Paras Interview : पासवान परिवार के खुलने लगे राज़, स्वाति नाम की लड़की के बाद ‘बाहरी’ की एंट्री… पारस का Exclusive इंटरव्यू
हाइलाइट्स:
- चिराग के चाचा पशुपति पारस से Exclusive बातचीत
- ‘चिराग के गलत फैसलों की वजह से पार्टी को नुकसान’
- अब और मजबूत होकर उभरेगी पार्टी- पशुपति पारस
- ‘बाहरी को दी गई थी पार्टी और परिवार को गाइड करने की जिम्मेदारी’
दिल्ली/पटना
पासवान परिवार में जैसे-जैसे झगड़ा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे राज़ भी खुल रहे हैं। मंगलवार को जारी किए गए लेटर में चिराग पासवान ने स्वाति पटेल नाम की एक लड़की का जिक्र किया था। जिसने उनके चचेरे भाई और सांसद प्रिंस राज पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। अब टाइम्स ऑफ इंडिया से एक्सलुसिव बातचीत में चिराग के चाचा पशुपति पारस ने कहा है कि रामविलास पासवान बीमारी के वक्त एक ‘बाहरी’ व्यक्ति को परिवार और पार्टी को गाइड करने की जिम्मेदारी सौंपी थी लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया। हालांकि उन्होंने उस ‘बाहरी’ व्यक्ति के बारे में कुछ खास नहीं बताया। टाइम्स ऑफ इंडिया के जय नारायण पाण्डेय ने पारस से एक्सक्लुसिव बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि अपने भतीजे चिराग पासवान को पार्टी से बेदखल क्यों किया:-
सवाल- किस वजह से पार्टी में रातोंरात तख्तापलट हुआ और आपको चिराग से इसकी बागडोर लेने की जरूरत क्यों पड़ी?
जवाब- रातों-रात कुछ नहीं होता। दरअसल पिछले आठ महीने से विधानसभा चुनाव के दौरान चिराग के फैसलों के खिलाफ पार्टी में चिंगारी सुलग रही थी। लोजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मुझ पर बागडोर संभालने का दबाव बनाया। उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं होगा तो पार्टी नहीं बचेगी। चिराग के गलत फैसलों की वजह से लोजपा बिहार में चौथे से नीचे आठवें स्थान पर आ गई। हमारे इकलौते विधायक और एमएलसी भी सत्ताधारी दलों में चले गए। रामविलास जी का भाई होने के कारण मैं यह सब पचा नहीं पा रहा था।
सवाल- चिराग के साथ क्या गलत था?
जवाब- जब मेरे बड़े भाई रामविलास जी ने लोजपा को चिराग को सौंपा था, तो उन्होंने एक बाहरी व्यक्ति को पार्टी के साथ-साथ परिवार को भी नियंत्रित करने की अनुमति दी। रामविलास बीमार थे और उन्होंने भी दखल नहीं दिया। हम 2014 से एनडीए में थे और बिहार में लगातार दो लोकसभा चुनाव जीते। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता एनडीए के पार्टनर के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन चिराग ने एक एनडीए सहयोगी (बीजेपी) का समर्थन करने और दूसरे (जेडीयू) का विरोध करने का फैसला किया। राजनीति में ऐसा कभी नहीं होता।
सवाल – आगे क्या? आप पार्टी का नेतृत्व कैसे करेंगे?
जवाब- चूंकि 95 प्रतिशत पार्टी कार्यकर्ता और नेता मेरे साथ हैं, इसलिए पार्टी अध्यक्ष के रूप में चुनाव को मंजूरी देने के लिए राष्ट्रीय परिषद की बैठक अगले पांच दिनों के भीतर पटना में होगी। लोजपा एक मजबूत पार्टी के रूप में उभरेगी क्योंकि दलित सेना प्रमुख के रूप में मैं ही इसके संगठनात्मक मामलों को देखता था। मैं 7 बार विधायक रहा, एक बार एमएलसी रहा और चार बार मंत्री रहा हूं।
सवाल- क्या इस पूरी कहानी में जेडीयू की कोई भूमिका है क्योंकि पार्टी चिराग से बदला लेना चाहती थी, नीतीश और उनके उम्मीदवारों का विरोध करने के फैसले ने विधानसभा चुनाव में जेडीयू को नुकसान पहुंचाया था, क्या जेडीयू में विलय की कोई बात चल रही है?
जवाब- नहीं, ऐसी कोई बात नहीं है। यह सब मीडिया की मनगढ़ंत कहानियां हैं। हमारे मामले में किसी अन्य पार्टी की कोई भूमिका नहीं है। लोजपा एक कैडर आधारित पार्टी है और इसकी दलित सेना के बिहार के कोने-कोने में कार्यकर्ता हैं।
सवाल- क्या दिल्ली में जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह सोमवार को वैशाली सांसद के आवास पर लोजपा के पांच सांसदों की बैठक में शामिल हुए थे ताकि अगली योजना बनाई जा सके?
जवाब- उन्हें केवल दोपहर के खाने पर आमंत्रित किया गया था।
सवाल- एलजेपी के ताजा घटनाक्रम के बाद जब चिराग आपके घर आए तो आप उनसे नहीं मिले। क्यों?
जवाब- मैं घर पर नहीं था। वह मेरे भतीजे हैं और पार्टी का हिस्सा बने रहने के लिए उनका स्वागत है। मैंने जो भी फैसला लिया वो पार्टी को बचाने के लिए मजबूरी में था। केवल नेतृत्व बदला है, और कुछ नहीं।
सवाल- आप सीएम नीतीश कुमार को पसंद करते हैं और विधानसभा चुनाव के वक्त आमने उनके समर्थन में बयान भी दिया था। जिसके बाद चिराग काफी नाराज हुए थे। सीएम नीतीश कुमार के साथ आपके संबंध कैसे हैं?
जवाब- हां, मैं नीतीश कुमार का समर्थन करता हूं, जिन्होंने बिहार के विकास के लिए बहुत कुछ किया है। वास्तव में आप जिस बयान का जिक्र कर रहे हैं, वह पार्टी के मामलों में दरकिनार किए जाने का एक कारण था।
सवाल- क्या आपको केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री बनाने का कोई वादा किया गया है?
जवाब- यह पीएम का विशेषाधिकार है और केवल वे ही इसके बारे में जानते हैं। लेकिन लोजपा 2014 से एनडीए के साथ है और आखिरी सांस तक उसके साथ रहेगी।
यह भी पढ़ें: पतंजलि Nutrela weight gain के फायदे और नुकसान क्या हैं ?
Today latest news in hindi के लिए लिए हमे फेसबुक , ट्विटर और इंस्टाग्राम में फॉलो करे | Get all Breaking News in Hindi related to live update of politics News in hindi , sports hindi news , Bollywood Hindi News , technology and education etc.