनिटी मेडिसिन डिपार्टमेंट के हेड डॉक्टर डीएच अश्वथ नारायण का कहना है कि वह इंट्राडर्मल तरीके से कोरोना वैक्सीन लगाने पर स्टडी करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, ‘हमें इसके लिए सरकार और वैक्सीन निर्माताओं से मंजूरी की जरूरत है। अगर कोरोना की वैक्सीन खुले मार्केट की चीज होती तो हम इसे आसानी से कर सकते थे।’ हालांकि, इंट्राडर्मल तरीके से वैक्सीन लगाने के लिए नर्सों को ट्रेनिंग की भी जरूरत पड़ेगी।

vaccine news

फाइल फोटो



Source link